UP Police SI 2017 Exam Official Answer Key

UP Police Sub Inspector Exam 12 Dec 2017 (1st Shift) Official Answer Key

21. इनमें से कौन-सी रचना “रांगेय राघव” की रचना नहीं है?
(a) अधूरी मूरत
(c) देवदासी
(b) जीवन के पहल
(d) साम्राज्य का वैभव

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. ‘उल्टी माला फेरना’ दिए हुए विकल्पों में से कौन-सा प्रस्तुत मुहावरे का सही अर्थ दर्शाता है?
(a) गलत काम करना
(b) ठगना
(c) व्यंग्य करना
(d) किसी का बुरा सोचना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

23. “मानव आदिकाल से ही ______ के ______ पर चला आ रहा है।” दिए गए विकल्पों में से सही का चयन करके रिक्त स्थानों को भर कर, प्रस्तुत वाक्य पूर्ण करें।
(a) प्रगति, राह
(b) पथ, प्रगति
(c) प्रगति, पथ
(d) उन्नति, राह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

24. ‘डिब्बा’ किस शब्द का एकवचन है?
(a) डिब्बे
(b) डिबियाँ
(c) डिब्बा
(d) डिबिया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

25. आधुनिक भारतीय आर्यभाषाओं का विकास किससे हुआ है?
(a) पालि से
(b) प्राकृत से
(c) अपभ्रंश से
(d) संस्कृत से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. “महाराष्ट्र में गणेशोत्सव की ______ व गौरवशाली रही है।” दिए गए विकल्पों में से उचित विकल्प चुनिए।
(a) उन्नतिशील, रूप
(b) शौर्यकथा, बात
(c) जगत्प्रसिद्ध, भूमिका
(d) वैभवशाली, परंपरा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

27. “तुम बैठो, मैं अभी आया” – इस वाक्य में प्रयुक्त काल कौन-सा है?
(a) भूतकाल
(b) वर्तमानकाल
(c) भविष्यकाल
(d) संभाव्य भूतकाल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. ‘कागा चला हंस की चाल ______।’ यह लोकोक्ति पूर्ण करने हेतु उचित विकल्प चुनिए।
(a) हंस चला कागा की चाल
(b) हंस चला हंस की चाल
(c) हंस रहा न कागा
(d) कागा रहा न हंस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

29. “सबकी एकसी दशा है” – प्रस्तुत वाक्यांश के लिए । दिए गए विकल्पों में से उचित लोकोक्ति कौन-सी है?
(a) अपनी पगड़ी अपने हाथ।
(b) अपनी अपनी ढपली अपना अपना राग।
(c) घर घर मटियाले चूल्हे हैं।
(d) अपने दही को खट्टा कौन कहे।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

30. “मुझे आपके ‘हस्ताक्षर’ चाहिए”- इस वाक्य में ‘हस्ताक्षर’ शब्द क्या है?
(a) बहुवचन
(b) एकवचन
(c) नित्य बहुवचन
(d) नित्य एकवचन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

31. “मैंने अपना घर मटमैले रंग का रंगवाया है।” इसमें ‘मटमैला शब्द क्या है?
(a) विशेषण
(b) सर्वनाम
(c) विशेष्य
(d) संज्ञा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. निम्न शब्दों में से अशुद्ध शब्द पहचानिए।
(a) रचियता
(b) पूजनीय
(c) आँख
(d) नरक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

33. ‘पंडित’ शब्द का स्रीलिंग रूप क्या है?
(a) पंडिताइन
(b) पंडिता
(c) पंडितानी
(d) पंडितायन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

34. दिए गए विकल्पों में से ‘विभावना’ अलंकार का उदाहरण पहचानिए?
(a) या अनुरागी चित्त की गति समझहि नहिं
(b) शीतल ज्वाला जलती है, इंधन होता दृग जल का
(c) स्याम और किमि कहाँ बखानी
(d) बिनु पद चले सुनै बिनु काना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

35. मिर्जा गालिब किस शासक के दरबारी कवि रहे थे?
(a) बहादुर शाह जफर
(b) अकबर
(c) शाहजहाँ
(d) हुमायूँ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

36. जिसके पास कुछ न हो, वह ______ कहलाता है।
(a) अभागा
(b) अकिंचन
(c) अशक्त
(d) तुच्छ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. दिए गए विकल्पों में से ‘सुधाकर’ किस शब्द का समानार्थी शब्द है?
(a) धरती
(b) चाँद
(c) हवा
(d) रात

Show Answer/Hide

Answer – (B)

38. ‘श्रीकृष्ण की भक्ति ही _____ है, अन्य सब ____।” दिए गए विकल्पों में से सही का चयन करके रिक्त स्थानों को भर कर, प्रस्तुत पंक्ति को पूर्ण करें।
(a) सत्य, असत्य
(b) असत्य, सत्य
(c) सत्य, मिथ्या
(d) मिथ्या, सत्य

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. निम्नलिखित वाक्य के कौन-से हिस्से में त्रुटि रह गयी है?
हर युग से जनता रामराज्य के आने के स्वप्र देखती आई है।
(a) देखती आई है।
(b) हर युग से
(c) जनता रामराज्य के
(d) आने के स्वप्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. शब्द “दाँत” इनमें से किस विकल्प को दर्शाता है?
(a) स्त्रीलिंग
(b) पुल्लिंग
(c) नपुंसक लिंग
(d) उभय लिंग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!