UP Police Sub Inspector Exam 12 Dec 2017 (1st Shift) Official Answer Key | TheExamPillar
UP Police SI 2017 Exam Official Answer Key

UP Police Sub Inspector Exam 12 Dec 2017 (1st Shift) Official Answer Key

101. नीचे दिए गए सवाल में एक कथन के बाद दो पूर्वानुमान I और II दिए गए हैं। आपको कथन में सब कुछ सच मानना है और फिर दो पूर्वानुमानों पर विचार करना है और तय करना है कि उनमें से कौन-सा/से| पूर्वानुमान तार्किक रूप से किसी भी संदेह से परे कथन में दी गई जानकारी का अनुसरण करता/ते है/हैं।
कथन :
हाल ही में एक महिला को दहेज के लिए पीटकर मार दिया गया था।
पूर्वानुमान :
I. दहेज की मांग करना समाज की एक बुरी प्रथा है।
II. हमारे देश में महिलाओं की वर्तमान स्थिति अभी भी दयनीय है।
(a) केवल पूर्वानुमान I अंतर्निहित है।
(b) ना पूर्वानुमान I और ना II अंतर्निहित हैं।
(c) केवल पूर्वानुमान II अंतर्निहित है।
(d) दोनों पूर्वानुमान I और II अंतर्निहित हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

102. नीचे दिए गए सवाल में दो कथन I और II हैं। तय करें क्या कथनों में उपलब्ध कराए गए तथ्य सवाल का जवाब देने के लिए पर्याप्त हैं। दोनों कथनों को पढ़ें और अपना जवाब दें।
Question : A, B, C, D और E एक गोल मेज के चारों ओर बैठे हैं। कुछ भीतर की तरफ मुंह करके बैठे हैं और कुछ बाहर की तरफ। B किस दिशा में मुंह करके बैठे है?
I. A,C के तत्काल बाएं में है और D के दाएं में दूसरा है। A के तत्काल पड़ोसी बाहर की तरफ मुंह करके बैठे हैं। B,A का तत्काल पड़ोसी नहीं है
II. E,A के बाएं में दूसरे स्थान पर बैठा है, जो D के तत्काल दाएं में है। D के तत्काल पड़ोसी केंद्र की तरफ मुंह करके बैठे हैं। C, D का तत्काल पड़ोसी नहीं है।
(a) दोनों कथनों I और II में उपलब्ध तथ्य मिलकर सवाल का जवाब देने के लिए पर्याप्त हैं।
(b) कथन I में उपलब्ध तथ्य अकेले ही सवाल का जवाब देने के लिए पर्याप्त हैं।
(c) कथन II में उपलब्ध तथ्य अकेले ही सवाल का जवाब देने के लिए पर्याप्त हैं।
(d) दोनों कथनों I और II में उपलब्ध तथ्य मिलकर सवाल का जवाब देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

103. एक निश्चित कूट भाषा में ‘PARLIAMENT’ को ‘KWOJHFQHPU’ के रूप में लिखा जाता है। उस कूट भाषा में ‘UNIVERSITY’ को कैसे लिखा जाएगा?
(a) PJFTDWWLVZ
(b) PGETOCEIUY
(c) OPMNCETJUM
(d) PJETEXYJBM

Show Answer/Hide

Answer – (A)

104. एक महिला की तरफ इशारा करते हुए विजय ने कहा ‘वो भांजी है मेरी मां की इकलौती बेटी की जिसका केवल एक भाई हैं’। उस महिला का विजय से वन्या सम्बन्ध है?
(a) मां
(b) भाभी
(c) बेटी
(d) चाची

Show Answer/Hide

Answer – (C)

105. एक निश्चित कट भाषा में ‘AGENT’ को ‘UOFHB’ के रूप में लिखा जाता है तो उस कूट भाषा में ‘EXILE’ को किस रूप में लिखा जाएगा?
(a) BMAYB
(b) FMJYE
(c) FMJYF
(d) QMSYQ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

