UP Police Constable Exam 27 Jan 2019 (2nd Shift) (AnswerKey) | TheExamPillar
UP Police Constable Exam 27 Jan 2019 AnswerKey

UP Police Constable Exam 27 Jan 2019 (2nd Shift) (Answer Key)

UPPBPB (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) द्वारा आयोजित (Exam) UP पुलिस कांस्टेबल (Police Constable) भर्ती परीक्षा की उत्तरकुंजी (Answer Key) । यह परीक्षा 27 व 28 जनवरी 2019 को आयोजित हो रही है।

आयोजक (Organization) :— उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ (UPPBPB)
पद (Post) :— पुलिस कांस्टेबल (Police Constable)
परीक्षा की तिथि (Date of Examination) :— 27 – Jan – 2019
पाली (Shift) :— 03 बजे से 05 बजे तक (03.00 PM – 05.00 PM) 
कुल प्रश्न (Number of Questions) :— 150

 

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल एग्जाम पेपर 27 Jan 2019
(Evening Shift)

Q1. माघ मेला _____ के दिन शुरू होता है।
(A) मकर संक्रांति
(B) वसंत पंचमी
(C) महा शिवरात्रि
(D) अक्षय तृतीया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q1. कवि संत कबीर का जन्म और पालन पोषण किस शहर में हुआ था?
(A) कानपुर
(B) मथुरा
(C) वाराणसी
(D) अयोध्या

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q3. लखनऊ घराने की नींव उस्ताद ______ द्वारा रखी गई थी।
(A) बड़े गुलाम अली ख़ान
(B) वाचू ख़ान
(C) बिस्मिल्ला खान
(D) अमजद अली खान

Show Answer/Hide

Answer – ()

Q4. उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारिक ध्वज में दो रंग होते है, लाल और _____ ।
(A) हरा
(B) नीला
(C) पीला
(D) नारंगी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q5. अमीर खुसरो द्वारा रचित कविता, ‘छाप तिलक सब छीनी’ किस भाषा में है?
(A) भोजपुरी
(B) खड़ीबोली
(C) ब्रजभाषा
(D) उर्दू

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q6. वर्ष 2015 में स्वामी रामभद्राचार्य को ______ से सम्मानित किया गया था।
(A) भारत रत्न
(B) पद्मश्री
(C) पद्म भूषण
(D) पद्म विभूषण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q7. जी.एस.टी. में निम्नलिखित में से किस कर (राज्य कर) को शामिल किया गया था?
(A) चुंगी
(B) संपत्ति कर
(C) आयकर
(D) स्टाम्प शुल्क

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q8. विश्व स्वास्थ्य दिवस किस दिन मनाया जाता है?
(A) 17 जनवरी
(B) 7 अप्रैल
(C) 1 अगस्त
(D) 21 सितंबर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q9. ‘निऑन लैम्प’ का आविष्कार ______ द्वारा किया गया था।
(A) जॉर्जेस क्लाउड
(B) सैमुअल कोल्ट
(C) मार्टिन कूपर
(D) विलियम कुलेन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q10. _____ एक ऐसी छवि है, जो प्रायः फोरम और सामाजिक नेटवर्क में ऑनलाइन व्यक्ति का प्रतिनिधित्व करती है।
(A) बायो
(B) सेल्फी
(C) अवतार
(D) मुखौटा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q11. अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह पर स्थित इंदिरा प्वाइंट निम्नलिखित देशों में से किसके निकटतम हैं?
(A) बांग्लादेश
(B) मलेशिया
(C) इंडोनेशिया
(D) नेपाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q12. व्यूनस आयर्स किस देश की राजधानी है?
(A) बोलिविया
(B) वेनेजुएला
(C) अर्जेण्टीना
(D) ब्राज़ील

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q13. _______ राष्ट्रीय उद्यान में सबसे अधिक एक सींग वाले गैंडे पाए जाते हैं।
(A) जिम कॉर्वेट
(B) रणथंभौर
(C) काजीरंगा
(D) बन्दीपुर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q14. इम्फाल किस भारतीय राज्य की राजधानी है?
(A) मणिपुर

(B) त्रिपुरा
(C) नागालैण्ड
(D) सिक्किम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q15. भारत में निम्नलिखित में से कौन सा शहर कर्क रेखा से सबसे दूर हैं?
(A) गाँधीनगर
(B) राँची
(C) अगरतला
(D) भुवनेश्वर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q16. ‘हॉर्नबिल महोत्सव’ निम्न में से किस राज्य में मनाया जाता है?
(A) नागालैंड
(B) पश्चिम बंगाल
(C) सिक्किम
(D) बिहार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q17. निर्माण के पश्चात आजाद हिन्द फौज अग्रेजी भारतीय सेना के विरुद्ध _____ क्षेत्र में कार्यवाही कर रही थी।
(A) बलूचिस्तान
(B) सियाचिन
(C) सिक्किम
(D) इम्फाल-कोहिमा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q28. महाराष्ट्र के पोला त्योहार में किस जानवर का पूजा की जाती है?
(A) सिंह
(B) वृषभ
(C) हाथी
(D) साँप

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q19. भारत का संविधान भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति का अधिकार _____ को देता है
(A) प्रधानमन्त्री
(B) राष्ट्रपति
(C) मुख्य न्यायाधीश
(D) राज्य सभा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q20. ______ की राइसटेक कंपनी ने 1900 के दशक में बासमती चावल पर एकस्व अधिकार प्राप्त करने का प्रयास किया था।
(A) यूनाइटेड किंगडम
(B) कनाडा
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) ऑस्ट्रेलिया

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!