UP Police Sub Inspector Exam 12 Dec 2017 (2nd Shift) Official Answer Key | TheExamPillar
UP Police SI 2017 Exam Official Answer Key

UP Police Sub Inspector Exam 12 Dec 2017 (2nd Shift) Official Answer Key

61. भारतीय पुलिस सेवा (आई.पी.एस.) कंधों की पट्टियों पर एक तमगे का इस्तेमाल करती है। इनमें से कौन-सा| तमगा, वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के लिए तमगे के रूप में प्रयुक्त नहीं होता है?
(a) तिरछी तलवार और छड़ी
(b) अशोक चक्र
(c) राष्ट्रीय प्रतीक
(d) सितारे

Show Answer/Hide

Answer – (B)

62. इनमें से कौन-सा विषय समवर्ती सूची के अंतर्गत है?
(a) प्रकाश स्तंभ
(b) कैदियों का एक राज्य से दूसरे राज्य में स्थानांतरण
(c) डाकघर बचत बैंक
(d) भारत में स्थित तीर्थस्थल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

63. भारतीय पर्यावरण कानून में ______ एक ऐतिहासिक मामला था। इस मामले में भारतीय उच्चतम न्यायालय ने कहा कि वायु, समुद्र और वन जैसे संसाधन समग्र मानव जाति के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं अतएव इन्हें किसी की निजी संपत्ति का विषय बनाना पूरी तरह अनुचित है।
(a) सचिव, वन, हिमाचल प्रदेश सरकार बनाम रामेश्वर सिंह
(b) अशोक कुमार ठाकुर बनाम भारत संघ
(c) एम.सी. मेहता बनाम कमलनाथ
(d) इंडियन एक्सप्रेस बनाम स्पैन मोटेल्स

Show Answer/Hide

Answer – (C)

64. खसरा के उपचार के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले टीके का नाम क्या है?
(a) एम. आर. आर.
(b) एम. एम. आर.
(c) एम. के. आर.
(d) एम. पी. एम.

Show Answer/Hide

Answer – (B)

65. उत्पादन के तीन स्तंभ क्या है?
(a) पूँजी, भूमि, बाजार
(b) बाजार, पूँजी, श्रम
(c) भूमि, श्रम, पूँजी
(d) भूमि, बाजार, श्रम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

66. संसदीय चुनाव-क्षेत्र का आकार और आकृति, एक स्वतंत्र ______ द्वारा तय की जाती है, जिसका उद्देश्य यह है कि ऐसे चुनाव क्षेत्र बनाए जाएं जिनकी जनसंख्या कमोवेश समान हो तथा वह भौगोलिक अवस्था और राज्य तथा प्रशासनिक क्षेत्रों की सीमाओं के अनुकूल हो।
(a) जनगणना आयुक्त
(b) चुनाव आयोग
(c) परिसीमन आयोग
(d) योजना आयोग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

67. निम्नलिखित में से कौन-सा एक इंटरनेट प्रोटोकाल है?
(a) हाइपर टेक्स प्री-प्रोसेसर (PHP)
(b) मॉडेम (Modem)
(c) ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल (TCP)
(d) HTML

Show Answer/Hide

Answer – (C)

68. वर्ष 2016 में, किसको माइक्रोसॉफ्ट भारत का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया था?
(a) अनंत माहेश्वरी
(b) सत्या नडेला
(c) सुन्दर पिचाई
(d) भास्कर प्रमाणिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

69. इलायची (कार्डमम) पहाडियाँ किस पर्वत श्रृंखला में स्थित हैं?
(a) पीरपंजाल पर्वत श्रेणी
(b) अरावली पर्वत श्रेणी
(c) पश्चिमी घाट
(d) पूर्वी घाट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

70. किस तारीख को हस्तलिखित संविधान पर संविधान सभा के 284 सदस्यों ने हस्ताक्षर किए थे?
(a) 26 नवंबर, 1950
(b) 30 जनवरी, 1950
(c) 24 जनवरी, 1950
(d) 26 जनवरी, 1950

