UP Police SI 2017 Exam Official Answer Key

UP Police Sub Inspector Exam 12 Dec 2017 (1st Shift) Official Answer Key

61. निम्नलिखित में से कौन-सा मामला, भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक की जांच-पड़ताल की वजह से | विवादों में नहीं आया?
(a) कोयला खान आबंटन
(b) बोफोर्स तोप मामला
(c) सत्यम कंप्यूटर्स मामला
(d) 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

62. जनहित याचिकाओं से जुड़ी निम्नलिखित घटना को उनके कालक्रम के अनुसार लिखें, सबसे पहले घटित घटना से शुरू करके सबसे अंत में घटित घटना तक।
(A) आपातकाल
(B) एम.सी.मेहता बनाम भारत संघ
(C) हुसैन आरा खातून बनाम बिहार राज्य
(a) CAB
(b) ABC
(c) CBA
(d) ACB

Show Answer/Hide

Answer – (D)

63. भारतीय संविधान में संशोधन लाने के लिए कितनी पद्धतियां है?
(a) 4
(b) 2
(c) 5
(d) 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

64. राज्य नीति के निदेशक सिद्धांतों से संबंधित कौन-सा अनुच्छेद यह कहता है कि “राज्य, ग्राम पंचायतों को संगठित करने के लिए कदम उठाएगा और उनको ऐसी शक्तियां और प्राधिकार प्रदान करेगा जो उन्हें स्वायत्त शासन की इकाइयों के रूप में कार्य करने योग्य बनाने के लिए आवश्यक हों।”
(a) अनुच्छेद 40
(b) अनुच्छेद 38B
(c) अनुच्छेद 36
(d) अनुच्छेद 39A

Show Answer/Hide

Answer – (A)

65. यमुना नदी के तट पर ‘दीनपनाह शहर की नांव किसने रखी?
(a) अकबर
(b) शाहजहां
(c) हुमायूं
(d) जहांगीर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

66. ______ एक तरीका है जिसमें दूसरों की बातचीत सुनने के लिए एक यंत्र किसी फोन लाइन के साथ अनधिकृत रूप से जुड़ा हुआ होता है।
(a) वायरटैपिंग
(b) रूटकिट
(c) स्पाईवेयर
(d) डिजिटल इंटरप्ट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

67. इस यातायात संकेत का अर्थ क्या है?
UP SI 2017 Exam Official Answer Key
(a) आगे रास्ता मुड़ेगा
(b) आगे दूसरे रास्तों से और गाड़ियाँ जुड़ेंगी
(c) आगे सुरंग है
(d) आगे सड़क पतली है

Show Answer/Hide

Answer – (D)

68. निम्न में से कौन-सा भारतीय कृषि के क्षेत्र में विशेष रूप से हरित क्रांति के बाद, एक महत्वपूर्ण इनपुट बन गया है?
(a) नलकूप
(b) संकर बीज
(c) उर्वरक
(d) दुग्ध उत्पाद

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. संक्रमण “एस्कारियासिस” निम्नलिखित में से किसके कारण होता है?
(a) परजीवी गोलकृमि
(b) हुककृमि
(c) सूचिकृमि
(d) फाइलेरिया कृमि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

70. निम्नलिखित में से कौन-सी परिभाषा आयकर सें संबंधित नहीं है?
(a) छूट
(b) सरल फॉर्म
(c) मोडवैट
(d) निर्धारण वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (C)

71. संविधान सभा से जडी निम्नलिखित घटनाओं को उनके कालक्रम के अनुसार लिखें सबसे पहले घटी घटना से शुरू करके, सबसे अंत में घटी घटना तक।
(A) उद्देश्य संकल्प सर्वसम्मति से अंगीकृत हुआ।
(B) राष्ट्रध्वज अंगीकृत हुआ।
(C) संविधान सभा द्वारा पारित और स्वीकृत हुआ।
(D) “जन गण मन” राष्ट्रगान के रूप में अंगीकृत हुआ।
(a) ABCD
(b) CABD
(c) BDCA
(d) ADBC

Show Answer/Hide

Answer – (A)

74. सांख्यिकीय अध्ययन को ______ कहा जाता है।
(a) महामारी विज्ञान
(b) आहार-विज्ञान
(c) प्रतिरक्षाविज्ञान
(d) प्रॉक्टोलॉजी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

73. संघीय संसद राज्य-सूची के विषयों पर भी कानून बना सकता है, बशर्ते वह प्रस्ताव कम से कम ______ के द्वारा समर्थित हो।
(a) उपस्थित और मत देने वाले सदस्यों में 2/3
(b) उपस्थित और मत देने वाले सदस्यों में 1/2
(c) सदन के 2/3 सदस्यों
(d) सदन के 1/2 सदस्यों

Show Answer/Hide

Answer – (A)

74. वर्ष 2005 में वह कौन-सा अभियान चलाया गया, जिसमें 25000 लोगों ने 350 किमी. पदयात्रा की, सरकार पर यह दबाव डालने के लिए कि वह सबसे निर्धन वर्गों के भूमि अधिकार संरक्षित करने के लिए भूमि सुधार हेतु कुछ निर्दिष्ट कदम उठाए।
(a) स्वदेश
(b) एलएएफटीआई
(c) जनादेश
(d) पारदी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. ______ का अर्थ एक ऐसा अपराध है जिसके लिए पुलिस बिना वारंट के गिरफ्तार कर सकती है।
(a) संज्ञेय अपराध
(b) असंज्ञेय अपराध
(c) ज़मानत योग्य अपराध
(d) गैरजमानती अपराध

Show Answer/Hide

Answer – (A)

76. ग्लाइकोलाइसिस, कोशिका के______ में होता है।
(a) नाभिक
(b) कोशिकाद्रव्य
(c) लाइसोसोम
(d) राइबोसोम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

77. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को शपथ कौन दिलाता है?
(a) उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश
(b) उस राज्य के उच्च न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश
(c) राज्यपाल
(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश

Show Answer/Hide

Answer – (C)

78. ______ भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रमुख की भूमिका निभाते हैं।
(a) मुख्य न्यायाधीश
(b) भारत के नियंत्रक और महालेखापरीक्षक
(c) महान्यायवादी
(d) मंत्रिमंडल सचिव

Show Answer/Hide

Answer – (D)

79. 30 नवंबर 2017 को, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का महानिदेशक कौन था?
(a) सुधीर प्रताप सिंह
(b) ओ.पी. सिंह
(c) अजय कुमार भल्ला
(d) सुशील चंद्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

80. मछली की किस्मों के तलमी प्रकार कहाँ पाए जाते हैं?
(a) समुद्र के गहरे पानी में
(b) ध्रुवीय क्षेत्र में
(c) खुले समुद्र की सतह के पास
(d) भूमध्यरेखीय क्षेत्र के निकट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!