UPPBPB (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर (Uttar Pradesh Police Sub Inspector) भर्ती परीक्षा की उत्तरकुंजी (Answer Key) । यह परीक्षा 12 दिसम्बर 2017 (द्वितीय पाली) में आयोजित की गई थी।
आयोजक (Organization) :— उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ (UPPBPB)
पद (Post) :— पुलिस उप निरीक्षक (Police Sub Inspector)
परीक्षा की तिथि (Date of Examination) :— 12 December 2017
पाली (Shift) :— द्वितीय पाली (IInd Shift)
कुल प्रश्न (Number of Questions) :— 160
उत्तर प्रदेश पुलिस उप निरीक्षक परीक्षा 2017
(Uttar Pradesh Police Sub Inspector Exam Paper 2017)
(Official Answer Key)
सामान्य हिन्दी
1. “हिंदी” भारत की ______ है। सही विकल्प का चयन कर वाक्य पूर्ण करें।
(a) मूल भाषा
(b) राजभाषा
(c) अतर्राज्यीय भाषा
(d) राष्ट्रभाषा
Show Answer/Hide
2. दिए गए विकल्पों में से “ऋजु” का विरुद्धार्थी शब्द कौन सा है?
(a) सुर
(b) वक्र
(c) सरस
(d) मिथ्या
Show Answer/Hide
3. सम्मानित किया गया था?
(a) चित्रा मुद्दल
(b) असगर वजाहत
(c) इंद्रा डांगी
(d) मनोज कुमार पाण्डेय
Show Answer/Hide
4. नीचे दिए गए शब्द किस गुणवाचक विशेषण के प्रकार हैं?
अच्छा, दानी, न्यायी, कृपालु
(a) आकारबोधक
(b) गंधबोधक
(c) गुणबाधक
(d) दोषबाधक
Show Answer/Hide
5. निम्न विकल्पो में से एक सही विकल्प छाटिए
(a) तुम मफल नहीं हो सकत, बिना कठोर परिश्रम के
(b) बिना कड़ी परिश्रम किए तुम सफल नहीं हो सकते
(c) कठिन परिश्रम के बिना तुम सफल नहीं हो सकते
(d) बिना कठोर परिश्रम कीए तम मफल नहीं हो सकते
Show Answer/Hide
6. सन 2001 में कथाकार संजीव को उनकी किस रचना के लिए इंदु शर्मा अन्तर्राष्ट्रीय कथा सम्मान, लंदन दिया गया।
(a) सात ममदर पार
(b) डायन
(c) जगल जहाँ शरु होता है
(d) ऑपरेशन जोना की
Show Answer/Hide
7. “यह जीवन क्या हैं, निर्झर है।” इस वाक्य में प्रयुक्त अलंकार पहचानिए।
(a) उत्प्रेक्षा अलंकार
(b) अतिशयोक्ति अलंकार
(c) रूपक अलंकार
(d) व्यतिरेक अलंकार
Show Answer/Hide
8. दिए गए विकल्पों में से सही वाक्य चुनिए।
(a) स्वभाव के प्रतिकूल तुम्हें यह कार्य करना चाहिए
(b) स्वभाव के अनुकूल तुम्हें यह कार्य करना चाहिए
(c) स्वाभावारूप तुम्हें यह कार्य करना चाहिए
(d) स्वाभाव के अनुरूप तुम्हें यह कार्य करना चाहिए
Show Answer/Hide
9. “याचना” शब्द का बहुवचन रूप क्या होगा?
(a) याचनाओं
(b) याचना
(c) याचनयी
(d) याचनाएँ
Show Answer/Hide
10. दिए गए विकल्पों में से “विपिन” शब्द का समानार्थी शब्द कौन सा है?
