UPPBPB (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल (Uttar Pradesh Police Constable Re-Exam) 25 अगस्त, 2024 को द्वितीय पाली में आयोजित किया गया। इस प्रश्न पत्र (UP Police Constable) की उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है।
UP Police Constable Paper Exam 25 August 2024 (Second Shift)
(Answer Key)
1. चरण-कमल बन्दौं हरि राई में कौन-सा अलंकार है ?
(A) उपमा
(B) रूपक
(C) अतिशयोक्ति
(D) श्लेष
Show Answer/Hide
2. निम्न में से कौन-सा शब्द ‘गौ’ का अर्थ नहीं है ?
(A) नदी
(B) इन्द्रिय
(C) गज
(D) गाय
Show Answer/Hide
3. निम्न में प्रेरणार्थक क्रिया है :
(A) जगाना
(B) पढ़ना
(C) बदलना
(D) चलना
Show Answer/Hide
4. ‘अमित- अमीत’ शब्द युग्म का सही अर्थ है :
(A) शत्रु-मित्र
(B) पर्याप्त-अधिक
(C) अधिक-न्यून
(D) बहुत – शत्रु
Show Answer/Hide
5. ‘यदि बारिश होती तो सूखा ना पड़ता’ – इस वाक्य में काल का कौन सा रूप है ?
(A) हेतुहेतुमद भविष्य
(B) संभाव्य भविष्य
(C) हेतुहेतुमद भूतकाल
(D) संदिग्ध भूतकाल
Show Answer/Hide
6. निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रूप का चयन कीजिए ।
(A) वह एक विदुषी महिला थी ।
(B) विदुषी महिला थी वह ।
(C) वह एक विद्वान महिला थी ।
(D) वह एक महिला विद्वान थी ।
Show Answer/Hide
7. ज्ञानपीठ पुरस्कार किस भाषा से संबंधित है ?
(A) संस्कृत से
(B) तमिल से
(C) संविधान की आठवीं अनुसूची की सभी भाषाओं से
(D) हिन्दी से
Show Answer/Hide
8. वह कौन-सा समास है जिसका उत्तर पद प्रधान होता है, किन्तु प्रथम पद द्वितीय पद की विशेषता बतलाता है ?
(A) तत्पुरुष समास
(B) कर्मधारय समास
(C) बहुव्रीहि समास
(D) अव्ययीभाव समास
Show Answer/Hide
9. ‘जिसकी तुलना न की जा सके ‘ वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा :
(A) अतुलनीय
(B) अन्यमनस्क
(C) तुलनीय
(D) अनुपम
Show Answer/Hide
10. इ, ई, उ, ऊ किस प्रकार के स्वर हैं ?
(A) अर्द्धसंवृत
(B) विवृत
(C) अर्द्धविवृत
(D) संवृत
Show Answer/Hide
11. ‘गो’ शब्द का वचन पहचानिए ।
(A) एकवचन
(B) बहुवचन
(C) सदा एकवचन
(D) सदा बहुवचन
Show Answer/Hide
12. एकवचन ‘काठ की हाँडी बार-बार नहीं चढ़ती’ का अर्थ है :
(A) छल कपट का व्यवहार हमेशा नहीं चलता
(B) लकड़ी का बर्तन आग से जल सकता है
(C) दुर्भाग्य की मार बार – बार नहीं होती
(D) बुरे दिन हमेशा नहीं रहते
Show Answer/Hide
13. निम्नलिखित वाक्य में रेखांकित शब्द का कौन-सा कारक है ?
‘अनुज की किताब मेज पर है। ‘
(A) अपादान कारक
(B) संबोधन कारक
(C) अधिकरण कारक
(D) संबंध कारक
Show Answer/Hide
14. ‘मंदिर – मंदिरा’ युग्म का उपयुक्त अर्थ वाला युग्म कौन-सा होगा ?
(A) घर-संवारी
(B) गुफा – बड़ा गुफा
(C) देवालय – अश्वशाला
(D) पूजाघर – पुजारी
Show Answer/Hide
15. ‘अचल’ शब्द का समभिन्नार्थक क्या है ?
(A) जन्म से
(B) स्थान
(C) धुरी
(D) पर्वत और स्थिर
Show Answer/Hide
16. ‘आकाश’ का पर्यायवाची शब्द है :
(A) विप्र
(B) व्योम
(C) हृय
(D) दृग
Show Answer/Hide
17. ‘हेडमास्टर’ शब्द में किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ है ?
(A) हे
(B) ह
(C) हेडम
(D) हेड
Show Answer/Hide
18. वरिष्ठ साहित्यकार काशीनाथ सिंह को उनकी कृति ‘रेहन पर राधू’ के लिए किस सम्मान से सम्मानित किया गया ?
(A) कथा सम्मान
(B) राजभाषा सम्मान
(C) शरद जोशी
(D) साहित्य अकादमी
Show Answer/Hide
19. निम्न में से कौन-सा शब्द तत्सम है ?
(A) आम
(B) आग
(C) आसरा
(D) आलस्य
Show Answer/Hide
20. ‘श्याम को पुस्तक पढ़नी है।’ यह किस वाच्य में है ?
(A) कर्तृवाच्य
(B) कर्तृ और कर्मवाच्य
(C) कर्मवाच्य
(D) भाववाच्य
Show Answer/Hide