21. घर्षण गुणांक (μ) और घर्षण कोण (θ) के बीच सम्बन्ध होता है
(A) μ = cosθ
(B) μ = tanθ
(C) μ = sinθ
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
22. 42 किलोवाट का एक इंजन 227°C व 177°C के मध्य कार्य कर रहा है तो इस इंजन की दक्षता होगी :
(A) 5%
(B) 20%
(C) 10%
(D) 15%
Show Answer/Hide
23. बोहर के अनुसार, हाइड्रोजन परमाणु की प्रथम, द्वितीय व तृतीय कक्षा में इलेक्ट्रॉन्स के वेगों का अनुपात होता है :
(A) 1:2:3
(B) 3:2:1
(C) 6:3:2
(D) 2:3:6
Show Answer/Hide
24. 4 – 3i का गुणात्मक प्रतिलोम है :
(A)
(B)
(C)
(D)
Show Answer/Hide
25. निम्न में से कौन-सा कथन सही है?
(A) सारणिक एक वर्ग आव्यूह है
(B) सारणिक एक आव्यूह से सम्बद्ध एक संख्या है
(C) सारणिक एक वर्ग आव्यूह से सम्बद्ध एक संख्या है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
26. एक आयत के शीर्षों A,B,C और D जिसके स्थिति सदिश क्रमशः और हैं तो उसका क्षेत्रफल होगा:
(A) ½
(B) 1
(C) 2
(D) 4
Show Answer/Hide
27. प्रकाश इलेक्ट्रॉन्स की अधिकतम गतिज उर्जा प्रकाश की तीव्रता बढ़ाने पर :
(A) बढ़ती है
(B) घटती है
(C) अपरिवर्तित रहती है।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
28. कैप्लर का द्वितीय नियम परिणाम है :
(A) गतिज ऊर्जा के संरक्षण का
(B) रेखिक संवेग के संरक्षण का
(C) आवेग के संरक्षण का
(D) कोणीय संवेग के संरक्षण का
Show Answer/Hide
29. यदि एक द्विउत्तल लेन्स की वायु में फोकस दूरी 10 सेमी. है तो इसे पानी (μ = 4/3) में डुबाने पर इसकी फोकस दूरी होगी (दिया है – कांच का अपवर्तनांक = 3/2)
(A) 5 सेमी
(B) 10 सेमी
(C) 20 सेमी
(D) 40 सेमी
Show Answer/Hide
30. रेखा 4x +3y = 11 तथा 8x + 6y = 15 के बीच की दूरी होगी:
(A) 7/10
(B) 5
(C) 7/4
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
31. यदि Vo तथा Ve क्रमश: कक्षीय वेग और पलायन वेग हो, तो
(A) Ve = Vo
(B) Vo = √2 Ve
(C) Ve = Vo√2
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
32. निम्नलिखित में से किस गुण के आधार पर प्रकाश तरंग ध्वनि तरंग से अलग किया जा सकता है?
(A) व्यतिकरण
(B) अपवर्तन
(C) ध्रुवण
(D) परावर्तन
Show Answer/Hide
33. ∫tan2 x dx का मान होगा:
(A) tan x + x + C
(B) cot x + x + C
(C) tan x – x + C
(D) cot x – x + C
Show Answer/Hide
34. यदि साबुन के एक बुलबुले की त्रिज्या । है तथा साबुन के घोल का पृष्ठ तनाव T है, ताप समान रखते हए फूंक मारकर बुलबुले की त्रिज्या दोगुनी करने के लिए ऊर्जा की आवश्यकता होगी :
(A) 8πr2T
(B) 16πr2T
(C) 24πr2T
(D) 32πr2T
Show Answer/Hide
35. वायुमण्डल की किस परत द्वारा रेडियो तरंगों का परावर्तन होता है?
(A) मध्य मण्डल
(B) क्षोभ मण्डल
(C) बर्हिमण्डल
(D) आयन मण्डल
Show Answer/Hide
36. एक विद्यालय में 20 अध्यापक है जो गणित या भौतिकी पढ़ाते है। इनमें से 12 गणित पढ़ाते हैं और 4 भौतिकी और गणित दोनों को पढ़ाते है तो कितने अध्यापक भौतिकी पढ़ाते है?
(A) 16
(B) 8
(C) 12
(D) 4
Show Answer/Hide
37. अव्य आवृत्ति की परास होती है :
(A) 20 Hz to 20,000 kHz
(B) 20 Hz to 20 kHz
(C) 20 kHz to 20,000 kHz
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
38. यदि समुच्चय A व B दो असंयुक्त समुच्चय हों तो n (A ∪ B) का मान होगा:
(A) (A) + n(B)
(B) n(A) + n(B) – n(A ∩ B)
(C) n(A) + n(B) + n(A ∩ B)
(D) n(A).n(B)
Show Answer/Hide
39. प्रिज्म में आपतन कोण बढ़ाते रहने पर विचलन कोण (δ) का मान इस प्रकार बदलता है
(A) विचलन कोण लगातार बढ़ता है
(B) विचलन कोण लगातार घटता है
(C) पहले बढ़ता है, अधिकतम होता है तब फिर घटने लगता है
(D) पहले घटता है, न्यूनतम होता है तब फिर बढ़ने लगता है
Show Answer/Hide
40. जब कोई पिण्ड स्वतन्त्र रूप से पृथ्वी की ओर गिरता है, तो उसकी कुल ऊर्जा :
(A) बढ़ती है
(B) नियत रहती है
(C) घटती है
(D) पहले बढ़ती है फिर घटती है
Show Answer/Hide