106. निम्नलिखित अक्षर श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर कौन-सा अक्षर समूह आएगा?
DX, YS, ?, OI
(a) TM
(b) TY
(c) TN
(d) ST

Show Answer/Hide

Answer – (C)

107. निम्नलिखित प्रश्न में, तीन कथनों के बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। निष्कर्ष पढ़ें और तय करें कौनसा/से निष्कर्ष तार्किक रूप से कथन का अनुसरण करता/ते है/हैं।
कथन :
कुछ न्यायालय न्याय हैं।
सभी चोरी अपराध हैं।
कोई अपराध न्याय नहीं है।
निष्कर्षः
कोई न्यायालय अपराध नहीं है।
कुछ अपराध न्याय हैं।
(a) ना I और ना II अनुसरण करते हैं।
(b) केवल I अनुसरण करता है।
(c) केवल II अनुसरण करता है।
(d) दोनों I और II अनुसरण करते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

108. T बेटा है R का, जो K की बहु है, जो S का पिता जो N का पिता है, जो T का भाई है। K का T से क्या रिश्ता है?
(a) मां
(b) पिता
(c) चाचा
(d) दादा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

109. महेश सुबह में पूर्व दिशा की ओर चलना शुरू करता है। 8 मीटर चलने के बाद वह दक्षिणावर्त दिशा में 90 डिग्री मुड़ता है और 5 मीटर चलता है। फिर वह 225 डिग्री वामावर्त दिशा की ओर मुड़ता है। अब महेश किस दिशा के सामने खड़ा है?
(a) पूर्व
(b) पश्चिम
(c) उत्तर-पूर्व
(d) उत्तर-पश्चिम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

110. नीचे दिए गए सवाल में दो कथन I और II हैं। तय कर क्या कथनों में उपलब्ध कराए गए तथ्य सवाल का जवाब देने के लिए पर्याप्त हैं। दोनों कथनों को पढ़े और अपना जवाब दें।
Question : क्या वनिता 24 वर्ष की है?
(I) पांच साल पहले वनिता की उम्र एक अभाज्य संख्या नहीं थी।
(II) वनिता अपने भाई की उम्र की एक तिहाई से दो गुनी है, जो 39 साल की उम्र का है।
(a) दोनों कथनों I और II में उपलब्ध तथ्य मिलकर सवाल का जवाब देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) कथना II में उपलब्ध तथ्य अकेले ही सवाल का जवाब देने के लिए पर्याप्त हैं।
(c) दोनों कथनों I और II में उपलब्ध तथ्य मिलकर सवाल का जवाब देने के लिए पर्याप्त हैं।
(d) कथन I में उपलब्ध तथ्य अकेले ही सवाल का जवाब देने के लिए पर्याप्त हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

111. पाँच लोग P,Q, R.S और T एक इमारत की पांच अलग मंजिलों पर रहते है लेकिन जरूरी नहीं कि एक ही क्रम में हो। इमारत की सबसे निचली मंजिल, पहली मंजिल है, उसके ऊपर की मंजिल 2 और इस तरह सारी| मंजिलें क्रमानुसार हैं।
(i) Q सबसे शीर्ष मंजिल पर रहता है और R, S का बिल्कुल बगल का पड़ोसी नहीं है।
(ii) P, T और 5 के बीच में रहता है। T,P के ऊपर वाली मंजिल पर रहता है। मंजिल क्रमांक और व्यक्ति की निम्न जोड़ियों में से कौन-सी सही है?
(a) 2-R
(b) 3-T
(c) 1-Q
(d) 4-Q

Show Answer/Hide

Answer – (B)

112. निम्न में से कौन-सा आरेख उंगली, नाखून, उपत्वचा के बीच सम्बन्ध को दर्शाता है?
UP SI 2017 Exam Official Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (D)

113. यदि एक दर्पण को छायांकित रेखा पर रखा गया है, तो निम्न विकल्पों में से दिए गए कौन-से चित्र की सही छवि है?
UP SI 2017 Exam Official Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (B)

