UPPBPB (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) द्वारा आयोजित (Exam) UP पुलिस कांस्टेबल (Police Constable) भर्ती परीक्षा की उत्तरकुंजी (Answer Key) । यह परीक्षा 27 व 28 जनवरी 2019 को आयोजित हो रही है।
आयोजक (Organization) :— उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ (UPPBPB)
पद (Post) :— पुलिस कांस्टेबल (Police Constable)
परीक्षा की तिथि (Date of Examination) :— 27 – Jan – 2019
पाली (Shift) :— 03 बजे से 05 बजे तक (03.00 PM – 05.00 PM)
कुल प्रश्न (Number of Questions) :— 150
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल एग्जाम पेपर 27 Jan 2019
(Evening Shift)
Q1. माघ मेला _____ के दिन शुरू होता है।
(A) मकर संक्रांति
(B) वसंत पंचमी
(C) महा शिवरात्रि
(D) अक्षय तृतीया
Click To Show Answer/Hide
Q1. कवि संत कबीर का जन्म और पालन पोषण किस शहर में हुआ था?
(A) कानपुर
(B) मथुरा
(C) वाराणसी
(D) अयोध्या
Click To Show Answer/Hide
Q3. लखनऊ घराने की नींव उस्ताद ______ द्वारा रखी गई थी।
(A) बड़े गुलाम अली ख़ान
(B) वाचू ख़ान
(C) बिस्मिल्ला खान
(D) अमजद अली खान
Click To Show Answer/Hide
Q4. उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारिक ध्वज में दो रंग होते है, लाल और _____ ।
(A) हरा
(B) नीला
(C) पीला
(D) नारंगी
Click To Show Answer/Hide
Q5. अमीर खुसरो द्वारा रचित कविता, ‘छाप तिलक सब छीनी’ किस भाषा में है?
(A) भोजपुरी
(B) खड़ीबोली
(C) ब्रजभाषा
(D) उर्दू
Click To Show Answer/Hide
Q6. वर्ष 2015 में स्वामी रामभद्राचार्य को ______ से सम्मानित किया गया था।
(A) भारत रत्न
(B) पद्मश्री
(C) पद्म भूषण
(D) पद्म विभूषण
Click To Show Answer/Hide
Q7. जी.एस.टी. में निम्नलिखित में से किस कर (राज्य कर) को शामिल किया गया था?
(A) चुंगी
(B) संपत्ति कर
(C) आयकर
(D) स्टाम्प शुल्क
Click To Show Answer/Hide
Q8. विश्व स्वास्थ्य दिवस किस दिन मनाया जाता है?
(A) 17 जनवरी
(B) 7 अप्रैल
(C) 1 अगस्त
(D) 21 सितंबर
Click To Show Answer/Hide
Q9. ‘निऑन लैम्प’ का आविष्कार ______ द्वारा किया गया था।
(A) जॉर्जेस क्लाउड
(B) सैमुअल कोल्ट
(C) मार्टिन कूपर
(D) विलियम कुलेन
Click To Show Answer/Hide
Q10. _____ एक ऐसी छवि है, जो प्रायः फोरम और सामाजिक नेटवर्क में ऑनलाइन व्यक्ति का प्रतिनिधित्व करती है।
(A) बायो
(B) सेल्फी
(C) अवतार
(D) मुखौटा
Click To Show Answer/Hide
Q11. अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह पर स्थित इंदिरा प्वाइंट निम्नलिखित देशों में से किसके निकटतम हैं?
(A) बांग्लादेश
(B) मलेशिया
(C) इंडोनेशिया
(D) नेपाल
Click To Show Answer/Hide
Q12. व्यूनस आयर्स किस देश की राजधानी है?
(A) बोलिविया
(B) वेनेजुएला
(C) अर्जेण्टीना
(D) ब्राज़ील
Click To Show Answer/Hide
Q13. _______ राष्ट्रीय उद्यान में सबसे अधिक एक सींग वाले गैंडे पाए जाते हैं।
(A) जिम कॉर्वेट
(B) रणथंभौर
(C) काजीरंगा
(D) बन्दीपुर
Click To Show Answer/Hide
Q14. इम्फाल किस भारतीय राज्य की राजधानी है?
(A) मणिपुर
(B) त्रिपुरा
(C) नागालैण्ड
(D) सिक्किम
Click To Show Answer/Hide
Q15. भारत में निम्नलिखित में से कौन सा शहर कर्क रेखा से सबसे दूर हैं?
(A) गाँधीनगर
(B) राँची
(C) अगरतला
(D) भुवनेश्वर
Click To Show Answer/Hide
Q16. ‘हॉर्नबिल महोत्सव’ निम्न में से किस राज्य में मनाया जाता है?
(A) नागालैंड
(B) पश्चिम बंगाल
(C) सिक्किम
(D) बिहार
Click To Show Answer/Hide
Q17. निर्माण के पश्चात आजाद हिन्द फौज अग्रेजी भारतीय सेना के विरुद्ध _____ क्षेत्र में कार्यवाही कर रही थी।
(A) बलूचिस्तान
(B) सियाचिन
(C) सिक्किम
(D) इम्फाल-कोहिमा
Click To Show Answer/Hide
Q28. महाराष्ट्र के पोला त्योहार में किस जानवर का पूजा की जाती है?
(A) सिंह
(B) वृषभ
(C) हाथी
(D) साँप
Click To Show Answer/Hide
Q19. भारत का संविधान भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति का अधिकार _____ को देता है
(A) प्रधानमन्त्री
(B) राष्ट्रपति
(C) मुख्य न्यायाधीश
(D) राज्य सभा
Click To Show Answer/Hide
Q20. ______ की राइसटेक कंपनी ने 1900 के दशक में बासमती चावल पर एकस्व अधिकार प्राप्त करने का प्रयास किया था।
(A) यूनाइटेड किंगडम
(B) कनाडा
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) ऑस्ट्रेलिया
Click To Show Answer/Hide