UP Police Sub Inspector Exam 12 Dec 2017 (2nd Shift) Official Answer Key | TheExamPillar
UP Police SI 2017 Exam Official Answer Key

UP Police Sub Inspector Exam 12 Dec 2017 (2nd Shift) Official Answer Key

सामान्य-ज्ञान/मूलविधि/संविधान

41. वर्ष 2015 में पारित ______ का उद्देश्य है सरकार को अधिकार प्रदान करना ताकि वह कोयला उत्खनन कार्य को चलाए रखने और कोयला संसाधन के अनुकूलतम उपयोग को बढ़ावा देने के लिए, प्रतिस्पर्धी बोली के आधार पर कोयले की खदानों का आवंटन कर सके।
(a) खान और खनिज (विनियमन एवं विकास) अधिनियम
(b) कोयला खान (विशेष प्रावधान) अधिनियम
(c) खनिज संरक्षण और विकास अधिनियम
(d) खान अधिनियम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

42. भारत में साइबर अपराध के लिए समर्पित सर्वप्रथम पुलिस स्टेशन, सन् 2001 में किस शहर में खोला गया?
(a) चेन्नई
(b) हैदराबाद
(c) नई दिल्ली
(d) बेंगलुरू

Show Answer/Hide

Answer – (D)

43. वर्ष 2016 में किस दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) देश ने अपने हिन्दू अल्पसंख्यकों को अपनी शादी रजिस्टर करने का अधिकार देने के लिए एक विधेयक पारित किया था?
(a) नेपाल
(b) मालदीव
(c) पाकिस्तान
(d) भूटान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

44. भारतीय दंड संहिता के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा वक्तव्य सही है?
(A) यह अधिनियम पूरे भारतवर्ष में लागू है।
(B) यदि किसी भारतीय नागरिक पर, उसके द्वारा भारत के बाहर किये गये अपराध के लिए मुकदमा चलता है, तो उसके साथ उसी तरह पेश आया जायेगा, जैसे कि वह कृत्य भारत में ही किया गया हो।
(a) केवल B
(b) A और B दोनों नहीं
(c) A और B दोनों
(d) केवल A

Show Answer/Hide

Answer – (A)

45. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय संविधान में उल्लेखित नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों के अंतर्गत नहीं आता?
(a) जिन विचारों ने हमारी स्वतंत्रता के लिए राष्ट्रीय संघर्ष को प्रेरित किया, उन्हें संजोना और उनका अनुसरण करना
(b) अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाना
(c) समस्त वैयक्तिक और सामूहिक गतिविधि में श्रेष्ठता प्राप्त करने के लिए सतत् प्रयत्नशील रहना
(d) संविधान के प्रति निष्ठावान रहना और इसके आदर्शों और प्रतिष्ठानों, राष्ट्रीय-ध्वज और राष्ट्रीय-गीत का सम्मान करना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

46. वर्ष 1939 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आई.एन.सी.) के त्रिपुरा सत्र में अध्यक्ष पद के लिए महात्मा गाँधी की पसंद का उम्मीदवार कौन था?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) सुभाष चन्द्र बोस
(c) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(d) पट्टाभि सीतारमैया

Show Answer/Hide

Answer – (D)

47. ______, राज्यसभा के पदेन सभापति हैं।
(a) भारत के उपराष्ट्रपति
(b) राज्यसभा अध्यक्ष
(c) भारत के प्रधानमंत्री
(d) भारत के राष्ट्रपति

Show Answer/Hide

Answer – (A)

48. सौर-कुकर में सूर्य के अवरक्त प्रकाश को एक बिन्दु पर केन्द्रित करने के लिए किस प्रकार के दर्पण का उपयोग किया जाता है?
(a) समतल दर्पण
(b) अवतल दर्पण
(c) उत्तल दर्पण
(d) परवलयाकार उत्तल दर्पण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

49. विधायकों की संख्या की दृष्टि से, भारत की सबसें छोटी विधानसभा कौनसी है?
(a) गोवा
(b) दिल्ली
(c) पुदुचेरी
(d) सिक्किम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

50. 30 नवंबर 2017 को, भारतीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
(a) घयोरुल हसन
(b) अजैब सिंह
(c) फरीदा अब्दुल्ला खान
(d) दादी ई. मिस्त्री