114. उस अक्षर युग्म का चयन करें जो अन्य से भिन्न है।
IR, OL, EV, ZA
(a) IR
(b) OL
(c) ZA
(d) EV

Show Answer/Hide

Answer – (C)

115. एक निश्चित कूट भाषा में ‘THEME’ को ‘VJGOG’ के रूप में लिखा जाता है। उस कूट भाषा में ‘AWARD’ को कैसे लिखा जाएगा?
(a) AYCLE
(b) CYCTF
(c) CYCLE
(d) BZCTF

Show Answer/Hide

Answer – (B)

116. नीचे दिए गए सवाल में एक कथन के बाद दो पूर्वानुमान I और II दिए गए हैं। आपको कथन में सब कुछ सच मानना है और फिर दो पूर्वानुमानों पर विचार करना है और तय करना है उनमें से कौन-सा/से पूर्वानुमान तार्किक रूप से किसी भी संदेह से परे कथन में दी गई जानकारी का अनुसरण करता/ते है/हैं। कथन : पोलियो को भारत में पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है।
पूर्वानुमान :
I. उन्मूलन के लिए पोलियो कठिन बीमारी है।
II. सरकार ने पोलियो उन्मूलन के लिए कदम उठाए हो सकते हैं।
(a) दोनों पूर्वानुमान I और II अंतर्निहित हैं।
(b) ना पूर्वानुमान I और ना II अंतर्निहित हैं।
(c) केवल पूर्वानुमान II अंतर्निहित है।
(d) केवल पूर्वानुमान I अंतर्निहित है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

117. दिए गए विकल्पों में से दूसरी जोडी के लिए सापेक्षिक शब्द का चयन करें जो पहली जोडी के संबंध का अनुसरण करते हुए प्रश्न चिन्ह (?) की जगह लेगा:
बंजारा : निवासी :: विदेशी : ______ ।
(a) स्वदेशी
(b) विदेशी
(c) बंजारा
(d) निष्कपट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Case Study: (118 to 120)

निम्नलिखित जानकारी का ध्यान से अध्ययन करें और दिए। गए सवाल का जवाब दें: निम्नलिखित इनपुट और उसके पुनर्विन्यास का एक उदाहरण है।
इनपुट : datecan 56 20 neat far 13049
चरण I : 130 date can 56 20 neat far 49
चरण II : 130 can date5620 neat far 49
चरण III : 130 can 56 date 20 neat far 49
चरण IV: 130 can 56 date 49 20 neat far
चरण V: 130 can 56 date 49 far 20 neat
चरण VI: ऊपर वर्णित इनपुट के पुनर्विन्यास का अंतिम चरण है।

118. ऊपर चरणों में पालन किये नियमें के अनुसार, नीचे दिए गए इनपुट के लिए चरण III का पता लगाएं?
इनपुट:
500 say day be 420 300 apple 600

(a) 600 apple 500 say day be 420 300
(b) 600 apple 500 be say day 420 300
(c) ऐसा कोई चरण नहीं होगा।
(d) 600 apple 500 be say day 420 300

Show Answer/Hide

Answer – (B)

119. ऊपर चरणों में पालन किये नियमों के अनुसार, नीची दिए गए इनपुट को पूरा करने के लिए कितने चरण आवश्यक हैं?
इनपुट : 500 say day be 420 300 apple 600
(a) VIII
(b) V
(c) VI
(d) VII

Show Answer/Hide

Answer – (C)

120. ऊपर चरणों में पालन किये नियमों के अनुसार, नीचे दिए गए इनपुट के लिए चरण V के आउटपुट का पता लगाएं।
इनपुट: 500 say day be 420 300 apple 600
(a) 600 500 say day be 420 say day 300
(b) 600 apple 500 be 420 say day 300
(c) 600 apple 500 be 420 day say 300
(d) 600 apple 500 be say day 420300

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!