21. उसकी बात का उत्तर कोई न दे सका, सब — हो गए। सही विकल्प का चयन कर रिक्त स्थान भरें।
(a) निरादर
(b) निरुत्तर
(c) निरंतर
(d) शर्मिंदा
Click to show/hide
22. “जयद्रथ वध” किस लेखक/लेखिका की कृति है?
(a) महादेवी वर्मा
(b) सुमित्रानंदन पंत
(c) मैथिलीशरण गुप्त
(d) जयशंकर प्रसाद
Click to show/hide
23. “कई दर्शकगण” किस विशेषण का उदाहरण है?
(a) निश्चित परिमाणवाचक विशेषण
(b) निश्चित संख्यावाचक विशेषण
(c) अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण
(d) अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण
Click to show/hide
24. “ढोल के अन्दर पोल” कहावत का अर्थ निम्नलिखित विकल्पों में से कौन सा है?
(a) कहीं ठौर ठिकाना नहीं
(b) मूर्ख व्यक्ति शेखी बघारता है
(c) औकात से बढ़कर सपने देखना
(d) दिखावा कुछ और गुण कुछ नहीं
Click to show/hide
25. “तेज गर्मी में चलने के कारण वह _____ हो गया।”
सही विकल्प का चयन कर रिक्त स्थान भरें।
(a) अचेतन
(b) मृत
(c) निर्जीव
(d) निश्चेतन
Click to show/hide
26. विदित ने ______ मित्रों से कहा कि ______ उदित की गेंद चाहिए। सही विकल्प का चयन कर रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए।
(a) अपने, उसको
(b) उनके, आप
(c) आपके, उनको
(d) इन, उस
Click to show/hide
27. “सरसिज” शब्द का पर्यायवाची शब्द निम्नलिखित में से कौन सा है?
(a) नलिन
(b) नौकर
(c) आदेश
(d) दृग
Click to show/hide
28. “अर्थ के अनुसार _____ के कुल ______ भेद हैं।” सही विकल्प का चयन कर रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए।
(a) संबंध बोधक अव्यय, आठ
(b) क्रिया विशेषण, सात
(c) निपात, चार
(d) समुच्चय बोधक, आठ
Click to show/hide
29. “उपमेय, उपमान, साधारण धर्म और वाचक” किस अलंकार के भेद हैं?
(a) शब्द श्लेष अलंकार
(b) यमक अलंकार
(c) विप्सा अलंकार
(d) उपमा अलंकार
Click to show/hide
30. “संसार में सभी तरह के लोग रहते हैं, कोई उदार तों कोई ______, कोई धनवान तो कोई ______।” सही | विकल्प का चयन कर रिक्त स्थानों की पूर्ती कीजिए।
(a) संकीर्ण, निर्धन
(b) अनुदार, रंक
(c) अनुदार, योगी
(d) संकीर्ण, मितव्यय
Click to show/hide
31. “रघुपति राघव राजा राम।” में कौन सा अलंकार है?
(a) श्लेष
(b) अनुप्रास
(c) रूपक
(d) उपमा
Click to show/hide
32. चोरी करके तुमने ऐसा कार्य किया है कि तुम्हे ______ चाहिए। सही मुहावरे को छाँटकर वाक्य पूर्ण कीजिए।
(a) चादर तानकर सोना
(b) छठी का दूध याद आना
(c) चुल्लू भर पानी में डूब मरना
(d) चैन की बंसी बजाना
Click to show/hide
33. ‘लज्जा’ किस लेखक/लेखिका की कृति है?
(a) यशपाल
(b) तस्लीमा नसरीन
(c) कन्हैया लाल
(d) जैनेन्द्र कुमार
Click to show/hide
34. “बिल्ली” शब्द का पुल्लिंग क्या होगा?
(a) बिल्ला
(b) बिलाव
(c) बिलाओ
(d) बिल्लो
Click to show/hide
35. “उन्नति” शब्द का विलोम पहचानिए।
(a) प्रोन्नति
(b) असफल
(c) पतन
(d) अवनति
Click to show/hide
36. “शीशम” इस शब्द का लिंग क्या है?
(a) पुल्लिंग
(b) स्त्रीलिंग
(c) कारक
(d) सहायक क्रिया
Click to show/hide
37. आदमियों को (भेड़-बकरी) की तरह हाँकने का जमाना अब नहीं रहा। कोष्ठक में दिए गए शब्दों का वचन बचन बदलिए।
(a) भेड़ो- बकरियाँ
(b) भेड़ों-बकरियों
(c) भेड़-बकरियों
(d) भेड़-बकरियाँ
Click to show/hide
38. “खटाई में पड़ना” मुहावरे का आशय है।
(a) पछतावा होना
(b) निर्णय न होना
(c) बहुत कष्ट होना
(d) नुकसान होना
Click to show/hide
39. “कदाचित शाम तक वो वापस आ जाएँ”, इस वाक्य में प्रयुक्त काल को पहचानें।
(a) संदिग्ध भूतकाल
(b) संभाव्य भविष्यत
(c) संदिग्ध वर्तमान
(d) सामान्य भविष्यत्
Click to show/hide
40. “आटे-दाल का भाव मालूम होना” मुहावरे का उचित अर्थ पहचारिए।
(a) मुसीबत में पड़ना
(b) कंगाल होना
(c) घर में राशन लाना
(d) कष्ट का अनुभव होना
Click to show/hide