HINDI
Q114. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द का सही समान अर्थ वाला शब्द है
पत्थर
(A) पाषाण
(B) गिरि
(C) नभचर
(D) निर्भय
Click to show/hide
Q115. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो दिए गए पद्य के उचित अलंकार रूप का सबसे अच्छा विकल्प है। रघुपति राघव राजा राम
(A) अनुप्रास अलंकार
(B) यमक अलंकार
(C) रूपक अलंकार
(D) उमपा अलंकार
Click to show/hide
Q116. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो रेखांकित शब्दों के सही अव्यय के भेद हो –
सीता के आगे रमा खड़ी है।
(A) क्रिया विशेषण अव्यय
(B) सम्बन्ध बोधक अव्यय
(C) समुच्चय बोधक अव्यय
(D) विस्मयादिबोधक अवयय
Click to show/hide
Q117. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो अशुद्ध वाक्य के शुद्ध रूप का सबसे अच्छा विकल्प है।
घूमना सुबह अच्छा है।
(A) घूमना अच्छा है सुबह
(B) घूमना सुबह है अच्छा
(C) सुबह अच्छा है घूमना
(D) सुबह घूमना अच्छा है
Click to show/hide
Q118. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो बताता है कि नीचे दिए गए छंद के प्रत्येक चरण में कितनी मात्राएँ है
करते अभिषेक पयोद हैं, बलिहारी इस वेश की।
हे मातृभूमि! तू सत्य ही, सगुण –मर्ति सर्वेश की।
(A) 15 से 13 के क्रम से 28
(B) पहले और तीसरे में 12
(C) प्रत्येक चरण में 24
(D) प्रत्येक चरण में 24
Click to show/hide
Q119. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो जो दिए गए मुहावरे . का सही अर्थ वाला विकल्प है।
अंक भरना
(A) रो पड़ना
(B) गले लगाना
(C) बदल जाना
(D) मूर्ख बनाना.
Click to show/hide
Q120. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो बताता है कि –
संयोग और वियोग किस रस के रूप है?
(A) वात्सल्य
(B) भयानक
(C) श्रृंगार
(D) अद्भुत
Click to show/hide
Q121. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो दिर्नेशानुसार वाक्य परिवर्तन वाला सही विकल्प है।
पिता जी पत्र पढ़ रहे है। (कर्मवाच्य)
(A) पत्र पिता जी द्वारा पढ़ा गया
(B) पिता जी ने पत्र पढ़ा
(C) पिता जी से पत्र पढ़ा जा रहा है।
(D) पिता जी पत्र पढ़ रहे हैं।
Click to show/hide
Q122. योजक चिहन का सही उदाहरण कौन सा है?
(A) शिवजी और शिवेश भाई-बहन है।
(B) हेमा, गुनगुन, माया सहेलियाँ है ।
(C) रोहन ने कहा – मुझे पढाई करनी है।
(D) मैं घूमने जा रही हूँ ।
Click to show/hide
Q123. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, दिए गए शब्द के सही समास वाला विकल्प पहचानिये।
सप्तसिंधु
(A) सात सिन्धों का समूह
(B) सात सिन्धुओं का समूह
(C) सात सिन्धुओं का समूह
(D) सात नदियों का समूह
Click to show/hide
Q124. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्प दिए गए है। जिनमें से उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द/ वाक्य का सबसे अच्छा ‘एक शब्द विकल्प है।
उपकार को मानने वाला
(A) कृतज्ञ
(B) कृतघ्न
(C) परोपकारी
(D) धर्मज्ञ
Click to show/hide
Q125. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्प दिए गए हैं जिनमें से एक शब्द दिए गए अनेकार्थी शब्द का एक अर्थ है। उस शब्द को चुनें।
कनक
(A) सोना
(B) चाँदी
(C) चावल
(D) कंगन
Click to show/hide
Q126. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, रेखांकित पद के उचित कारक को पहचानिये।
बोतल में दूध बचा है।
(A) सम्बोधन कारक
(B) अधिकरण कारक
(C) सम्बन्ध कारक
(D) कर्म कारक
Click to show/hide
Q127. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, क्रिया का सही रूप वाला विकल्प पहचानिये।
स्कूल बस पांच मिनट _____। (आना – सामान्य भविष्यत् काल)
(A) में आ गई
(B) में आएगी
(C) में आ के गई
(D) में आ के चली गई
Click to show/hide
Q128. निम्नलिखित प्रश्न में, वाक्य के संरचना के आधार पर उनके भेद बताइये।
रवि दीवार रंगने लगा है।
(A) कृदंत क्रिया
(B) पूर्वकालिक क्रिया
(C) नामधातु
(D) संयुक्त क्रिया
Click to show/hide
Q129. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द का सही स्त्रीलिंग वाला विकल्प है।
हंस
(A) हंसिनी
(B) हंसीनी
(C) हंसी
(D) हंसिया
Click to show/hide
Q130. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, दिए गए शब्द का सही पुल्लिंग रूप वाला विकल्प चुनिए।
कुम्हार
(A) कुम्हारी
(B) कुम्हारिन
(C) कॉमल्लिन
(D) कुम्हरईन
Click to show/hide
Bauth accha sir aap ko Kote Kote naman
sir math or hindi ke question bhi solve karvaiye please