UPPSC PCS, ACF and RFO Pre Exam Paper 1 – 11 October 2020 (Official Answer Key) in Hindi

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC – Uttar Pradesh Public Service Commission) द्वारा आयोजित UPPSC PCS (Provincial Civil Services), ACF (Assistant Conservator of Forest) and RFO (Range Forest Officer) की प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) 11 अक्टूबर 2020 को आयोजित की गई। इस परीक्षा का हल (Solved) सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र (General Studies – 1st Paper) यहाँ पर उपलब्ध है।

UPPSC – Uttar Pradesh Public Service Commission Conduct the UP PCS, ACF and RFO Preliminary Exam on 11 October 2020. This Question Paper 1 – General Studies Answer Key Available Here . 

परीक्षा (Exam) – UPPCS Preliminary Exam 2020
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन – प्रथम प्रश्नपत्र
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 150

परीक्षा दिवस (Date of Exam)11 October, 2020
बुकलेट श्रृंखला (Booklet Series) – C

UPPSC PCS, ACF and RFO Pre Exam Paper – I (General Studies) Set – A
Set – B
Set – C
Set – D
UPPSC PCS, ACF and RFO Pre Exam Paper – II (General Studies) Set – A
Set – B
Set – C
Set – D

UPPSC PCS, ACF and RFO Pre Exam 2020 (Official Answer Key)
Paper 1 – General Studies

सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र – I

Click Here This Paper in English Language

1. 29 जुलाई, 2020 को भारत के केन्द्रीय मंत्रीमण्डल स्वीकत नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सम्बन्ध में निम्नलिपिक कथनों पर विचार कीजिए :
1. यह डॉ. के. कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा तैयार की गई थी।
2. यह विगत 38 वर्ष से लागू पिछली शिक्षा नीति को बदल देगी।
नीचे दिये गये कूट से सही कथन/कथनों को चुनिए । कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

Click To Show Answer/Hide

Answer – (A)
यह विगत 34 वर्ष से लागू पिछली शिक्षा नीति को बदल देगी। पिछली शिक्षा नीति 1986 में तैयार की गई थी।

2. कश्मीर घाटी स्थित है
(a) काँगड़ा और धौलाधर पर्वत-श्रेणियों के मध्य
(b) पीर-पंजाल और हिमाद्री पर्वत-श्रेणियों के मध्य
(c) महाभारत और धौलाधर पर्वत-श्रेणियों के मध्य
(d) पीर-पंजाल और महाभारत पर्वत-श्रेणियों के मध्य

Read Also ...  UPPSC PCS, ACF and RFO Pre Exam Paper 2019 Paper 1 in English (Official Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. निम्नलिखित में से किस राज्य/संघ राज्यक्षेत्र द्वारा 7 अगस्त, 2020 को विद्युत चालित वाहन नीति की घोषणा की गई है ?
(a) मध्यप्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) दिल्ली
(d) तमिलनाडु

4. यमुना नदी की निम्नलिखित सहायक नदियों पर विचार कीजिए और उन्हें पश्चिम से पूर्व की ओर क्रम से व्यवस्थित कीजिए :
1. बेतवा
2. केन
3. सिन्ध
4. चम्बल
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
कूट:

(a) 4, 3, 1 और 2
(b) 1, 2, 3 और 4
(c) 3, 2, 1 और 4
(d) 2, 3, 1 और 4

5. निम्नलिखित में से किस भारतीय फाउण्डेशन ने अगस्त 2020 में फूड विजन 2050 पुरस्कार प्राप्त किया ?
(a) स्माइल फाउण्डेशन
(b) नान्दी फाउण्डेशन
(c) अडानी फाउण्डेशन
(d) रिलायंस फाउण्डेशन

6. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही समुलित नहीं है ।
(देश) (लौह-खनिज उत्पादक क्षेत्र)
(a) कज़ाखिस्तान – करागाण्डा
(b) यूक्रेन – क्रिवोई राग
(c) जर्मनी – नोरमेण्डी
(d) फ्रांस – पाइरेनीज

7. कोलकाता बंदरगाह से अगरतला के लिए पहली बार मालवाहक जहाज जुलाई 2020 में बंगलादेश के निम्नलिखित में से किस बन्दरगाह से होकर भेजा गया ?
(a) बेनापोल
(b) मालोटी
(c) पैरा
(d) चट्टोग्राम (चिटगाँग)

8. विश्व के निम्नलिखित प्रदेशों में से किसमें खट्टे रसीले फलों का उत्पादन बहुत विकसित है ?
(a) मानसूनी प्रदेश
(b) उष्णकटिबन्धीय उच्चभूमि प्रदेश
(c) भूमध्यसागरीय प्रदेश
(d) भूमध्यरेखीय प्रदेश

9. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जुलाई 2020 में निम्नलिखित में से किसे पृथ्वी प्रणाली विज्ञान में ‘लाइफ टाइम उत्कृष्टता’ पुरस्कार प्रदान किया गया है ?
(a) एस. सुरेश बाबू
(b) पी. एल. एन. राजू
(c) एस. पी. एस. कुशवाहा
(d) अशोक साहनी

Read Also ...  UPPSC RO/ARO Preliminary Exam Paper -1 20 Sep 2020 (Official Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. सूची –I को सूची –II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :
सूची – I                            सूची-II
(उष्णकटिबन्धीय चक्रवात) (देश)

A. बैगुओ            1. आस्ट्रेलिया
B. हरिकेन          2. चीन
C. टाइफून         3. फिलिपाइन्स
D. विली-विलीज 4. संयुक्त राज्य अमेरिका
कूट:
.   A B C D
(a) 3 4 1 2
(b) 3 4 2 1
(c) 2 3 4 1
(d) 2 1 3 4

11. सुपोषण (यूट्रोफीकेशन) के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
1. यह जल में घुलित आक्सीजन को कम करता है।
2. यह जल निकाय के पोषक तत्व संवर्धन की घटना है।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 तथा 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

12. डार्लिंग शृंखला आस्ट्रेलिया के निम्नलिखित तटों में से किस पर अवस्थित है ?
(a) उत्तरी-पूर्वी तट
(b) दक्षिणी तट
(c) पूर्वी तट
(d) दक्षिणी-पश्चिमी तट

13. निम्नलिखित घटनाओं को उनके प्रारम्भ के कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए:
I. प्रोजेक्ट टाइगर
II. प्रोजेक्ट हाथी
III. वन्यजीव संरक्षण अधिनियम
IV. जैव विविधता अधिनियम
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
कूट :
(a) I, II, III, IV
(b) II, I, IV, III
(c) III, I, II, IV
(d) III, IV, I, II

Click To Show Answer/Hide

Answer – (C)
I. प्रोजेक्ट टाइगर – 1973
II. प्रोजेक्ट हाथी – 1992
III. वन्यजीव संरक्षण अधिनियम – 1972
IV. जैव विविधता अधिनियम – 2002

14. निम्नलिखित में से कौन-सा महासागरीय धारा हिन्द महासागर से सम्बन्धित है ?
(a) फ्लोरिडा धारा
(b) कनारी धारा
(c) अगुलहास धारा
(d) क्यूराईल धारा

Read Also ...  उत्तर प्रदेश PCS - 2016 हल (Solved) प्रश्नपत्र - सामान्य अध्ययन 2nd

Click To Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. एक पारिस्थितिकी तंत्र के विभिन्न घटकों से होकर पोषक तत्वों का गुजरना कहलाता है
(a) जैव-भू-रसायन चक्र
(b) जैव-भूगर्भिक चक्र
(c) पारिस्थितिक अनुक्रम
(d) जैवीय चक्र

16. सूची -I को सूची –II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियो के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I            सूची-II
(नृजातीय समूह) (देश)

A. यहूदी       1. मिस्र
B. टेडा          2. ईरान
C. बेजा         3. लीबिया
D. लुर          4. इज़राइल
कूट:
.  A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 1 2 3
(c) 4 1 3 2
(d) 4 3 1 2

17. भारत में मिट्टी बचाओं आन्दोलन कहाँ से प्रारम्भ हुआ?
(a) थाने, महाराष्ट्र
(b) मैसूर, कर्नाटक
(c) दरभंगा, बिहार
(d) होशंगाबाद, मध्यप्रदेश

18. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है ?
.   (देश) (राजधानी)
(a) मोरक्को – रबात
(b) ट्यूनीशिया – ट्युनिश
(c) अल्जीरिआ – अल्जीयर्स
(d) केप वर्डे – बामाको

Click To Show Answer/Hide

Answer – (D)
केप वर्डे – प्राइया 

19. हरित गृह प्रभाव (ग्रीन हाउस इफेक्ट) के अभाव में भू-सतह का औसत तापमान होगा
(a) 0°C
(b) -18°C
(c) 5°C
(d) -20°C

20. दक्षिणी अफ्रीका का पोस्टमास्बुर्ग और उसका समीपवर्ती क्षेत्र निम्नलिखित में से किस खनिज का प्रमुख उत्पादक है ?
(a) यूरेनियम
(b) बाक्साइट
(c) मैंगनीज
(d) अभ्रक

2 Comments

  1. sir
    good after noon , i have seen your all solved papers, all study material are good, how can i received pdf notes .

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!