Show Answer/Hide

Answer – (A)

51. यदि किसी कार्यस्थल पर कर्मचारियों की संख्या ______ से ज्यादा है तो भारत में स्थित सभी कार्यस्थलों में, महिला यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध एवं निवारण) अधिनियम के अंतर्गत, दिये गये दिशा निर्देशों का क्रियान्वयन करना होगा।
(a) 50
(b) 10
(c) 20
(d) 8

Show Answer/Hide

Answer – (B)

52. जिस केंद्रशासित प्रदेश की अपनी विधान सभा नहीं होती है, उसके प्रशासन का दायित्व किसका होता है?
(a) उपराज्यपाल
(b) निकटतम राज्य की सरकार
(c) राष्ट्रपति
(d) राज्यपाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

53. स्पह्न (Spahn) कर एक प्रकार का ______ है।
(a) बैंक लेन-देन कर
(b) मुद्रा लेन-देन कर
(c) स्वचालित भुगतान लेन-देन कर
(d) प्रतिभूति लेन-देन कर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

54. भारत में निर्वाचक नामावली के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन-सा/से वक्तव्य सही है/हैं?
(A) निर्वाचक नामावली को सामान्यतः प्रतिवर्ष संशोधित किया जाता है, ताकि उन सभी लोगों के नाम जोड़े जा सकें जिनकी आयु उस साल 1 जनवरी को 18 वर्ष हो चुकी हो या फिर वे लोग जो उस चुनाव क्षेत्र में स्थानांतरित हुए हों, तथा उनके नाम हटाने के लिये जिनकी मृत्यु हो गई हो या वे लोग जो उस क्षेत्र से बाहर चले गए हों।
(B) निर्वाचक नामावली का अद्यतीकरण केवल चुनाव प्रचार के दौरान रोक दिया जाता है, जब प्रत्याशियों का नामांकन संपन्न घोषित कर दिया जाता है।
(a) केवल A
(b) A और B दोनों ही नहीं
(c) A और B दोनों
(d) केवल B

Show Answer/Hide

Answer – (C)

55. इनमें से कौन, राष्ट्रीय सुरक्षा समिति के सामरिक नीति दल के सदस्य हैं?
(A) विदेश सचिव
(B) गृह सचिव
(C) केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष
(a) A और B
(b) A, B और C
(c) B और C
(d) केवल B

Show Answer/Hide

Answer – (D)

56. शाहजहाँ के सत्तारूढ़ होने से पहले जहाँगीर के बाद वास्तविक शासक कौन था?
(a) शहजादा रहीम
(b) शहजादा शहरयार
(c) शेर अफगान
(d) शहजादा खुसरो

Show Answer/Hide

Answer – (B)

57. आयकर अधिनियम की किस धारा के तहत आय से कटौती की जा सकती है?
(a) धारा 80
(b) धारा 20
(c) धारा 40
(d) धारा 100

Show Answer/Hide

Answer – (A)

58. निम्नलिखित में से किन घोटालों के बारे में ऐसा माना जाता है, कि सूचनाधिकार अधिनियम के कारण इनका पर्दाफाश हुआ?
(A) आदर्श आवास योजना घोटाला
(B) 4 जी घोटाला
(C) कोयला ब्लॉक घोटाला
(a) A, B और C
(b) A और B
(c) A और C
(d) B और C

Show Answer/Hide

Answer – (C)

59. किसी महामारी की स्थिति में, सरकार मौलिक ______ को सीमित कर सकती है और आम नागरिक के हित के लिए कुछ प्रतिबंध लागू कर सकती है।
(a) संस्कृति और शैक्षिक अधिकार
(b) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(c) स्वतंत्रता के अधिकार
(d) समानता के अधिकार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

60. निम्नलिखित में से किस मामले में उच्चतम न्यायालय ने दो ब्रिटिश नागरिकों को छह वर्ष की सश्रम कारावास की सजा सुनाई, जबकि वे मुंबई उच्च न्यायालय से बरी हो चुके थे (बाल यौन शोषण के मामले में)?
(a) एंकोरेज मामला
(b) ए.डी.एम. जबलपुर बनाम एस. शुक्ला
(c) पी.ए. इनामदार बनाम महाराष्ट्र राज्य
(d) श्रेया सिंघल बनाम भारत संघ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!