UKSSSC Police Head Constable (Mukhya Aarakshi) Telecommunication Exam 31 July 2022 (Official Answer Key)

21. घर्षण गुणांक (μ) और घर्षण कोण (θ) के बीच सम्बन्ध होता है
(A) μ = cosθ
(B) μ = tanθ
(C) μ = sinθ
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

22. 42 किलोवाट का एक इंजन 227°C व 177°C के मध्य कार्य कर रहा है तो इस इंजन की दक्षता होगी :
(A) 5%
(B) 20%
(C) 10%
(D) 15%

23. बोहर के अनुसार, हाइड्रोजन परमाणु की प्रथम, द्वितीय व तृतीय कक्षा में इलेक्ट्रॉन्स के वेगों का अनुपात होता है :
(A) 1:2:3
(B) 3:2:1
(C) 6:3:2
(D) 2:3:6

24. 4 – 3i का गुणात्मक प्रतिलोम है :

(A) \frac{4}{25} - \frac{3}{25}i

(B) \frac{3}{25} - \frac{4}{25}i

(C) \frac{3}{25} + \frac{4}{25}i


(D) \frac{4}{25} + \frac{3}{25}i

25. निम्न में से कौन-सा कथन सही है?
(A) सारणिक एक वर्ग आव्यूह है
(B) सारणिक एक आव्यूह से सम्बद्ध एक संख्या है
(C) सारणिक एक वर्ग आव्यूह से सम्बद्ध एक संख्या है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

26. एक आयत के शीर्षों A,B,C और D जिसके स्थिति सदिश क्रमशः \mathbf{-\hat{i} + \frac{1}{2}\hat{j} +4\hat{k}, \hat{i} +\frac{1}{2}\hat{j} +4\hat{k}, \hat{i} -\frac{1}{2}\hat{j}+\hat{k}} और \mathbf{\hat{i} - \frac{1}{2}\hat{j} + 4\hat{k}} हैं तो उसका क्षेत्रफल होगा:
(A) ½
(B) 1
(C) 2
(D) 4

27. प्रकाश इलेक्ट्रॉन्स की अधिकतम गतिज उर्जा प्रकाश की तीव्रता बढ़ाने पर :
(A) बढ़ती है
(B) घटती है
(C) अपरिवर्तित रहती है।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

28. कैप्लर का द्वितीय नियम परिणाम है :
(A) गतिज ऊर्जा के संरक्षण का
(B) रेखिक संवेग के संरक्षण का
(C) आवेग के संरक्षण का
(D) कोणीय संवेग के संरक्षण का

Read Also ...  UKSSSC Forest SI Exam Paper 24 July 2021 (2nd Shift) Official Answer Key

Click To Show Answer/Hide

Answer – (D)

29. यदि एक द्विउत्तल लेन्स की वायु में फोकस दूरी 10 सेमी. है तो इसे पानी (μ = 4/3) में डुबाने पर इसकी फोकस दूरी होगी (दिया है – कांच का अपवर्तनांक = 3/2)
(A) 5 सेमी
(B) 10 सेमी
(C) 20 सेमी
(D) 40 सेमी

30. रेखा 4x +3y = 11 तथा 8x + 6y = 15 के बीच की दूरी होगी:
(A) 7/10
(B) 5
(C) 7/4
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

31. यदि Vo तथा Ve क्रमश: कक्षीय वेग और पलायन वेग हो, तो
(A) Ve = Vo
(B) Vo = √2 Ve
(C) Ve = Vo√2
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

32. निम्नलिखित में से किस गुण के आधार पर प्रकाश तरंग ध्वनि तरंग से अलग किया जा सकता है?
(A) व्यतिकरण
(B) अपवर्तन
(C) ध्रुवण
(D) परावर्तन

33. ∫tan2 x dx का मान होगा:
(A) tan x + x + C
(B) cot x + x + C
(C) tan x – x + C
(D) cot x – x + C

34. यदि साबुन के एक बुलबुले की त्रिज्या । है तथा साबुन के घोल का पृष्ठ तनाव T है, ताप समान रखते हए फूंक मारकर बुलबुले की त्रिज्या दोगुनी करने के लिए ऊर्जा की आवश्यकता होगी :
(A) 8πr2T
(B) 16πr2T
(C) 24πr2T
(D) 32πr2T

35. वायुमण्डल की किस परत द्वारा रेडियो तरंगों का परावर्तन होता है?
(A) मध्य मण्डल
(B) क्षोभ मण्डल
(C) बर्हिमण्डल
(D) आयन मण्डल

36. एक विद्यालय में 20 अध्यापक है जो गणित या भौतिकी पढ़ाते है। इनमें से 12 गणित पढ़ाते हैं और 4 भौतिकी और गणित दोनों को पढ़ाते है तो कितने अध्यापक भौतिकी पढ़ाते है?
(A) 16
(B) 8
(C) 12
(D) 4

Read Also ...  उत्तराखण्ड पुलिस Telecommunication Assistant Operator Exam Paper 2016

Click To Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. अव्य आवृत्ति की परास होती है :
(A) 20 Hz to 20,000 kHz
(B) 20 Hz to 20 kHz
(C) 20 kHz to 20,000 kHz
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

38. यदि समुच्चय A व B दो असंयुक्त समुच्चय हों तो n (A ∪ B) का मान होगा:
(A) (A) + n(B)
(B) n(A) + n(B) – n(A ∩ B)
(C) n(A) + n(B) + n(A ∩ B)
(D) n(A).n(B)

39. प्रिज्म में आपतन कोण बढ़ाते रहने पर विचलन कोण (δ) का मान इस प्रकार बदलता है
(A) विचलन कोण लगातार बढ़ता है
(B) विचलन कोण लगातार घटता है
(C) पहले बढ़ता है, अधिकतम होता है तब फिर घटने लगता है
(D) पहले घटता है, न्यूनतम होता है तब फिर बढ़ने लगता है

40. जब कोई पिण्ड स्वतन्त्र रूप से पृथ्वी की ओर गिरता है, तो उसकी कुल ऊर्जा :
(A) बढ़ती है
(B) नियत रहती है
(C) घटती है
(D) पहले बढ़ती है फिर घटती है

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!