41. दो फलनों u तथा v के गुणनफल का अवकलज होता है :
(A)
(B)
(C)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
42. x-अक्ष के समान्तर तथा मूल बिन्द से जाने वाली रखा समीकरण होता है:
(A) x/0 = y/1 = z/0
(B) x/0 = y/0 = z/0
(C) x/1 = y/0 = z/0
(D) x/0 = y/0 = z/1
Show Answer/Hide
43. का ध्रुवीय रूप है :
(A) cos π + i sin π
(B) cos π/2 + i sin π/2
(C) cos π – i sin π
(D) cos π – i sin π/2
Show Answer/Hide
44. यदि = तब x का मान होगा: –
(A) 2
(B) 4
(C) 3
(D) 5
Show Answer/Hide
45. डाइनेमो किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
(A) विद्युत चम्बकीय प्रेरण
(B) प्रेरित धारा
(C) प्रेरित चुम्बकत्व
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
46. नति कोण का अधिकतम मान होता है :
(A) 0°
(B) 90°
(C) 45°
(D) 60°
Show Answer/Hide
47. दीर्घ वृत्त की उत्क्रेन्द्रता (e) निम्न प्रतिबन्ध में से किस प्रतिबन्ध को सन्तुष्ट करती है?
(A) e < 0
(B) 0 < e <l
(C) e = 1
(D) e > 1
Show Answer/Hide
48. यदि A = {1, 2, 3} हो, तो अवयव (1, 2) वाले तुल्यता सम्बन्धों की संख्या होगी:
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Show Answer/Hide
49. यदि दो सदिशों तथा के बीच कोण θ है तो जब θ का मान होगा :
(A) 0
(B) π/4
(C) π/2
(D) π
Show Answer/Hide
50. का मान होगा :
(A) 0
(B) π/2
(C) ½
(D) 1
Show Answer/Hide
51. फलन का x के सापेक्ष अवकलन होगा:
(A) ex
(B) . ex
(C) e-x
(D)
Show Answer/Hide
52. की कोटि एवं घात होंगी:
(A) कोटि 3 घात 1
(B) घात 2 कोटि 3
(C) कोटि 3 घात 3
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
53. का मान होगा:
(A)
(B)
(C)
(D)
Show Answer/Hide
54. वर्षा के दिनों में ध्वनि की चाल अन्य दिनों की अपेक्षा :
(A) बढ़ती है
(B) घटती है
(C) समान रहती है।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
55. का मुख्य मान होगा:
(A) π/6
(B) π/3
(C) -π/6
(D) -π/3
Show Answer/Hide
56. यदि आव्यूह तो :
(A) (A + A’) एक सममित आव्यूह है।
(B) (A + A’) एक विषम सममित आव्यूह है।
(C) (A – A’) एक शून्य आव्यूह है।
(D) (A – A’) एक तत्समक आव्यूह है।
Show Answer/Hide
57. यदि P(A) = 7/13, P(B) = 9/13 और P(A ∩ B) = 4/13 तो P(A/B)का मान होगा:
(A) 4/9
(B) 5/9
(C) 3/9
(D) 2/9
Show Answer/Hide
58. फलन है
(A) केवल एक बिन्दु पर असंतत है
(B) ठीक दो बिन्दुओं पर असंतत है
(C) ठीक तीन बिन्दुओं पर असंतत है
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Show Answer/Hide
59. 2 sin 5θ.cosθ का मान होगा:
(A) sin 6θ + cos 4θ
(B) sin 6θ – sin 4θ
(C) sin 6θ + sin 4θ
(D) cos 6θ + cos 4θ
Show Answer/Hide
60. यदि किसी सरल लोलक के गोलक का द्रव्यमान दो गुना कर दिया जाय तो उसका आवर्तकाल हो जायेगा :
(A) दो गुना
(B) चार गुना
(C) अपरिवर्तित रहेगा
(D) आधा
Show Answer/Hide