UKSSSC Forest Guard Exam Paper 2020 Second Shift (Answer Key) | TheExamPillar
Uttarakhand Forest Guard Exam Paper 2020 Second Shift Answer Key

Uttarakhand Forest Guard Exam Paper 2020 Second Shift (Official Answer Key)

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC – Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा समूह उत्तराखंड वन आरक्षी की भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 16 फरवरी, 2020 को किया गया । यह परीक्षा (102) वन आरक्षी/ वन रक्षक (Forest Guard) के पदों हेतु लिखित परीक्षा द्वितीय पाली (02:00 PM – 04:00 PM) में संपन्न हुई। इन परीक्षाओं का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है –

UKSSSC organized the Uttarakhand Forest Guard Exam Paper on 16th Feb 2020. This Exam Paper Forest Guard Exam Paper 2020 Question Paper with Answer Key. 

Post Name – वन आरक्षी/ वन रक्षक (Forest Guard)
Post Code – 102
Exam Date – 16 Feb, 2020 (Evening Shift)
Number of Questions – 100

Click Here to Download Official Answer Key 

Read Also ….

UKSSSC Forest Guard Exam Paper 2020
Second Shift (Official Answer Key)

1. ‘आपका बंटी’ किस विधा की रचना है ?
(A) कहानी
(B) उपन्यास
(C) जीवनी
(D) आत्मकथा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. निम्नांकित में से शुद्ध वाक्य है :
(A) मैं अनेकों विद्वानों से मिला हूँ।
(B) मैं अनेक विद्वानों से मिला हूँ।
(C) मैं बहुत सारे विद्वानों से मिला हूँ।
(D) मैं कई विद्वान जनों से मिला हूँ।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. काव्य रचना ‘कुकुरमुत्ता’ के रचनाकार हैं :
(A) मंगलेश डबराल
(B) जयशंकर ‘प्रसाद’
(C) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
(D) गिरिजाकुमार माथुर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. निम्नलिखित में से ‘कमल’ का पर्यायवाची नहीं है :
(A) सरोज
(B) अम्बुद
(C) नीरज
(D) जलज

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. ‘पश्चिमी जर्मनी पर एक उड़ती नजर’ (संस्मरण संग्रह) के रचनाकार है :
(A) मनोहर श्याम जोशी

(B) बनारसी दास चतुर्वेदी
(C) इलाचन्द्र जोशी
(D) विष्णु प्रभाकर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. ‘खड़ी बोली’ निम्नलिखित में से किस उपभाषा के अंतर्गत आती है ?
(A) राजस्थानी
(B) पूर्वी हिंदी
(C) बिहारी
(D) पश्चिमी हिंदी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. निम्नलिखित में से कौन-सा स्वर मूल स्वर नहीं है ?
(A) अ
(B) इ
(C) ऋ
(D) ऐ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. टिप्पण का मुख्य उद्देश्य है :
(A) मामलों को नियमानुसार निपटाना
(B) मामलों का ब्यौरा तैयार करना
(C) मामलों पर प्रकाश डालना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. देवनागरी लिपि अधिकांशत: है :
(A) वर्णात्मक
(B) अशिरोरेखात्मक
(C) शून्यात्मक
(D) रोमन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. ‘जो पत्र सरकारी विभागों, संबद्ध, अधीनस्थ और स्वायत्तशासी निकायों, विदेशी सरकारों, राज्य सरकार स्वैच्छिक संस्थाओं अथवा व्यक्तियों को लिखा जाता है उसे कहते हैं :
(A) अर्ध-सरकारी पत्र
(B) अनुस्मारक
(C) सरकारी पत्र
(D) परिपत्र

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. निम्नलिखित में से एकार्थी शब्द है :
(A) कर
(B) गंगा
(C) गुरु
(D) धन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. उत्पत्ति के आधार पर शब्दों के भेद हैं :
(A) एकार्थी, अनेकार्थी, पर्यायवाची, विलोम
(B) तत्सम, तद्भव, देशज, विदेशी
(C) रुढ़, यौगिक, विकारी, अविकारी
(D) संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. ‘इत्यादि’ का संधि-विच्छेद है :
(A) इत् + यादि
(B) इति + यादि
(C) इत् + आदि
(D) इति + आदि

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. निम्नलिखित में शुद्ध शब्द है :
(A) अन्ताक्षरी
(B) अन्त्याक्षरि
(C) अन्त्याक्षरी
(D) अनत्याक्षरी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. समाचार लेखन की सबसे प्रचलित प्रभावी और लोकप्रिय शैली है :
(A) वस्तुनिष्ठ शैली
(B) वर्णनात्मक शैली
(C) उलटा पिरामिड शैली
(D) सूचनात्मक शैली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. राजभाषा के प्रयोग का मुख्य क्षेत्र है :
(A) विधायिका
(B) कार्यपालिका
(C) न्यायपालिका
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. निम्नलिखित में से तत्सम शब्द है :
(A) खेत
(B) दाहिना
(C) आज्ञा
(D) किसान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. निम्न वाक्यों में से संयुक्त वाक्य है :
(A) सूर्योदय होने पर पक्षी बोलने लगे।
(B) जो व्यक्ति धनी है, वह हर चीज खरीद सकता है।
(C) आपने परिश्रम किया और उत्तीर्ण हो गये।
(D) कठोर होकर भी सहृदय बनो।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. किस कवि को ‘एक भारतीय आत्मा’ कहा जाता है :
(A) मैथिलीशरण गुप्त
(B) माखनलाल चतुर्वेदी
(C) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(D) मुक्तिबोध

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. ‘बरबाद हो जाने पर भी अहंकार बना रहना’ के लिए सटीक लोकोक्ति है:
(A) खिसियाई बिल्ली खंभा नोचे
(B) ओखली में सिर दिया तो मूसल से क्या डरना
(C) नेकी कर दरिया में डाल
(D) रस्सी जल गई पर ऐंठन नहीं गई

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!