उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UKSSSC – Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा समूह ‘ग’ (Group ‘C’) की भर्ती परीक्षा दिनांक 28 जून, 2019 को आयोजित कि गई । यह परीक्षा (63.1) वैज्ञानिक सहायक (Scientific Assistant), (91.1) सहायक भण्डारपाल (Assistant Store) के पदों हेतु लिखित परीक्षा प्रथम पाली (12:00 PM – 02:00 PM) में संपन्न हुई । इन परीक्षाओं का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है –
Post Code
63.1 – वैज्ञानिक सहायक (Scientific Assistant)
91.1 – सहायक भण्डारपाल (Assistant Store)
Exam Date – 28 June 2019 (12.00 PM to 02.00 PM)
UKSSSC 28 June 2019 (Scientific Assistant and Assistant Store) Exam Paper With Answer Key
1. यदि फलन पर संतत है, तो K का मान होगा :
(A) 2
(B) -2
(C) 1
(D) -1
Click To Show Answer/Hide
2. बोहर सिद्धांत के अनुसार इलेक्ट्रॉन उन्हीं कक्षाओं में घूमते हैं जिनमें उनका कोणीय संवेग बराबर होता है :
(A) mvr = h/π
(B) mvr = nh/2π
(C) mvr = 2π/h
(D) mvr = n2π/h
Click To Show Answer/Hide
3. वैद्युत क्षेत्र वेक्टर में पृष्ठ
रखने पर पृष्ठ से होकर जाने वाले वैद्युत फ्लक्स का मान होगा :
(A) 40 मात्रक
(B) 20 मात्रक
(C) 10 मात्रक
(D) 50 मात्रक
Click To Show Answer/Hide
4. का मान है :
(A) i/256
(B) 1/256
(C) i
(D) i/512
Click To Show Answer/Hide
5. निम्नलिखित में से कौन-सा नाभिक स्नेही नहीं है ?
(A) CN–
(B) OH–
(C) H2N–
(D) BF3
Click To Show Answer/Hide
6. द्रव जो बर्तन की दीवार को गीला करते हैं तथा केशनली में ऊपर चढ़ते हैं, उनके लिए सम्पर्क कोण का मान होता है :
(A) > 90°
(B) 90°
(C) <90°
(D) 180°
7. 1 और 64 के मध्य दो गुणोत्तर माध्य हैं :
(A) 1 और 64
(B) 2 और 16
(C) 4 और 16
(D) 8 और 16
Click To Show Answer/Hide
8. क्लोरैम्फेनिकॉल है :
(A) विस्तृत स्पेक्ट्रम प्रतिजैविक
(B) एजोरंजक
(C) ज्वररोधी
(D) मादक दर्दनाशक
Click To Show Answer/Hide
9. अभिक्रिया X + NH3 → यूरोट्रोपिन में ‘X’ है:
(A) बेन्जेल्डिहाइड
(B) ऐसीटोन
(C) ऐसीटेल्डिहाइड
(D) फॉर्मेल्डिहाइड
Click To Show Answer/Hide
10. वेग-समय ग्राफ का ढ़ाल क्या प्रदर्शित करता है ?
(A) संवेग
(B) त्वरण
(C) चाल
(D) आवेग
Click To Show Answer/Hide
11. tan-1(-√3) का मुख्य मान है
(A) -π/2
(B) π/2
(C) -π/3
(D) π/3
Click To Show Answer/Hide
12. निम्न में से कौन क्षारीय विलयन के साथ गर्म करने पर कैनिजारो अभिक्रिया नहीं देता है ?
(A) CCl3CHO
(B) (CH3)3C.CHO
(C) HCHO
(D) C6H5CHO
Click To Show Answer/Hide
13. जब कोई तरंग किसी गैस से गुजरती है, दाब परिवर्तन की प्रक्रिया होती है :
(A) समआयतनिक
(B) समतापीय
(C) समदाबीय
(D) रुद्घोष्म
Click To Show Answer/Hide
14. [1 + 5x – 7x3]3165 के प्रसार में सभी गुणांकों का योगफल होगा :
(A) 1
(B) 23165
(C) 23164
(D) -1
Click To Show Answer/Hide
15. टालुईन के KMnO4 द्वारा ऑक्सीकरण करने पर यौगिक प्राप्त होता है :
(A) बेन्जिल ऐल्कोहॉल
(B) बेन्जेल्डिहाइड
(C) बेन्जोइक अम्ल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
16. गाड़ियों के रेडिएटर में जल शीतलक के रूप में प्रयुक्त किया जाता है, क्योंकि :
(A) जल की गुप्त ऊष्मा अधिक होती है
(B) जल की गुप्त ऊष्मा कम होती है
(C) जल की विशिष्ट ऊष्मा कम होती है
(D) जल की विशिष्ट ऊष्मा अधिक होती है
17. यदि P (A) = 1/4, P (B) = 1/2 और P (A ∩ B) = 1/8 तब का मान होगा :
(A) 1/4
(B) 3/4
(C) 3/8
(D) 2/3
Click To Show Answer/Hide
18. निम्न में से कौन-सा अधिशोषण पर लागू नहीं होता ?
(A) ΔH > 0
(B) ΔG < 0
(C) ΔS < 0
(D) ΔH < 0
Click To Show Answer/Hide
19. ओलों की वर्षा के बाद वायुमण्डल का ताप बहुत गिर जाता है, क्योंकि :
(A) ऊष्मा के कारण
(B) विशिष्ट ऊष्मा के कारण
(C) वाष्पन की गुप्त ऊष्मा के कारण
(D) गलन की गुप्त ऊष्मा के कारण
Click To Show Answer/Hide
20. Sin (-1125°) का मान है :
(A) 1/2
(B) -1/2
(C) -1/√2
(D) 1
Click To Show Answer/Hide