21. इनमें से कौन-सी रचना “रांगेय राघव” की रचना नहीं है?
(a) अधूरी मूरत
(c) देवदासी
(b) जीवन के पहल
(d) साम्राज्य का वैभव
Click to show/hide
22. ‘उल्टी माला फेरना’ दिए हुए विकल्पों में से कौन-सा प्रस्तुत मुहावरे का सही अर्थ दर्शाता है?
(a) गलत काम करना
(b) ठगना
(c) व्यंग्य करना
(d) किसी का बुरा सोचना
Click to show/hide
23. “मानव आदिकाल से ही ______ के ______ पर चला आ रहा है।” दिए गए विकल्पों में से सही का चयन करके रिक्त स्थानों को भर कर, प्रस्तुत वाक्य पूर्ण करें।
(a) प्रगति, राह
(b) पथ, प्रगति
(c) प्रगति, पथ
(d) उन्नति, राह
Click to show/hide
24. ‘डिब्बा’ किस शब्द का एकवचन है?
(a) डिब्बे
(b) डिबियाँ
(c) डिब्बा
(d) डिबिया
Click to show/hide
25. आधुनिक भारतीय आर्यभाषाओं का विकास किससे हुआ है?
(a) पालि से
(b) प्राकृत से
(c) अपभ्रंश से
(d) संस्कृत से
Click to show/hide
26. “महाराष्ट्र में गणेशोत्सव की ______ व गौरवशाली रही है।” दिए गए विकल्पों में से उचित विकल्प चुनिए।
(a) उन्नतिशील, रूप
(b) शौर्यकथा, बात
(c) जगत्प्रसिद्ध, भूमिका
(d) वैभवशाली, परंपरा
Click to show/hide
27. “तुम बैठो, मैं अभी आया” – इस वाक्य में प्रयुक्त काल कौन-सा है?
(a) भूतकाल
(b) वर्तमानकाल
(c) भविष्यकाल
(d) संभाव्य भूतकाल
Click to show/hide
28. ‘कागा चला हंस की चाल ______।’ यह लोकोक्ति पूर्ण करने हेतु उचित विकल्प चुनिए।
(a) हंस चला कागा की चाल
(b) हंस चला हंस की चाल
(c) हंस रहा न कागा
(d) कागा रहा न हंस
Click to show/hide
29. “सबकी एकसी दशा है” – प्रस्तुत वाक्यांश के लिए । दिए गए विकल्पों में से उचित लोकोक्ति कौन-सी है?
(a) अपनी पगड़ी अपने हाथ।
(b) अपनी अपनी ढपली अपना अपना राग।
(c) घर घर मटियाले चूल्हे हैं।
(d) अपने दही को खट्टा कौन कहे।
Click to show/hide
30. “मुझे आपके ‘हस्ताक्षर’ चाहिए”- इस वाक्य में ‘हस्ताक्षर’ शब्द क्या है?
(a) बहुवचन
(b) एकवचन
(c) नित्य बहुवचन
(d) नित्य एकवचन
Click to show/hide
31. “मैंने अपना घर मटमैले रंग का रंगवाया है।” इसमें ‘मटमैला शब्द क्या है?
(a) विशेषण
(b) सर्वनाम
(c) विशेष्य
(d) संज्ञा
Click to show/hide
32. निम्न शब्दों में से अशुद्ध शब्द पहचानिए।
(a) रचियता
(b) पूजनीय
(c) आँख
(d) नरक
Click to show/hide
33. ‘पंडित’ शब्द का स्रीलिंग रूप क्या है?
(a) पंडिताइन
(b) पंडिता
(c) पंडितानी
(d) पंडितायन
Click to show/hide
34. दिए गए विकल्पों में से ‘विभावना’ अलंकार का उदाहरण पहचानिए?
(a) या अनुरागी चित्त की गति समझहि नहिं
(b) शीतल ज्वाला जलती है, इंधन होता दृग जल का
(c) स्याम और किमि कहाँ बखानी
(d) बिनु पद चले सुनै बिनु काना
Click to show/hide
35. मिर्जा गालिब किस शासक के दरबारी कवि रहे थे?
(a) बहादुर शाह जफर
(b) अकबर
(c) शाहजहाँ
(d) हुमायूँ
Click to show/hide
36. जिसके पास कुछ न हो, वह ______ कहलाता है।
(a) अभागा
(b) अकिंचन
(c) अशक्त
(d) तुच्छ
Click to show/hide
37. दिए गए विकल्पों में से ‘सुधाकर’ किस शब्द का समानार्थी शब्द है?
(a) धरती
(b) चाँद
(c) हवा
(d) रात
Click to show/hide
38. ‘श्रीकृष्ण की भक्ति ही _____ है, अन्य सब ____।” दिए गए विकल्पों में से सही का चयन करके रिक्त स्थानों को भर कर, प्रस्तुत पंक्ति को पूर्ण करें।
(a) सत्य, असत्य
(b) असत्य, सत्य
(c) सत्य, मिथ्या
(d) मिथ्या, सत्य
Click to show/hide
39. निम्नलिखित वाक्य के कौन-से हिस्से में त्रुटि रह गयी है?
हर युग से जनता रामराज्य के आने के स्वप्र देखती आई है।
(a) देखती आई है।
(b) हर युग से
(c) जनता रामराज्य के
(d) आने के स्वप्र
Click to show/hide
40. शब्द “दाँत” इनमें से किस विकल्प को दर्शाता है?
(a) स्त्रीलिंग
(b) पुल्लिंग
(c) नपुंसक लिंग
(d) उभय लिंग
Click to show/hide