141. दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 133 के अन्तर्गत न्यसेन्स (अपक्षण) को हटाने के लिये कौन सक्षम है?
(a) जिला मजिस्ट्रेट
(b) न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी
(c) मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
142. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये ::
सूची-I (विषय वस्तु) | सूची-II (दण्ड प्रक्रिया संहिता की धाराएँ) |
A. दोषसिद्धि से अपील | 1. धारा 375 |
B. छोटे मामलों में अपील न होना | 2. धारा 378 |
C. दोषमुक्ति के मामलों में अपील | 3. धारा 376 |
D. दोषी के अपराध स्वीकार करने पर कुछ मामलों में अपील न होना | 4. धारा 374 |
कूट :
. A B C D
(a) 1 3 2 4
(b) 3 2 1 4
(c) 4 3 2 1
(d) 3 1 4 2
Show Answer/Hide
143. दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 13 के अनुसार विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जा सकती है
(a) एक वर्ष से अनधिक अवधि के लिये
(b) दो वर्ष से अनधिक अवधि के लिये
(c) तीन वर्ष से अनधिक अवधि के लिये
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
144. भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 की धारा 61 के अनुसार दस्तावेजों की अन्तर्वस्तु साबित की जा सकती है
(a) प्राथमिक साक्ष्य द्वारा
(b) द्वितीयक साक्ष्य द्वारा
(c) (a) और (b) दोनों द्वारा
(d) न तो (a) न ही (b) द्वारा
Show Answer/Hide
145. भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 की निम्नलिखित में से कौन-सी धारा आपराधिक मामलों से संबंधित नहीं है ?
(a) धारा 27
(b) धारा 133
(c) धारा 53
(d) धारा 23
Show Answer/Hide
146. चरित्र के साक्ष्य में सम्मिलित है
(a) केवल स्वभाव का साक्ष्य
(b) केवल ख्याति का साक्ष्य
(c) सामान्य ख्याति व सामान्य स्वभाव
(d) वे विशिष्ट कृत्य जिनके द्वारा ख्याति या स्वभाव दर्शित होता है
Show Answer/Hide
147. ‘ख’ द्वारा किये गये मृत्युकालिक कथन को ‘क’ साबित करना चाहता है । ‘क’ को ‘ख’ की मृत्यु साबित करनी होगी । भारतीय साक्ष्य अधिनियम की किस धारा में ऐसा प्रावधान है ?
(a) धारा 32 (1)
(b) धारा 103
(c) धारा 104
(d) धारा 105
Show Answer/Hide
148. निम्नलिखित में से कौन-सा वाद ‘विबन्ध’ से सम्बन्धित नहीं है ?
(a) श्रीकृष्ण बनाम कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
(b) शरत चन्द्र डे बनाम गोपाल चन्द्र लाहा
(c) एक्सप्रेस न्यूजपेपर प्रा.लि. बनाम यूनियन आफ इण्डिया
(d) आर.एम. मलकानी बनाम स्टेट आफ महाराष्ट्र
Show Answer/Hide
149. निम्नांकित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
. (विषय वस्तु) (भा.सा.अ. की धारा)
(a) विवाहित स्थिति के दौरान की गयी संसूचनायें – धारा 122
(b) राज्यों के कार्यकलापों के बारे में साक्ष्य – धारा 123
(c) विधि सलाहकारों से गोपनीय संसूचनायें – धारा 128
(d) सहअपराधी का साक्ष्य – धारा 133
Show Answer/Hide
150. निम्नलिखित में से कौन-सा प्राथमिक साक्ष्य नहीं है ?
(a) मुद्रण
(b) शिलालेख
(c) फोटोचित्रण
(d) प्रमाणित प्रतियाँ
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|
SIR ITNE SARE STARS KA KYA KAREN ???? EK OR ASMA BNA LE ?