UP Police Constable Exam 27 Jan 2019 AnswerKey

UP Police Constable Exam (Answer Key) – 27 Jan 2019 (Morning Shift)

Q21. भारतीय मुक्केबाज एम.सी. मैरी कॉम द्वारा लिखित आत्मकथा का शीर्षक क्या है?
(A) प्लेयिंग टू विन
(B) अनब्रेकेबल
(C) नों होल्डिंग बैक
(D) इम्परफैक्ट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q22. 65 वीं राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में किस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म पुरस्कार जीता?
(A) बाहुबली 2: द कॉन्क्लू जन
(B) सीक्रेट सुपरस्टार
(C) जॉली एलएलबी 2
(D) हिंदी मीडियम

Show Answer/Hide

Answer – (A)
 

Q23. अर्थशास्त्र विज्ञान के लिए वर्ष 2018 का नोबेल पुरस्कार विलियम डी. नॉर्डहॉस और पॉल एम. रोमर को दिया गया था। ये दोनों __________ के निवासी हैं।
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) यूनाइटेड किंगडम
(C) कनाडा
(D) ऑस्ट्रेलिया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q24.__________ निजी और संवेदनशील जानकारी, जैसे कि क्रेडिट कार्ड नंबर, व्यक्तिगत पहचान और खाता उपयोगिकर्ता नाम और पासवर्ड प्राप्त करने का धोखाधड़ी वाला कार्य है।
(A) मैलवेयर
(B) ट्रोजन
(C) हैकिंग
(D) फिशिंग

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q25. चित्रकोट जलप्रपात भारत के किस राज्य में स्थित है?
(A) झारखण्ड
(B) उत्तराखण्ड
(C) छत्तीसगढ़
(D) मेघालय

Show Answer/Hide

Answer – (C)
 

Q26. वेनेजुएला की राजधानी _________ है
(A) निकोसिया
(B) सान-साल्वाडोर
(C) क्वीटो
(D) काराकास

Show Answer/Hide

Answer – (D)
 

Q27. भारत में निम्नलिखित में से किस रेडियोधर्मी धातु का विश्व का सबसे बड़ा भंडार मौजूद है?
(A) यूरोनियम
(B) रेडियम
(C) बिस्मथ
(D) थोरियम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q28. ऑस्ट्रेलिया के एकमात्र द्वीपीय राज्य का नाम बतायें।
(A) कैप्री
(B) इबिसा
(C) टैज़मेनिया
(D) रोइस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q29. निम्नलिखित में से कौन सा शाहर गोदावरी नदी के किनारे स्थित नहीं है?
(A) नासिक
(B) नवसारी
(C) नांदेड़
(D) निजामाबाद

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q30. नीलम संजीव रेड्डी के कार्यकाल के बाद भारत के राष्ट्रपति कौन बने?
(A) फखरुद्दीन अली अहमद
(B) वराहगिरी वेंकट गिरी
(C) ज्ञानी जैल सिंह
(D) मुहम्मद हिदायतुल्लाह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q31. चंद्रगुप्त के पुत्र का नाम बताएँ, जिन्होंने 298-272 ईसा पूर्व के बीच शासन किया था और संपूर्ण भारत में साम्राज्य को बढ़ाया था।
(A) हर्षवर्धन
(B) अनिरुद्ध
(C) बिन्दुसार
(D) वसुदेव

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q32. मेखेला चादर, यह ___________ राज्य की महिलाओं द्वारा पहना जाने वाला पारंपरिक वस्त्र है।
(A) गुजरात
(B) तमिल नाडु
(C) गोवा
(D) असम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q33. रबिन्द्रनाथ टैगोर ने निम्नलिखित में से किस देश का राष्ट्र गान लिखा था?
(A) चीन
(B) म्यान्मार
(C) भूटान
(D) बांग्लादेश

Show Answer/Hide

Answer – (D)
 

Q34. वर्गीज कुरियन को __________ द्वारा राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी), के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था।
(A) लालबहादुर शास्त्री
(B) गुलज़ारी लाल नन्दा
(C) इन्दिरा गांधी
(D) वी वी गिरि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q35. वर्तमान में भारतीय संविधान के कितने भाग हैं?
(A) 15
(B) 20
(C) 25
(D) 30

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q36. मुगल सम्राट जहांगीर ने __________ में शालीमार बाग का निर्माण किया।
(A) दिल्ली
(B) बलूचिस्तान
(C) अवध
(D) कश्मीर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q37. वार्षिक भारतीय शास्त्रीय संगीत समारोह ‘सवाई गंधर्व भीमसेन महोत्सव’____________ में आयोजित किया जाता है।
(A) पुणे
(B) मैसुरु
(C) कानपुर
(D) उदयपुर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q38. निम्नलिखित में से कौन सा बैंक भारत का सबसे पुराना सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है?
(A) बैंक ऑफ इंडिया
(B) बैंक ऑफ बड़ौदा
(C) इलाहाबाद बैंक
(D) यूको बैंक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!