UKSSSC Police Head Constable (Mukhya Aarakshi) Telecommunication 2022 (Answer Key)

UKSSSC Police Head Constable (Mukhya Aarakshi) Telecommunication Exam 31 July 2022 (Official Answer Key)

/

41. दो फलनों u तथा v के गुणनफल का अवकलज होता है :
(A) \frac{d}{dx} (u.v) = u.\frac{du}{dx} +v.\frac{dv}{dx}

(B) \frac{d}{dx} (u.v) = u.\frac{dv}{dx} +v.\frac{du}{dx}

(C) \frac{d}{dx} (u.v) = \frac{du}{dx}.\frac{dv}{dx}
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

42. x-अक्ष के समान्तर तथा मूल बिन्द से जाने वाली रखा समीकरण होता है:
(A) x/0 = y/1 = z/0
(B) x/0 = y/0 = z/0
(C) x/1 = y/0 = z/0
(D) x/0 = y/0 = z/1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. \mathbf{(i^{25})^3} का ध्रुवीय रूप है :
(A) cos π + i sin π
(B) cos π/2 + i sin π/2
(C) cos π – i sin π
(D) cos π – i sin π/2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

44. यदि \mathbf{\left | \begin{matrix} 2 & &3 \\ 4 & &5 \end{matrix} \right |} = \left | \begin{matrix} x & &3 \\ 2x & &5 \end{matrix} \right | तब x का मान होगा: –
(A) 2
(B) 4
(C) 3
(D) 5

Show Answer/Hide

Answer – (A)

45. डाइनेमो किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
(A) विद्युत चम्बकीय प्रेरण
(B) प्रेरित धारा
(C) प्रेरित चुम्बकत्व
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

46. नति कोण का अधिकतम मान होता है :
(A) 0°
(B) 90°
(C) 45°
(D) 60°

Show Answer/Hide

Answer – (B)

47. दीर्घ वृत्त की उत्क्रेन्द्रता (e) निम्न प्रतिबन्ध में से किस प्रतिबन्ध को सन्तुष्ट करती है?
(A) e < 0
(B) 0 < e <l
(C) e = 1
(D) e > 1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. यदि A = {1, 2, 3} हो, तो अवयव (1, 2) वाले तुल्यता सम्बन्धों की संख्या होगी:
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

49. यदि दो सदिशों \mathbf{\vec{a}} तथा \mathbf{\vec{b}} के बीच कोण θ है तो \left | \mathbf{\vec{a}}.\mathbf{\vec{b}} \right | = \left | \mathbf{\vec{a}} \times \mathbf{\vec{b}} \right | जब θ का मान होगा :
(A) 0
(B) π/4
(C) π/2
(D) π

Show Answer/Hide

Answer – (B)

50. \mathbf{\int_{0}^{\pi/2}sin2x dx} का मान होगा :
(A) 0
(B) π/2
(C) ½
(D) 1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

51. फलन \mathbf{e^{e^{x}}} का x के सापेक्ष अवकलन होगा:
(A) ex
(B) e^{e^{x}}. ex
(C) e-x
(D) e^{x^{2}}

Show Answer/Hide

Answer – (B)

52. \mathbf{x^2 \frac{d^3y}{dx^3} + x\frac{d^2y}{dx^2} + y\frac{dy}{dx} = 0} की कोटि एवं घात होंगी:
(A) कोटि 3 घात 1
(B) घात 2 कोटि 3
(C) कोटि 3 घात 3
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

53. \mathbf{\int e^x \left ( logx+\frac{1}{x} \right )dx} का मान होगा:
(A) e^x log x+C
(B) \frac{e^x}{x} + C
(C) e^x +C
(D) e^x \left (\frac{1}{x} - \frac{1}{x^2}\right) +C

Show Answer/Hide

Answer – (A)

54. वर्षा के दिनों में ध्वनि की चाल अन्य दिनों की अपेक्षा :
(A) बढ़ती है
(B) घटती है
(C) समान रहती है।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. \mathbf{sin^{-1}\left (- \frac{1}{2} \right )} का मुख्य मान होगा:
(A) π/6
(B) π/3
(C) -π/6
(D) -π/3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

56. यदि आव्यूह \mathbf{A = \begin{vmatrix} 1 & 8\\ 2 & 7 \end{vmatrix}} तो :
(A) (A + A’) एक सममित आव्यूह है।
(B) (A + A’) एक विषम सममित आव्यूह है।
(C) (A – A’) एक शून्य आव्यूह है।
(D) (A – A’) एक तत्समक आव्यूह है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

57. यदि P(A) = 7/13, P(B) = 9/13 और P(A ∩ B) = 4/13 तो P(A/B)का मान होगा:
(A) 4/9
(B) 5/9
(C) 3/9
(D) 2/9

Show Answer/Hide

Answer – (A)

58. फलन \mathbf{f(x) = \frac{4-x^2}{4x-x^3}} है
(A) केवल एक बिन्दु पर असंतत है
(B) ठीक दो बिन्दुओं पर असंतत है
(C) ठीक तीन बिन्दुओं पर असंतत है
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

59. 2 sin 5θ.cosθ का मान होगा:
(A) sin 6θ + cos 4θ
(B) sin 6θ – sin 4θ
(C) sin 6θ + sin 4θ
(D) cos 6θ + cos 4θ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

60. यदि किसी सरल लोलक के गोलक का द्रव्यमान दो गुना कर दिया जाय तो उसका आवर्तकाल हो जायेगा :
(A) दो गुना
(B) चार गुना
(C) अपरिवर्तित रहेगा
(D) आधा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!