भाग – 2 (सामान्य – ज्ञान/ मूलविधि/ संविधान)
41. 30 नवंबर, 2017 को, भारत की बाह्य आसूचना संस्था, अनुसंधान एवं विश्लेषण स्कंध (रॉ) का प्रमुख कौन था।
(a) अशोक पटनायक
(b) अजीत डोभाल
(c) आर. एन. रवि
(d) अनिल धसमाना
Click to show/hide
42. प्रधानमंत्री सहित, मंत्रिमंडल में मंत्रियों की कुल संख्या, लोक सभा के सदस्यों की कुल संख्या के _____ से अधिक नहीं हो सकती।
(a) 20%
(b) 10%
(c) 25%
(d) 15%
Click to show/hide
43. किस साल में भारत में विश्वविद्यालय शिक्षा की समस्या का अध्ययन करने और रिपोर्ट देने के लिए “सैडलर आयोग” को नियुक्त किया गया था?
(a) 1917
(b) 1924
(c) 1936
(d) 1906
Click to show/hide
44. विधान परिषद की सदस्यता के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?
(A) 1/12 सदस्यों का निर्वाचन एक ऐसे निर्वाचक-मंडल से होता है जो उस राज्य में निवासरत, किसी भी विश्वविद्यालय के स्नातकों से गठित है।
(B) 1/12 सदस्यों का निर्वाचन एक ऐसे निर्वाचक-मंडल से होता है जिसमें उस राज्य में निवासरत, न्यूनतम तीन वर्ष अनुभव सहित माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक होते हैं।
(a) A और B, दोनों ही नहीं
(b) केवल B
(c) केवल A
(d) A और B, दोनों
Click to show/hide
45. निम्नलिखित में से कौन-सा विषय संघ सूची के अंतर्गत आता है?
(a) वन
(b) पशुओं के प्रति क्रूरता की रोकथाम
(c) दिवालियापन और शोध-अक्षमता
(d) शेयर बाज़ार और वायदा बाज़ार
Click to show/hide
46. “इससे कोई अंतर नहीं पड़ता कि पीड़ित एक आम आदमी था या उग्रवादी था या आतंकवादी था, और इससे भी कोई अंतर नहीं पड़ता कि आक्रमणकारी कोई। साधारण व्यक्ति था या राज्य। कानून दोनों के लिए समान है और दोनों पर समान रूप से लागू होता है। यह लोकतंत्र की आवश्यकता है और कानून के शासन की भी आवश्यकता है तथा व्यक्तिगत स्वतंत्रता के संरक्षण के लिए भी यह जरूरी है।” 8 जुलाई, 2016 में दिया गया उच्चतम न्यायालय का यह आदेश, मुख्यत: इसलिए महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि ______ ।
(a) इससे सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम, 1958 (अफ्सपा) के तहत सुरक्षा कर्मियों की दंड-मुक्ति का ह्रास होता है।
(b) यह अशांत क्षेत्रों में निवासरत लोगों को परामर्श देता है कि वे मौलिक अधिकारों का आदर करें।
(c) यह एक ऐसी विधि की रचना करने पर बल देता है, जो सेना और सर्वसाधारण के लिए समान हो।
(d) यह शत्रु देश और आम अपराधी में अंतर निर्धारित करता है।
Click to show/hide
47. शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत, केंद्र और राज्य के बीच आर्थिक भार को ______ के अनुपात में बांटने पर सहमति बनी है।
(a) 60 : 40
(b) 30 : 70
(c) 50 : 50
(d) 55 : 45
Click to show/hide
48. किस मामले के कारण, ऐसा माना जाता है कि आपातकाल की घोषणा की गई?
(a) कॉमन कॉज़ बनाम भारत संघ
(b) उत्तर प्रदेश राज्य बनाम राज नारायण
(c) लोक स्वातन्त्र्य संगठन बनाम भारत संघ
(d) श्रेया सिंघल बनाम भारत संघ
Click to show/hide
49. निम्नलिखित में से किसे, वर्ष 2015 के एक संशोधन के माध्यम से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अंतर्गत, अपराधों की तालिका में जोड़ा गया है?
(i) आर्थिक अथवा सामाजिक बहिष्कार करना अथवा उसकी धमकी देना।
(ii) मैला ढोने अथवा पशु या मानव शव उठाने के लिए बाध्य करना।
(iii) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति को जाति के नाम से सार्वजनिक तौर पर गाली देना।
(iv) किसी सम्मानित एवं दिवंगत अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति का अपमान करना अथवा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लोगों के विरुद्ध द्वेष-भाव को बढ़ावा देना।
(a) (i) और (ii)
(b) (i), (ii), (iii) और (iv)
(c) (iii) और (iv)
(d) केवल (i)
Click to show/hide
50. किसी राज्य के नाम-परिवर्तन के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?
