UP Police SI 2017 Exam Official Answer Key

UP Police Sub Inspector Exam 12 Dec 2017 (2nd Shift) Official Answer Key

141. एक घोल में सिरका और पानी 5:3 के अनुपात में हैं। घोल का कितना हिस्सा निकालकर उसकी जगह पानी मिला दिया जाये जिससे कि घोल में सिरका और पानी की बराबर मात्रा हो जायें?
(a) ⅓
(b) ¼
(c) ½
(d) ⅕

Show Answer/Hide

Answer – (D)

142. यादृच्छिक रूप में एक 3 अंकों की संख्या का चयन करने पर, ऐसी एक संख्या के चयन की प्रायिकता कितनी है जो 5 और 9 के द्वारा विभाज्य हो?
(a) 7/90
(b) 2/15
(c) 3/45
(d) 1/45

Show Answer/Hide

Answer – (D)

143. एक नाव की प्रवाह की ओर रफ्तार क्या होगी जब नाव की रपत्तार स्थिर पानी में 10मी/से है और नदी की रपत्तार नाव की रफ्तार का 20 प्रतिशत है?
(a) 4 मी/से
(b) 8 मी/से.
(c) 10मी./से.
(d) 12मी/से.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

144. समीकरण 3x2 + 5x + 3 = 0 के मूलों की प्रकृति ज्ञात करें।
(a) काल्पनिक
(b) वास्तविक और काल्पनिक
(c) वास्तविक और समान
(d) वास्तविक और असमान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

145. दो ट्रेने एक ही दिशा में क्रमश: 25मील प्रति घंटे और 30मील प्रति घंटे पर समानांतर पटरियों पर चल रही हैं। यदि पहली ट्रेन दूसरी से एक घंटे पहले निकलती है, तो तेज चलने वाली ट्रेन को धीमी ट्रेन को पकड़ने के लिए कितना समय लगेगा?
(a) 6 घंटे
(b) 11 घंटे
(c) 3 घंटे
(d) 5 घंटे

Show Answer/Hide

Answer – (D)

146. अगर एक संख्या का 50 प्रतिशत दूसरी संख्या के बराबर है, तो उनका अनुपात क्या होगा?
(a) 4:1
(b) 2:1
(c) 3:2
(d) 4:3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

147. 250000 रुपये की राशि को, क्रमशः 4%, 5% और 6% पर पहले, दूसरे और तीसरे वर्ष के लिए सालाना संयोजित करते हुए 3 साल के लिए जमा किया गया।। तीन वर्षों के अंत में राशि कितनी हो जाएगी?
(a) 256, 590 रुपये
(b) 301, 400 रुपये
(c) 325, 680 रुपये
(d) 289, 380 रुपये

Show Answer/Hide

Answer – (D)

148. अगर तरुण और अरुण को हटा दिया जाये तोn लोगों के एक समूह की औसत उम्र 12 और बढ़ जाती है। दो। नए लोगों, रोहित और मोहित की कल आय, तरुण और अरुण के बराबर ही है। अगर रोहित और मोहित को n लोगों के समूह में शामिल कर लिया जाता है, तो औसत उम्र 4 कम हो जाती है। n ज्ञात करें?
(a) 6
(b) 2
(c) 5
(d) 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

149. एक ट्रेन 60 किमी/घंटे की रफ्तार पर चल रही है। एक सुरंग को पार करने के लिए वह 24 सेकण्ड लेती है। यह एक आदमी को उसी दिशा में 6 किमी/घंटा की| रफ्तार से चल रहा है उसे पार करने के लिए भी 15 सेकण्ड लेती है। ट्रेन की लंबाई और सुरंग की लंबाई ज्ञात करें।
(a) 180मी. और 150मी.
(b) 225मी. और 150मी
(c) 200मी. और 230मी.
(d) 225मी. और 175मी.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

