121. एक स्कूल में मैकेनिकल विभाग के A1, A2 और B1 अनुभाग में छात्रों की संख्या क्रमश: 72, 96 और 144 हैं। प्रत्येक कक्षा में छात्रों की संख्या बहुत ज्यादा होने के कारण प्रधानाचार्य कमरों की संख्या बढ़ाना चाहते है। कमरे की कितनी न्यूनतम संख्या आवश्यक होगी, यदि हर कमरे में बैठे हुए छात्रों की संख्या समान हो और प्रत्येक कमरे में केवल एक ही अनुभाग के छात्र होने चाहिए?
(a) 12
(b) 14
(c) 24
(d) 13
Show Answer/Hide
122. विपरीत दिशाओं में चल रही दो ट्रेनें प्लेटफार्म पर खड़ें एक आदमी को क्रमश: 54 सेकंड और 1.5 मिनट में पार कर लेती हैं। अगर वे एक-दूसरे को 74 सेकंड में पार करती हैं, तो उनकी गति का अनुपात कितना होगा?
(a) 4 : 03
(b) 4 : 5
(c) 3 : 04
(d) 1 : 1
Show Answer/Hide
123. यदि 10 नलिकाओं का लागत मूल्य 5 नलिकाओं के विक्रय मूल्य के बराबर है, तो इस लेन देन में लाभ प्रतिशत ज्ञात करें।
(a) 30%
(b) 100%
(c) 65%
(d) 50%
Show Answer/Hide
124. 44.897 x 45.0086 x 101.111 का अनुमानित मान ज्ञात करें।
(a) 254300
(b) 204300
(c) 164300
(d) 184300
Show Answer/Hide
125. दिए गए आकृति में AB || CD, ∠QPR का मान जात करें।
(a) 90°
(b) 45°
(c) 60°
(d) 30°
Show Answer/Hide
126. पहले 5 महीनों के लिए “विषम दिनों” की संख्या ज्ञात करें, अगर वर्णित वर्ष अधिवर्ष है?
(a) 6 विषम दिन
(b) 4 विषम दिन
(c) 3 विषम दिन
(d) 5 विषम दिन
Show Answer/Hide
127. एक दुकानदार बच्चों के कपड़ें की बिक्री पर 20% सीधी छूट प्रदान कर रहा है और फिर भी 30% मुनाफा कमाता है। अंकित मूल्य पर कितने प्रतिशत की वृद्धि की गयी है?
(a) 35.67%
(b) 59.51%
(c) 62.50%
(d) 43.54%
Show Answer/Hide
128. उस अनुपात को ज्ञात करें, जिसमें एक 192 रुपये प्रति किग्रा. कीमत वाले मिश्रण को 150 रुपये प्रति किग्रा. कीमत वाले मिश्रण के साथ इस तरह मिलाया जाये ताकि जब अंतिम मिश्रण को 194.40 रुपये प्रति किग्रा. पर बेचा जाये, तो 20 प्रतिशत का मुनाफ़ा दे?
(a) 2 : 5
(b) 5 : 2
(c) 5 : 6
(d) 3 : 4
Show Answer/Hide
129. 0, 2, 2, 2, -3, 5, -1, 5, 5, -3, 6, 6, 5, 6 की माध्यिका ज्ञात करें।
(a) 2
(b) 3.5
(c) 0
(d) -1.5
Show Answer/Hide
130. अगर y/z = ⅓ , तो (y3 + z3) ÷ (y3 – z3) का मान ज्ञात करें।
(a) 14/13
(b) – 14/13
(c) 17/16
(d) -17/16
Show Answer/Hide
131. का अनुमानित मान ज्ञात करें।
(a) 7650
(b) 8400
(c) 7198
(d) 8568
Show Answer/Hide
132. 3√16 एक ______ है
(a) अपरिमेय संख्या
(b) काल्पनिक संख्या
(c) पूर्णाक
(d) अभाज्य संख्या
Show Answer/Hide
133. राधा और रानी एक 800 मीटर लम्बी वृत्ताकार पगडंडी पर क्रमश: 8 मीटर/सेकंड और 2 मीटर/सेकंड की प्रारंभिक गति से एक ही बिंदु से एक साथ शुरू करके विपरीत दिशाओं में दौडी। जब भी वे मिलीं, राधा की गति आधी हो गयी और रानी की गति दुगुनी हो गयी है। कितने समय के बाद वे तीसरी बार के लिए मिलेंगी?
