UPPBPB (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) द्वारा आयोजित (Exam) UP पुलिस कांस्टेबल (Police Constable) भर्ती परीक्षा की उत्तरकुंजी (Answer Key) । यह परीक्षा 27 व 28 जनवरी 2019 को आयोजित हो रही है।
आयोजक (Organization) :— उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ (UPPBPB)
पद (Post) :— पुलिस कांस्टेबल (Police Constable)
परीक्षा की तिथि (Date of Examination) :— 27 – Jan – 2019
पाली (Shift) :— 10 बजे से 12 बजे तक (10.00 AM – 12.00 PM)
कुल प्रश्न (Number of Questions) :— 150
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल एग्जाम पेपर 27 Jan 2019
(Morning Shift)
Q1. वैदिक सभ्यता ____ नदी के तट पर विकसित हुई।
(A) गोदावरी
(B) कावेरी
(C) कृष्णा
(D) सरस्वती
Click to show/hide
Q2. जुलाई 1944 में संयुक्त राष्ट्र ब्रेटन वुड्स सम्मेलन में किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन की कल्पना की गई थी?
(A) विश्व व्यापार संगठन
(B) संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ)
(C) विश्व बैंक
(D) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष
Click to show/hide
Q3. भारत की पहली इंजन-विरहित स्पीड ट्रेन, ट्रेन-18, इंटीग्रल कोच फैक्ट्री द्वारा विकसित की गई थी।
(A) चित्तरंजन
(B) पटियाला
(C) चेन्नई
(D) कपूरथला
Click to show/hide
Q4. नवंबर 2018 में भारत ने कौन से देश के साथ 500 मिलियन डॉलर के सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें स्थानीय स्तर पर दो गोपनीय युद्ध-पोतों का निर्माण किया जाएगा?
(A) संयुक्त राज्य अमेरीका
(B) रूस
(C) इज़राइल
(D) जापान
Click to show/hide
Q5. सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (एम.वी.पी.एन.पी.ए.) के पास स्थित है।
(A) हैदराबाद
(B) पुणे
(C) भोपाल
(D) चंडीगढ़
Click to show/hide
Q6. नवंबर 2018 में किस भारतीय राज्य की विधान सभा भंग कर दी गई थी?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) जम्मू-कश्मीर
(C) उत्तराखंड
(D) पंजाब
Click to show/hide
Q7. महाधमनी ____ के शीर्ष पर शुरू होती है।
(A) दाहिना निलय
(B) बायां निलय
(C) दाहिना अलिंद
(D) बायां अलिंद
Click to show/hide
Q8. गैल्वनाइजेसन का मतलब इस्पात को _______ की पतली परत के साथ आवरण करना है।
(A) क्रोमियम
(B) जस्ता
(C) एल्युमिनियम
(D) निकल
Click to show/hide
Q9. C60 एक अणु है, जिसमें _______ के रूप में व्यवस्थित 60 कार्बन परमाणु होते हैं।
(A) 15 पंचभुज और 18 षट्भुज
(B) 18 पंचभुज और 15 षट्भुज
(C) 12 पंचभुज और 20 षट्भुज
(D) 20 पंचभुज और 12 षट्भुज
Click to show/hide
Q10. सर्वोत्तम गुणवत्ता वाला कोयला जिसमें 80% से 95% कार्बन होता है, वह है ______ ।
(A) पीट
(B) लिग्नाइट
(C) बिटुमिनस
(D) ऐंथासाइट
Click to show/hide
Q11. _______ को छोड़कर निम्नलिखित सभी संघनन बहुलक हैं।
(A) पॉलिएस्टर
(B) पॉलीप्रोपोलीन
(C) पॉलीएमाइड
(D) पॉलीकार्बोनेट
Click to show/hide
Q12. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर, ने ______ में एक कार्यालय बनाया है, जहाँ पूर्व छात्र संजीव खोसला को संस्थान का विदेशी ब्राण्ड दूत नियुक्त किया गया है।
(A) दुबई
(B) लंदन
(C) सिंगापुर
(D) न्यूयॉर्क
Click to show/hide
Q13. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा कॉन्स्टेबल सिविल पुलिस की नियुक्ति में शारीरिक क्षमता परीक्षा में पुरुष अभ्यर्थियों को दौड़ने की जरूरत होती है।
(A) 25 मिनटों में 4.8 किलोमीटर
(B) 25 मिनटों में 3.8 किलोमीटर
(C) 35 मिनटों में 4.8 किलोमीटर
(D) 35 मिनटों में 3.8 किलोमीटर
Click to show/hide
Q14. 22 जुलाई, 2014 को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के रूप में किसने शपथ ग्रहण की थी?
(A) सूर्य प्रताप शाही
(B) बृजेश पाठक
(C) राम नाईक
(D) आशुतोष टंडन
Click to show/hide
Q15. उत्तर प्रदेश के किस जिले ‘पीतल नगरी’ के नाम से भी जाना जाता है?
(A) फतेहपुर
(B) मुजफ्फरनगर
(C) मिर्जापुर
(D) मुरादाबाद
Click to show/hide
Q16. 1658 में बहादुरपुर के युद्ध में, शाहजहाँ के दूसरे बेटे शाह शुजा को शाहजहाँ के पोते ______ ने हराया था।
(A) मुराद बख्श
(B) सुलेमान शिकोह
(C) आलम शाह
(D) बहादुर शाह
Click to show/hide
Q17. फ़िरोज़ाबाद में 200 वर्षों से भी अधिक समय से ___ का उत्पादन किया जा रहा है।
(A) चिकनकारी का काम
(B) कांच की चूड़ियाँ
(C) पीतल के ताले
(D) ज़रदोजी कढ़ाई
Click to show/hide
Q18. कौनसा कत्थक घराना उस नृत्यशौली के आध्यात्मिक पहलुओं पर अधिक ध्यान देता है?
(A) जयपुर
(B) बनारस
(C) लखनऊ
(D) बरेली
Click to show/hide
Q19. हिन्दू पौराणिक कथाओं के अनुसार, महाकाव्य रामायण में भगवान श्री राम अयोध्या के शासक थे, जो ______ की राजधानी थी।
(A) हस्तिनापुर
(B) कुरु
(C) कलिंग
(D) कोशल
Click to show/hide
Q20. किस भारतीय ने अर्थशास्त्र में नोबेल मेमोरियल पुरस्कार जीता है?
(A) सी वी रमन
(B) अमर्त्य सेन
(C) कैलाश सत्यार्थी
(D) हरगोविन्द खुराना
Click to show/hide
Bauth accha sir aap ko Kote Kote naman
sir math or hindi ke question bhi solve karvaiye please