(a) अनल
(b) वाजि
(c) अमी
(d) कानन
Show Answer/Hide
11. निम्न विकल्पों में से एक सही विकल्प छाँटिए:
(a) जीवन क्षणभंगुर है, व्यर्थ नष्ट न करें।
(b) जिवन क्षणभंगुर है, व्यर्थ नष्ट नहीं करें।
(c) जीवन छणभंगुर है, व्यर्थ नश्ट न करें।
(d) जीवन क्षणभंगुर हैं, व्यर्थ नष्ट न करें।
Show Answer/Hide
12. “अल्पहारी” शब्द के लिए उचित वाक्यांश छांटिए।
(a) जो कंदमूल खाता हो
(b) जा फल खाता हो
(c) जा पकवान खाता हो
(d) जो कम खाता हो
Show Answer/Hide
13. “लोग आजीवन टट्टू की तरह जुते रहते हैं।” ‘टट्टू’ शब्द का बहुवचन बताओ।
(a) टट्टएँ
(b) टट्टओं
(c) टट्ट
(d) टट्टयों
Show Answer/Hide
14. अलंकारों के मुख्य भेद कितने हैं?
(a) पाँच
(b) छ:
(c) दस
(d) दो
Show Answer/Hide
नीचे दिए गए गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा गद्यांश पर आधारित प्रश्नों का उत्तर बताइए:
मनुष्य के जीवन में स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता दोनों का वास्तविक अर्थ एक ही माना जाता है। अवलंब का अर्थ है आश्रय या सहारा आप बनना, किसी दूसरे का बोझ न बन कर या किसी पर निर्भर न होकर अर्थात् आश्रित न रहकर अपने-आप पर निर्भर या आश्रित रहना। इस तरह दोनों शब्द परावलंबन या पराश्रिता तयागकर सब प्रकार के दुख-कष्ट सहकर भी अपने पैरों पर खड़े रहने की शिक्षा और प्रेरणा देने वाले शब्द हैं। मानव जगत में दूसरों पर आश्रित होना एक प्रकार का पाप, व्यक्ति के अंतः बाह्य व्यक्तित्व को हीन या तुच्छ बना देने वाला हुआ करता है। पराश्रित अवस्था में व्यक्ति आश्रयदाता के अधीन बन कर रह जाता है। इशारों पर नाचने वाली कठपुतली बन कर रह जाता है। सर्वत्र बाध्यता और विवशता ही दिखाई देती है। तनिक-सी अभिलाषा के लिए भी दूसरों का मुँह ताकना पड़ता है। मन मार कर जीवन व्यतीत करना पड़ता है। इसलिए स्वाधीनता एवं स्वावलंबन को स्वर्ग का द्वार पुण्य-कार्यों का परिणाम और सर्वोच्च स्वीकार किया गया है।
15. इस गद्यांश को उचित शीर्षक दीजिए।
(a) स्वावलंबनः स्वर्ग का द्वार
(b) स्वावलंबी जीवन
(c) स्वावलंबन या परावलंबन
(d) संसार में परावलंबन
Show Answer/Hide
16. गद्यांश से “लकड़ी की गुड़िया” का मूल शब्द खोजें।
(a) पराश्रित
(b) अवलंब
(c) कठपुतली
(d) आश्रयदाता
Show Answer/Hide
17. “सर्वत्र बाध्यता और विवशता ही दिखाई देती है।” वाक्य का भेद बताएं।
(a) मिश्र वाक्य
(b) सरल वाक्य
(c) संयुक्त वाक्य
(d) आश्रित उपवाक्य
Show Answer/Hide
18. दिए गए विकल्पों में से शुद्ध वाक्य छाँटिए:
(a) अनेक देखने योग्य दर्शनीय स्थल भारत में हैं।
(b) भारत में अनेक दर्शनीय स्थल हैं
(c) भारत में दर्शनीय स्थल अनेक देखने योग्य हैं
(d) भारत में अनेक दर्शनीय स्थल देखने योग्य हैं
Show Answer/Hide
19. “ब्राह्मीं” से किस लिपि की उत्पत्ति हुई है?
(a) देवनागरी
(b) गुरमुखी
(c) कैथी
(d) खरोष्ठी
Show Answer/Hide
20. “रतिपति” शब्द का समानार्थी शब्द पहचानिए।
(a) निशाचर
(b) जगदीश
(c) पंचशर
(d) अलकापुरी
Show Answer/Hide