UKSSSC Police Head Constable (Mukhya Aarakshi) Telecommunication Exam 31 July 2022 (Official Answer Key)

81. यदि A = \mathbf{\begin{bmatrix} 1 & 2\\ 2 & 3 \end{bmatrix}} हो, तो A-1 का मान होगा :
(A) \begin{bmatrix} -3 & 2\\ 2 & -1 \end{bmatrix}

(B) \begin{bmatrix} 3 & 2\\ 2 & 1 \end{bmatrix}

(C) \begin{bmatrix} 1 & 2\\ 2 & 3 \end{bmatrix}

(D) \begin{bmatrix} 3 & -2\\ -2 & 1 \end{bmatrix}

82. सारणिक \mathbf{\begin{vmatrix} 5^2 & 5^3 & 5^4\\ 5^3 & 5^4 & 5^5\\ 5^4 & 5^5 & 5^6 \end{vmatrix}} का मान होगा:
(A) 52
(B) 59
(C) 0
(D) 513

83. आलेखीय रूप से किसी बारम्बारता बंटन का माध्यक ज्ञात किया जा सकता है:
(A) आयत चित्र से
(B) बारम्बारता वक्र से
(C) बारम्बारता बहुभुज से
(D) तोरण से

84. निम्नलिखित में से कौन सा डायोड, वोल्टेज नियन्त्रक के रूप में प्रयोग किया जाता है?
(A) फोटो डायोड
(B) प्रकाश उत्सर्जक डायोड
(C) सोलर सेल
(D) जेनर डायोड

85. यदि यंग के द्वि-स्लिट प्रयोग में स्लिट्स के बीच की दूरी दो गुनी कर दें तथा स्लिट व पर्दे के बीच की दूरी भी दोगुनी कर दें, तो तब फ्रिज की चौडाई :
(A) वही रहेगी
(B) दो गुनी हो जायेगी
(C) चार गुनी हो जायेगी
(D) आधी रह जायेगी

86. सरल आवर्त गति में निम्न में से क्या स्थिर रहता है?
(A) प्रत्यानयन बल
(B) त्वरण
(C) विस्थापन
(D) यांत्रिक ऊर्जा

87. यदि Z एक सम्मिश्र संख्या है। तब :
(A) |Z2| > |Z|
(B) [Z2] = |Z2|
(C) |Z| < |Z|2
(D) |Z2| ≥ |Z|2

88. गर्मियों में साइकिल ट्यूब के वाल्व को हटाने पर निकलने वाली हवा ठण्डी महसूस होती है इसका कारण है :
(A) समतापी प्रसार
(B) रूद्धोष्म प्रसार
(C) समतापी संपीडन
(D) रूद्दीष्म संपीडन

Read Also ...  UKSSSC प्रवर्तन सिपाही, आबकारी सिपाही Exam 10 Jan 2021 (Official Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (B)

89. एक खुले आर्गन पाइप में हो सकते हैं :
(A) केवल विषम संनादी
(B) केवल सम संनादी
(C) सम तथा विषम संनादी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

90. यदि एक ठोस गोले का द्रव्यमान M तथा त्रिज्या R हो, तो उस गोले के पृष्ठ पर व्यास के समान्तर स्पर्श रेखा के परितः जड़त्व आघूर्ण होगा:
(A) \frac{2}{5}MR^2

(B) \frac{7}{5}MR^2

(C) \frac{3}{5}MR^2

(D) \frac{3}{2}MR^2

91. A = [aij]m x n एक वर्ग आव्यूह होगा, यदि
(A) m < n
(B) m > n
(C) m = n
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

92. एक चालक पर 1500 इलेक्ट्रॉन्स की अधिकता है, तो इस चालक पर आवेश की मात्रा तथा प्रकृति होगी :
(A) 1.6 x 10-19, धन आवेश
(B) 1500 कूलॉम, ऋण आवेश
(C) 2.4 x 10-16 कूलॉम, धन आवेश
(D) 2.4 x 10-16 कूलॉम, ऋण आवेश

93. यदि f : R→ R तथा g : R→ R क्रमशः इस प्रकार परिभाषित हैं कि f(x) = 3x2 – 5 तथा g(x) = x/(x2 +1) तब gof का मान होगा:
(A) \frac{3x^2 - 5}{9x^4 - 30x^2 + 26}

(B) \frac{3x^2 - 5}{9x^4 - 6x^2 + 26}

(C) \frac{3x^2}{x^4 + 2x^2 + 4}

(D) \frac{3x^2}{9x^4 + 30x^2 -2}

94. किसी सामान्य वर्ष में 53 सोमवार होने की प्रायिकता होगी :
(A) 2/7
(B) 1/7
(C) 7/52
(D) 7/53

95. यदि \mathbf{\vec{A}}\mathbf{\vec{B}} दो सदिश हैं, तो निम्न में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
(A) \vec{A}+\vec{B}=\vec{B}+\vec{A}
(B) \vec{A}.\vec{B}=\vec{B}.\vec{A}
(C) \vec{A}\times \vec{B} = \vec{B}\times\vec{A}
(D) \vec{A}-\vec{B}= -(\vec{B}-\vec{A})

96. भूमध्य रेखा से ध्रुवों की ओर जाने पर गुरुत्वीय त्वरण (g) का मान :
(A) नहीं बदलता है
(B) घटता है
(C) बढ़ता है
(D) 45° अंक्षाश तक घटता है

Read Also ...  UKSSSC VDO/VPDO Exam Paper 04 Dec 2021 (Evening Shift) Official Answer Key

Click To Show Answer/Hide

Answer – (C)

97. डी. ब्रोगली तरंग दैर्ध्य का मान कण का द्रव्यमान बढ़ाने पर :
(A) बढ़ता है
(B) अपरिवर्तित रहता है
(C) घटता है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

98. केशनली में द्रव तव चढ़ता है, यदि स्पर्श कोण :
(A) अधिक कोण θ >90°
(B) न्यून कोण θ < 90°
(C) θ = 90°
(D) θ = 180°

99. प्रक्षेप्य गति में उच्चतम बिन्दु पर वेग होगा :
(A) u cos θ /g
(B) u cos θ
(C) u sin θ /g
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

100. (1+ 3x + 3x2 + x3)20 के प्रसार में पदों की संख्या होगी:
(A) 61
(B) 60
(C) 52
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

 

Read Also :
Bihar Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) 
Click Here
Madhya Pradesh Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Rajasthan Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttar Pradesh Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Biology Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Computer Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Geography Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Hindi Study Material  Click Here
Modern India History Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Medieval India History Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Indian Polity Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Solved Papers  Click Here
MCQ in English  Click Here
Read Also ...  UKSSSC सहायक कृषि अधिकारी (Assistant Agriculture Officer) Exam Paper 2017 (Answer Key)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!