Show Answer/Hide

Answer –  (*)
26 नवम्बर, 1949 को संविधान पर संविधान सभा के 284 सदस्यों ने हस्ताक्षर किये थे। ज्यादातर उपबंध उसी दिन लागू|| हो गये थे तथा शेष 26जनवरी 1950 को लागू हुए। अतः दिये गये| विकल्पों में कोई भी सही नहीं है।

71. उच्चतम न्यायालय का वह कौन-सा अधिवक्ता जनहित याचिकाएं दायर करने के लिए प्रसिद्ध है, जिनकी याचिकाओं में प्रमुख है अभियुक्त प्रतिनिधियों को सांसद पद से खारिज करना, दूसरी शादी के लिए धर्मान्तरण पर रोक लगाना, इत्यादि?
(a) पुष्पा कपिला हिंगोरानी
(b) लिली थॉमस
(c) जिया मोदी
(d) इंदिरा जय सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (A)

72. राष्ट्रगान और आजाद हिंद फौज का कदम-ताल गीत “कदम कदम बढ़ाए जा” के संगीतकार होने का श्रेय किन्हें दिया जाता है?
(a) झूलेलाल मनसुखवाला
(b) रामभुज चौधरी
(c) आबिद अली
(d) राम सिंह ठाकुरी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

73. फलोद्यान के अध्ययन को, जो बागवानी की एक शाखा है, किस नाम से जाना जाता है?
(a) फसलोत्तर प्रौद्योगिकी
(b) शाकीय विज्ञान
(c) फल कृषि विज्ञान
(d) फूलोद्यान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

74. औद्योगिक संगठन के मुताबिक कंपनियाँ प्रत्यय विदेशी निवेश में जुड़ी होती हैं, क्योंकि
(a) पूंजी की लागत में अंतर है।
(b) कुछ संपत्ति, स्थानीय नियंत्रण से ज्यादा विदेशी नियंत्रण में अधिक मोल की होती हैं।
(c) एक विदेशी कंपनी अपनी तकनीक की चोरी को रोकने के लिए कोशिश करती है।
(d) स्थानीय कंपनी का पूर्ण स्वामित्व देश को नुकसान पहुंचा सकता है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

75. इस यातायात संकेत का अर्थ क्या है?
UP Police SI 2017 Exam Official Answer Key
(a) आगे रुकावट है
(b) आगे सड़क विभाजित है
(c) आगे सुरंग है
(d) भारी वाहन निषिद्ध

Show Answer/Hide

Answer – (B)

76. लोगों के द्वारा प्रकृति में किए गए परिवर्तन को ______ भी कहा जाता है।
(a) जलोद्भव विज्ञान
(b) थिओपोजेनिक
(c) मानवोद्भव विज्ञान
(d) एरिओपोजेनिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

77. वर्ष 1968 से लेकर अब तक, लोकपाल विधेयक संसद में कुल ______ बार प्रस्तुत किया गया।
(a) ग्यारह
(b) सात
(c) आठ
(d) पाँच

Show Answer/Hide

Answer – (A)

78. पनामा नहर किन दो सागरों/महासागरों को जोड़ती है?
(a) बाल्टिक सागर और उत्तरी सागर
(b) अटलांटिक महासागर और प्रशान्त महासागर
(c) कैरेबियाई सागर और प्रशान्त महासागर
(d) लाल सागर और भूमध्य सागर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

79. आंध्र प्रदेश से प्रथक राज्य तेलंगाना बनाने की आवश्यकता पर समीक्षा करने के लिए केन्द्र द्वारा कौन-सी समिति बनाई गई थी, जिसने राज्य की अखंडता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी थी?
(a) पूंछी आयोग
(b) भगवती समिति
(c) श्रीकृष्ण समिति
(d) दांडेकर समिति

Show Answer/Hide

Answer – (C)

80. भारत में जम्मू कश्मीर के विलय के अधिमिलन पत्र के अनुसार, किन क्षेत्रों में भारत को अधिकार प्राप्त हुए?
(A) कराधान
(B) रक्षा
(C) शिक्षा
(a) केवल B
(b) B और C
(c) A और C
(d) A और B

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!