(a) 260 सेकंड
(b) 185 सेकंड
(c) 240 सेकंड
(d) 20 सेकंड
Show Answer/Hide
134. एक कंपनी में जो एक हफ्ते में 6 दिन काम करती थी, लगातार दो हफ्ते श्रमिकों को भुगतान की गयी कुल राशि 3000 रुपये और 3060 रुपये थी। अगर 10 पुरुष और 8 महिला सदस्यों ने पहले सप्ताह में काम किया है। और 12 पुरुष और 6 महिला सदस्यों ने दूसरे सप्ताह में काम किया है, तो क्रमश: प्रत्येक पुरुष और महिला श्रमिकों को भुगतान की गयी रकम ज्ञात करें।
(a) 30 रुपये, 25 रुपये
(b) 27 रुपये, 33 रुपये
(c) 45 रुपये, 25 रुपये
(d) 30 रुपये, 40 रुपये
Show Answer/Hide
135. मान लें P, Q और R विशिष्ट पूर्णांक हैं। R एक धनात्मक सम पूर्णाक है जबकि P और Q धनात्मक विषम पूर्णांक हैं। निम्नलिखित व्यंजक में से कौन-सा सत्य नहीं हो सकता?
(a) Q(P – R) विषम है
(b) (P – R)2 सम है
(c) Q2(P – R) विषम है
(d) R(P – Q)2 सम है
Show Answer/Hide
136. निम्न में से कौन-सा भिन्न 5/8 से अधिक और 6/7 से कम है?
(a) ⅓
(b) ⅗
(c) 4/7
(d) 5/7
Show Answer/Hide
137. अगर 3125 रुपये को 4% प्रति वर्ष की दर से 2 साल के लिए चक्रवृद्धि ब्याज दर पर निवेश किया गया है, और ब्याज की गणना वार्षिक रूप से की जा रही है, तो अंतिम प्राप्त राशि क्या होगी?
(a) 3258.80 रूपये
(b) 3496.20 रूपये
(c) 3447.60 रूपये
(d) 3243.40 रूपये
Show Answer/Hide
138. 60 किलोमीटर की दूरी तय करने में, आमिर सलमान से 4 घंटे अधिक लेता है। अगर आमिर अपनी गति दुगुनी कर देता है, तो वह सलमान से 2 घंटे कम समय लेगा। आमिर की गति ज्ञात करें।
(a) 5 किमी/घंटा
(b) 6 किमी/घंटा
(c) 8 किमी/घंटा
(d) 7 किमी/घंटा
Show Answer/Hide
139. किस अनुपात में 8.30 रूपये प्रति किग्रा. के गेहं को 9.80 रुपये प्रति किग्रा. के गेहूं के साथ मिलाया जाए। ताकि प्राप्त मिश्रण की कीमत 9 रुपये प्रति किग्रा. हो?
(a) 8 : 7
(b) 6 : 07
(c) 7 : 09
(d) 9 : 08
Show Answer/Hide
140. निम्नलिखित 4 उम्मीदवार A, B,C और D द्वारा प्राप्त अंक हैं।
A. 560 में से 420
B. 720 में से 560
C. 500 में से 415
D. 650 में से 485
किसके अंकों का प्रतिशत, सर्वोच्च से दूसरे पायदान पर है?
(a) B
(b) A
(c) C
(d) D
Show Answer/Hide