150. एक सिलेंडर की त्रिज्या और ऊंचाई क्रमशः 50% और 75% से बढ़ाई गई हैं। मूल आयतन को एक प्राप्त आयतन के प्रतिशत के रूप में व्यक्त करें।
(a) 88.75%
(b) 48.75%
(c) 28.75%
(d) 25.39%

Show Answer/Hide

Answer – (D)

151. एक माल के लागत मूल्य में कितना प्रतिशत जोड़ा जाना चाहिए ताकि अंकित मूल्य पर 10% की छूट देने के बाद 20% का लाभ प्राप्त हो?
(a) 25%
(b) 70%
(c) 50%
(d) 33 ⅓%

Show Answer/Hide

Answer – (D)

152. सबसे बड़ी संख्या कौन सी हैं, जो 52, 65 और 143 को ठीक-ठीक विभाजित कर सकती है?
(a) 11
(b) 13
(c) 15
(d) 3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

153. तीन क्रमागत संख्याओं का औसत पहली संख्या के एक तिहाई से 15 ज्यादा है। सबसे बड़ी संख्या ज्ञात करें?
(a) 22
(b) 21
(c) 23
(d) 19

Show Answer/Hide

Answer – (C)

154. एक व्यापारी 500 किग्रा माल खरीदने के लिए एक थोक व्यापारी के पास जाता है। थोक व्यापारी के पास एक तराजू है जो एक किग्रा के बदले 1200 ग्रा. दिखाता है। बाद में, व्यापारी उसका लागत मूल्य 25 प्रतिशत बढ़ा कर एक ग्राहक को 5 किग्रा बेच देता है (बिना यह अहसास किये कि थोक व्यापारी ने उसे धोखा दिया है)। व्यापारी के शुद्ध लाभ या हानि का प्रतिशत (लगभग) क्या है?
(a) 0%
(b) 4.17% लाभ
(c) 20% लाभ
(d) 3% हानि

Show Answer/Hide

Answer – (B)

155. एक समकोण प्रिज्म जिसकी पार्श्व पृष्ठ का क्षेत्रफल 143 वर्ग सेन्टीमीटर है और तल की परिधि 13 सेमी है, तो उसकी ऊंचाई ज्ञात करें।
(a) 22 सेमी.
(b) 15 सेमी.
(c) 16 सेमी.
(d) 11सेमी.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

156. 312 रुपये की एक राशि 100 छात्रों के एक समूह में इस तरह विभाजित की गई कि प्रत्येक लड़के को 3.60 रुपये प्राप्त हुए और प्रत्येक लड़की को 2.40 रुपये प्राप्त हुए। लड़कियों की संख्या ज्ञात करें?
(a) 40
(b) 65
(c) 35
(d) 60

Show Answer/Hide

Answer – (A)

157. एक दूधवाला 20% का लाभ कमाता है। अगर वह दूध की मूल मात्रा में 10% पानी मिलाता है, तो उसके लाभ का प्रतिशत क्या होगा?
(a) 100%
(b) 128%
(c) 64%
(d) 32%

Show Answer/Hide

Answer – (D)

158. हिमांशु को एक कूट संदेश प्राप्त हुआ है। CHANGTANGSANG, जिसके कूट अर्थ को समझकर उसे एक शब्द बनाना है। वह A की सभी सही स्थितियां जानता है। इस बात की प्रायिकता कितनी है कि वह इस संदेश के कूट की सही व्याख्या करके इसे समझ सके?
(a) 3!3!/10!
(b) 1/31
(c) 36/101
(d) 0.50

Show Answer/Hide

Answer – (A)

159. यदि 5 मार्च 2012 को बुधवार था, तो 5 नवम्बर 2014 को कौन सा दिन था?
(a) शनिवार
(b) गुरुवार
(c) बुधवार
(d) शुक्रवार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

160. 1/(1 x 2) + 1/(2 x 3) + 1/(3 x 4)+ ……..1/(49 x 50) का दो दशमलव तक मान क्या है?
(a) 0.98
(b) 0.97
(c) 0.99
(d) 0.96

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Read Also :

Read Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!