कनिष्ठ सहायक, कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर Exam Paper Answer-Key

28 अक्टूबर 2018 को UKSSSC द्वारा आयोजित समूह ‘ग’ (Group ‘C’) भर्ती परीक्षा की  उत्तरकुंजी (Answer Key) यहाँ उपलब्ध है। इस परीक्षा में विभिन्न विभागों की विभिन्न  पदों (कनिष्ठ सहायक/कंप्यूटर ऑपरेटर/ वैयक्तिक सहायक/आशुलिपिक/डाटा एंट्री ऑपरेटर/निबंधन लिपिक/सहायक भण्डारपाल/बिक्रीकर्ता/संग्रह अमीन/वाहन चालक/प्रवर्तन चालक/स्टोर कीपर) के लिए की नियुक्ति की जाएगी।

आयोजक (Organization) :— उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC)
पद (Post) :— कनिष्ठ सहायक/कंप्यूटर ऑपरेटर/ वैयक्तिक सहायक/आशुलिपिक/डाटा एंट्री ऑपरेटर/निबंधन लिपिक/सहायक भण्डारपाल/बिक्रीकर्ता/संग्रह अमीन/वाहन चालक/प्रवर्तन चालक/स्टोर कीपर
परीक्षा की तिथि (Date of Examination) :— 28-Oct- 2018
पाली (Shift) :— प्रात: काल (Morning) 

कुल प्रश्न (Number of Questions) :— 100

कनिष्ठ सहायक/कंप्यूटर ऑपरेटर/ वैयक्तिक सहायक/आशुलिपिक/डाटा एंट्री ऑपरेटर/निबंधन लिपिक/सहायक भण्डारपाल/बिक्रीकर्ता/संग्रह अमीन/वाहन चालक/प्रवर्तन चालक/स्टोर कीपर

Hindi

1. अनुस्वार को कहते हैं :
(A) अनुनासिक
(B) अयोगवाह
(C) विसर्ग
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Click To Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

2. निम्नलिखित विकल्पों में से ‘करण’ कारक का उदाहरण है :
(A) राजा ने भिखारी को दान दिया।
(B) बच्चा पतंग उड़ाता है।
(C) बढ़ई लकड़ी से मेज बनाता है।
(D) खान से हीरे निकलते हैं।

Click To Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

3. निम्नलिखित में से उत्क्षिप्त व्यंजन हैं :
(A) ट, ठ
(B) ड़ , ढ़
(C) ज़ , फ़
(D) ढ, ण

Click To Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

4. ‘उच्चारण’ शब्द का सन्धि–विच्छेद है :
(A) उचा + चरण
(B) उच् + चारण
(C) उत् + चारण
(D) उच्च + चारण

Click To Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

5. ‘द्रौपदी का चीर होना’ मुहावरे का अर्थ है :
(A) बढ़ा-चढ़ा कर कहना।
(B) दृढ़ संकल्प लेना
(C) तुच्छ होना
(D) अत्यधिक विस्तृत होना

Click To Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

6. निम्नलिखित में से महादेवी वर्मा की रचनाओं के प्रकाशन का सही क्रम है :
(A) नीरजा, रश्मि, नीहार, सान्ध्यगीत
(B) नीहार, रश्मि, नीरजा, सान्ध्यगीत
(C) नीहार, नीरजा, रश्मि, सान्ध्यगीत
(D) रश्मि, सान्ध्यगीत, नीहार, नीरजा

Read Also ...  Uttarakhand Subordinate Civil Court Group 'D' Exam Paper 2019 (Answer Key) - Dehradun

Click To Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

7. ‘सेना’ का पर्यायवाची है :
(A) तारक
(B) दक्षक
(C) कटक
(D) घटक

Click To Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

8. ‘मगही’ किस उपभाषा की बोली है ?
(A) छत्तीसगढ़ी
(B) बिहारी
(C) पूर्वी हिन्दी
(D) मालवी

Click To Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

9. माला फेरत जुग भया, गया न मन का फेर।
कर का मनका डारि के, मन का मनका फेर।।
उक्त पंक्तियों में अलंकार है :
(A) उत्प्रेक्षा
(B) श्लेष
(C) यमक
(D) रूपक

Click To Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

10. वर्ण ‘व’ का उच्चारण स्थान है :
(A) ओष्ठ
(B) ओष्ठ-कण्ठ
(C) दन्त-ओष्ठ
(D) कण्ठ-तालु

Click To Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

11. निम्नलिखित में से ‘तद्भव’ शब्द है :
(A) समुद्र
(B) शांति
(C) ताप
(D) काज

Click To Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

12. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी युक्त शब्द है :
(A) तरुच्छाया
(B) तरुछाया
(C) तरुछाय्या
(D) तरुचछाया

Click To Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

13. निम्नलिखित में से ‘शैलेश मटियानी’ की रचना नहीं है :
(A) आकाश कितना अनन्त है।
(B) सर्पगन्धा
(C) बावन नदियों का संगम
(D) एक सड़क सत्तावन गलियाँ

Click To Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

14. अधोगति में उपसर्ग है :
(A) अध
(B) अधो
(C) अधः
(D) गति

Click To Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

15. बुराइयों से सदैव दूर रहिए। इस वाक्य में रेखांकित शब्द में संज्ञा है :
(A) समूहवाचक संज्ञा
(B) भाववाचक संज्ञा
(C) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(D) जातिवाचक संज्ञा

Click To Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

16. ‘आवाहन’ का विलोम शब्द है :
(A) अवरोह
(B) अनुवर
(C) विसर्जन
(D) अनाहार

Read Also ...  उत्तराखंड लेखपाल (पटवारी) परीक्षा - 2016 हल प्रश्नपत्र

Click To Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

17. ‘हम बड़ों का आदर करते हैं।’ इस वाक्य को प्रकार है :
(A) आज्ञार्थक
(B) निश्चयार्थक
(C) संकेतार्थक
(D) इच्छार्थक

Click To Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

18. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द सदैव एकवचन प्रयुक्त होता है ?
(A) जनता
(B) ऑख
(C) आँसू
(D) बाल

Click To Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

19. ‘कारतूस’ किस भाषा का शब्द है ?
(A) अंग्रेजी
(B) अरबी
(C) पुर्तगाली
(D) फ्रांसीसी

Click To Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

20. ‘असूर्यपश्या’ शब्द का अर्थ है :
(A) जिसे सूर्य भी न देखे
(B) जिसका सूर्य भी स्पर्श न कर सके
(C) ऐसा पर्दा जिसे सूर्य भी न भेद सके
(D) सूर्य की ओर मुख किये हुए

Click To Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!