Q131. नीचे दिए गए शब्द का सही बहुवचन रूप वाला विकल्प पहचानिए।
चुटिया
(A) चुटियाँ
(B) चुटियों
(C) चुटियो
(D) चटियाये
Show Answer/Hide
Q132. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प को चुनिए’ जो सही पूर्ण रूपेण वर्ण-विच्छेद वाला है।
कृपण
(A) करी + प + ण
(B) क + ऋ + प + आ + ण
(C) क + ऋ + प + आ + ण + अ
(D) क् + ऋ + प् + अ + ण् + अ
Show Answer/Hide
Q133. निम्न चार विकल्पों में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द पहचानिये।
(A) कृष्ण
(B) कृष्ण
(C) कृषण
(D) कृश्ण
Show Answer/Hide
Q134. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए वाक्य में विशेषण शब्द की विशेषता प्रकट करता है। इस पर्वतमाला में बहुत ऊँचे-ऊँचे पहाड़ हैं।
(A) इस
(B) बहुत
(C) ऊँचे-ऊँचे
(D) पहाड़
Show Answer/Hide
Q135. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए वाक्य का सही विकल्प है।
सर्वनाम का शाब्दिक अर्थ क्या होता है?
(A) सबका नाम
(B) दूसरों का नाम
(C) अपना नाम
(D) संबंध का नाम
Show Answer/Hide
Q136. इनमें से कौन सी गजानन माधव मुक्तिबोध जी द्वारा रचित रचना नहीं है?
(A) अँधा युग
(B) चाँद का मुँह टेढ़ा
(C) भूरी-भूरी खाक धूल
(D) नए साहित्यकार का सौंदर्य शास्त्र
Show Answer/Hide
Q137. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो बताता है कि
पृथ्वीराज रासो किस लेखक की रचना है?
(A) चंदवरदाई
(B) कल्हण
(C) वाल्मीकि
(D) हर्ष वर्धन
Show Answer/Hide
Q138. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो बताता है कि
सत्यार्थ प्रकाश उपन्यास के लेखक का नाम क्या है?
(A) दयानन्द सरस्वती
(B) अरबिंदो घोष
(C) भवभूति
(D) हर्ष वर्धन
Show Answer/Hide
Q139. हिन्दी साहित्य अकादमी की ओर से हर वर्ष श्लाका सम्मान पुरस्कार किस क्षेत्र को दिया जाता है?
(A) भाषा संस्कृति
(B) खेलकूद
(C) तकनीकी
(D) हिंदी को नई दिशा प्रदान करने के लिए।
Show Answer/Hide
नीचे दिए गए गद्यांश के बाद Q140 से. Q144) प्रश्न दिए गये हैं। इस गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़े और चार विकल्पों में से प्रत्येक प्रश्न का सर्वोत्तम उत्तर चुनें।
अवध की संस्कृति में सुसज्जित घोड़ा परिवहन का साधन और शान का प्रतीक था। मुख्य रूप से तीन प्रकार के ताँगे और इक्के मिलते हैं—बग्गी, फिटन और टमटम्। बग्गी बंद डिब्बे की होती है, तो फिटन और टमटम खुले वाहन हैं, जिन्हें नवाबों द्वारा यात्रा में वरीयता दी जाती थी। किन्तु ताँगे व इक्के का शाब्दिक अर्थ अधिक अश्व शक्ति की और इंगित करता है। इक्के में एक घोड़ा होता है जबकि बग्गी या ताँगे में दो, चार या अधिक घोड़े होते हैं। यह वास्तव में इस्तेमाल करने वाले की सामाजिक प्रतिष्ठा पर निर्भर करता है। 18 वीं सदी के उत्तरार्द्ध और 19 वीं सदी के प्रारम्भ में अवध के सामाजिक-सांस्कृतिक और आर्थिक माहौल में बदलाव आया। जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में हल्के वाहनों का निर्माण और इस्तेमाल होने लगा, जिसमें कम से कम अश्व शक्ति लगे। सामान्य बोलचाल में इक्के का अर्थ है इक या एक यानि एक व्यक्ति के इस्तेमाल के लिए। इसके अतिरिक्त ताँगा एक परिवार वाहन था। किन्तु, किफायत की मजबूरी को देखते हुए इक्के में