(A) राज्य के नाम, सीमा इत्यादि परिवर्तन करने का विशेषाधिकार संसद के पास है और अंतिम निर्णय संसद ही ले सकती है।
(B) राष्ट्रपति की पूर्व-संस्तुति पर ऐसा विधेयक सदन में प्रस्तुत किया जाता है।
(a) केवल A
(b) A और B, दोनों ही नहीं
(c) A और B, दोनों
(d) केवल B
Click to show/hide
51. स्व-समाप्ति ऋण का मतलब क्या होता है?
(a) कम या मध्यवर्ती अवधि के ऋण का एक प्रकार जो उस संपत्ति के द्वारा उत्पन्न धन से चुकाया जाता है जिसे खरीदने के लिए इसका प्रयाग किया जाता है।
(b) वह ऋण जो परिपक्वता तिथि पर अपने आप ही समाप्त हो जाता है।
(c) वाणिज्यिक लेनदेन के कम या बिना कोई सबूत के साथ ऋण
(d) उच्च जोखिम भरा वित्तीय विकल्प
Click to show/hide
52. इनमें से किसे एक अनिवासी प्रत्यक्ष निवेश उद्यम में एक निवासी प्रत्यक्ष निवेशक द्वारा निवेश कहा जाता है?
(a) हेज फंड निवेश
(b) वास्तविक निवेश
(c) जावक निवेश
(d) स्वामित्व निवेश
Click to show/hide
53. जिस बाजार में प्रतिभूति दस्तावेज का पूँजी जुटाने वाले और खरीददार के बीच सीधे कारोबार होता है, उसे ______ के रूप में जाना जाता है?
(a) तृतीयक बाजार
(b) सापेक्षिक बाजार
(c) द्वितीयक बाजार
(d) प्राथमिक बाजार
Click to show/hide
54. निम्नलिखित में से कौन-सी सूचना, उपयुक्त लोक सूचना अधिकारी से, सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम के तहत मांगी जा सकती है?
(A) किसी भी परीक्षा संचालक निकाय (उदाहरणस्वरूप जीएआईटी (गेट), आईआईएम, यूपीएससी इत्यादि से उत्तर-पत्र की प्रतिलिपियां।
(B) पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, आधार कार्ड आवेदन की स्थिति, इत्यादि।
(a) केवल A
(b) केवल B
(c) A और B, दोनों ही नहीं
(d) A और B, दोनों
Click to show/hide
55. निम्न में से कौन-सा एक व्यक्तिगत सूचना प्रबंधक और ई-मेल संचार सॉफ्टवेयर है?
(a) साइबेस
(b) माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक
(c) सिंपल मेल ट्रांसफर प्रोटोकॉल (एसएमटीपी)
(d) तार
Click to show/hide
56. कोपेनहेगेन समझौते के अनुसार, वर्ष 2005 की तुलना में वर्ष 2020 तक, भारत ने कितने प्रतिशत कार्बन उत्सर्जन कम करवाने का आश्वासन दिया है?
(a) 20-25 प्रतिशत
(b) 10-15 प्रतिशत
(c) 30-35 प्रतिशत
(d) 5-10 प्रतिशत
Click to show/hide
57. ______ को, वृषभ, चक्र और अश्व युक्त सारनाथ का| सिंहचतुर्मुख स्तम्भशीर्ष राष्ट्रीय प्रतीक के रूप में भारत सरकार द्वारा अंगीकृत हुआ।
(a) 2 अक्टूबर, 1950
(b) 24 जनवरी, 1949
(c) 26 जनवरी, 1950
(d) 15 अगस्त, 1947
Click to show/hide
58. 30 नवम्बर 2017 को, नेपाल का प्रधानमंत्री कौन था?
(a) शेर बहादुर देउवा
(b) बाबूराम भट्टराई
(c) खड्ग प्रसाद शर्मा ओली
(d) झलनाथ खनाल
Click to show/hide
59. किसी भी राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?
(A) संपूर्ण भारत में पहले से ही राष्ट्रीय आपातकाल है अथवा किसी राज्य के संपूर्ण या आंशिक प्रदेश में, आपातकाल की घोषणा हुई है।
(B) यदि चुनाव आयोग इसकी पुष्टि करता है कि उस राज्य में चुनाव नहीं कराए जा सकते।
(C) राज्य विधायिका एक मुख्यमंत्री का चुनाव नहीं कर पा रही है।
(a) B और C
(b) A और C
(c) A, B और C
(d) A और B
Click to show/hide
60. पश्चिमी घाट किस प्रकार के वर्षण के माध्यम से वर्षा प्राप्त करते हैं?
(a) अग्र-भाग
(b) स्तरीय
(c) पर्वतीय
(d) संवहनी
Click to show/hide