अधिक संख्या में यात्री बैठाने पड़े। ताँगा अपेक्षकृत भारी और बड़ा वाहन हैं, जिसमें पैरो के लिए अधिक जगह होती हैं और चार से छह वयस्क पीछे कमर लगाकर बैठ सकते हैं। हर साल इन ताँगों और इक्कों की दौड़ लखनऊ में होती है। जंगी घोड़े इस दौरान सबके लिए आर्कषण का केन्द्रबिन्दु होते हैं। घोड़े के खूरों का भी श्रृंगार किया जाता है। पुरानी नाल के स्थान पर नई नाल लगाई जाती हैं। पैरों की सुदंरता बढ़ाने के लिए कशीदाकारी युक्त वस्त्र पैरों में डाले जाते हैं और पीतल या चाँदी के धुंघरू बाँधे जाते हैं।
Q140. सामाजिक आर्थिक बदलावों ने किस तरह वाहनों को प्रभावित किया? :
(A) बड़े वाहनों का प्रयोग होने लगा
(B) ताँगे का प्रयोग होने लगा
(C) हल्के वाहनों का प्रयोग होने लगा
(D) भारी का प्रयोग होने लगा।
Show Answer/Hide
Q141. घोड़ों के पैरो को किस रूप में सजाया जाता
(A) काशीदाकारी युक्त वस्त्र
(B) कलमकारी युक्त वस्त्र
(C) बुनाई वाले वस्त्र
(D) चमकीले वस्त्र
Show Answer/Hide
Q142. ताँगा किस रूप में इक्के से अलग वाहन हैं?
(A) भारी और बड़ा वाहन
(B) भारी और हल्का वाहन
(C) छोटा और हल्का
(D) छोटा और भारी वाहन
Show Answer/Hide
Q143. परिवहन के साधन का इस्तेमाल किसके अनुरूप किया जाता है?
(A) सामाजिक प्रतिष्ठा
(B) पारिवारिक रहन सहन
(C) आर्थिक स्थिति
(D) मूलभूत आवश्यकता
Show Answer/Hide
Q144. ताँगे और इक्के के कितने प्रकार है?
(A) चार
(B) दो
(C) तीन
(D) पाँच
Show Answer/Hide
Q145. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो उपर्सग से बना शब्द नहीं हैं।
(A) पुनर्जन्म
(B) कुधर्म
(C) आजीवन
(D) दिखावा
Show Answer/Hide
Q146. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो प्रत्यय से बना है।
(A) इंसान
(B) मदद
(C) जादूगर
(D) समझ
Show Answer/Hide
Q147. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, दिए गए शब्द के विपरित अर्थ वाला विकल्प चुनिए।
स्वार्थ
(A) परमार्थ
(B) निस्वार्थ
(C) विषाद
(D) वरिष्ठ
Show Answer/Hide
Q148. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उज विकल्प का चयन करें जो सही संधि-विच्छे वाला विकल्प है।
अत्यधिक
(A) अ + त्याधिक
(B) अति + अधिक
(C) अत्य + अधिक
(D) अत + अधिक
Show Answer/Hide
Q149. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्प दिए गए जिनमें से उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए पद का सबसे उचित सामासिक युग्मपद है।
आचार
(A) खाने की वस्तु
(B) विचार
(C) चाल-चलन
(D) अनादर
Show Answer/Hide
Q150. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द का सही समान अर्थ वाला शब्द है।
दुविधा
(A) धर्मसंकट
(B) यथातथ्य
(C) विस्तृत
(D) होनहार
Show Answer/Hide
Read Also …
- UP Police Previous Year Papers
- उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल Exam Paper – 28 January 2019 Evening Shift
- उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल Exam Paper – 28 January 2019 Morning Shift
- उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल Exam Paper – 27 January 2019 Evening Shift
Bauth accha sir aap ko Kote Kote naman
sir math or hindi ke question bhi solve karvaiye please