उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC – Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा आयोजित उत्तराखंड फोरस्ट उप निरीक्षक (Forester/ Forest SI) की परीक्षों का आयोजन दिनाकं 16 जुलाई से 25 जुलाई के मध्य दो-दो पालियों में आयोजित किया जा रहा है। इन परीक्षाओं को ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है, इसलिए अभी इन प्रश्नों को स्मृति के आधार पर दिया गया हैं। यह प्रश्न पत्र 20 जुलाई 2021 को दूसरी पाली में आयोजित किया गया था।
Uttarakhand Forest Sub Inspector (Forester) examinations conducted by the Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission (UKSSSC) is being conducted in two shifts from 16th July to 25th July 2021. These exams are being conducted online, so now these questions are given on the basis of memory. This question paper was conducted on 20 July 2021 in the Second shift.
Post Name – Uttarakhand Forester
Exam Date – 20 July, 2021 (Second Shift 02:00 PM – 04:00 PM)
Number of Questions – 100
UKSSSC Forest SI (Forester)
- UKSSSC Forest SI (Forester) Exam – 17 July 2021 (2nd Shift) (Official Answer Key)
- UKSSSC Forest SI (Forester) Exam – 18 July 2021 (1st Shift) (Official Answer Key)
- UKSSSC Forest SI (Forester) Exam – 19 July 2021 (1st Shift) (Official Answer Key)
- UKSSSC Forest SI (Forester) Exam – 20 July 2021 (2nd Shift) (Official Answer Key)
- UKSSSC Forest SI (Forester) Exam – 24 July 2021 (2nd Shift) (Official Answer Key)
Uttarakhand Forester Exam Paper 2021
(Answer Key)
1. निम्नलिखित में से कौन-सी महत्वपूर्ण कड़ी है जो एक पीढ़ी और दूसरी पीढ़ी के जीवों के बीच प्रजातियों की निरंतरता सुनिश्चित करती है?
(A) युग्मज
(B) डिंब
(C) डिंब का केंद्रक
(D) शुक्राणु
Show Answer/Hide
2. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प व्यावसायिक उपयोग के लिए सब्जियां, फूल और फल उगाने को संदर्भित करता है?
(A) हॉर्टिकल्चर
(B) वर्मीकल्चर
(C) विटीकल्चर
(D) आर्बरीकल्चर
Show Answer/Hide
3. शरीर के भीतर मुख्य रूप से हृदय और फेफड़ों में उत्पन्न होने वाली ध्वनियों को सुनने के लिए उपयोग किया जाने वाला चिकित्सा उपकरण कौन सा है?
(A) माइक्रोस्कोप
(B) स्टेथोस्कोप
(C) बैरोमीटर
(D) थर्मामीटर
Show Answer/Hide
4. यदि एक बस 3 m की वक्रता त्रिज्या वाले उत्तल दर्पण से 5m की दूरी पर स्थित हो, तो निर्मित प्रतिबिंब की स्थिति क्या होगी?
(A) दर्पण के 6.5 m पीछे
(B) दर्पण के 7.5 m पीछे
(C) दर्पण के 1.50 m पीछे
(D) दर्पण के 1.15 m पीछे
Show Answer/Hide
5. विस्थापन की दिशा में बल के घटक और इस विस्थापन के परिमाण के गुणनफल को क्या कहते हैं?
(A) किया गया कार्य
(B) आवेग
(C) ऊर्जा
(D) रैखिक संवेग
Show Answer/Hide
6. वायुमंडल का सबसे निचला क्षेत्र कौन सा है, जिसमें मानव अन्य जीवों के साथ रहते हैं?
(A) मध्यमंडल
(B) बाह्य वायुमंडल
(C) समतापमंडल
(D) क्षोभमंडल
Show Answer/Hide
7. निम्नलिखित में से किस संरचना में सबसे न्यूनतम संकुलन क्षमता होती है?
(A) घनीय निविड संकुलित संरचना
(B) पिंड-केंद्रित घनीय संरचना
(C) सरल घनीय संरचना
(D) षट्कोणीय निविड संकुलित संरचना
Show Answer/Hide
8. विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन कब आयोजित किया गया था?
(A) 2002
(B) 1992
(C) 1982
(D) 1972
Show Answer/Hide
9. पदार्थ की मात्रा को व्यक्त करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी एस.आई. इकाई का उपयोग किया जाता है?
(A) मोल
(B) केल्विन
(C) कैंडेला
(D) ऐम्पियर
Show Answer/Hide
10. निम्नलिखित में से कौन सा हॉर्मोन, आधारी उपापचयी दर को नियंत्रित करता है?
(A) ऑक्सीटोसिन हॉर्मोन
(B) वासोप्रेसिन हॉर्मोन
(C) पेप्टाइड हॉर्मोन
(D) थाइराइड हॉर्मोन
Show Answer/Hide
11. मिनामाता रोग _________ से संबंधित है।
(A) वायु प्रदूषण
(B) जल प्रदूषण
(C) ध्वनि प्रदूषण
(D) भूमि प्रदूषण
Show Answer/Hide
12. ध्वनि का वह कौन सा गुण है जो हमें समान त्वरित और प्रबलता वाली एक ध्वनि को दूसरी ध्वनि से भिन्न करने में सक्षम बनाता है?
(A) आयाम (ऐंप्लिट्यूड)
(B) आवृत्ति
(C) तरंगदैर्घ्य
(D) गुणवत्ता (टिम्बर)
Show Answer/Hide
13. एक अक्ष के परितः घूर्णी गति की तुलना में रैखिक गति में कार्य करने वाला बल क्या है?
(A) गतिज ऊर्जा
(B) जड़त्व आघूर्ण
(C) शक्ति
(D) बलाघूर्ण
Show Answer/Hide
14. वेग परिवर्तन और ऊंचाई परिवर्तन के साथ दो बिंदुओं के मध्य दाब अंतर के मध्य के संबंध को किसने विकसित किया?
(A) ब्लेज़ पास्कल
(B) आइज़ैक न्यूटन
(C) इवेंजेलिस्टा टोरिसेली
(D) डैनियल बर्नौली
Show Answer/Hide
15. सलीम अली राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है?
(A) बिहार
(B) मेघालय
(C) सिक्किम
(D) जम्मू और कश्मीर
Show Answer/Hide
16. यदि निर्मित प्रतिबिंब का आकार छोटा है, तो उत्तल लेंस से वस्तु की स्थिति क्या होगी?
(A) फोकस F1 पर
(B) 2F1 पर
(C) 2F1 से परे
(D) फोकस F1 और केंद्र O के मध्य में
Show Answer/Hide
17. निम्नलिखित में से किसके पास पूर्ण पाचन तंत्र है?
(A) पोरिफेरा
(B) ऐस्केलमिन्थीज़
(C) टेनोफोरा
(D) पृथुकृमि
Show Answer/Hide
18. निम्नलिखित में से कौन सरीसृप के रूप में विकसित हुआ है?
(A) संधिपाद
(B) स्तनधारी
(C) मत्स्य वर्ग
(D) उभयचर
Show Answer/Hide
19. मलेरिया पैदा करने के लिए रोगवाहक के रूप में निम्नलिखित में से कौन कार्य करता है?
(A) मादा एनोफिलेज मच्छर
(B) जीवाणु
(C) मानव
(D) नर मच्छर
Show Answer/Hide
20. _________ द्वारा Fe2O3 से लोहा निष्कर्षित किया जाता है।
(A) Al के साथ अपचयन
(B) निस्तापन
(C) जल गैस
(D) कार्बन के साथ प्रगलन
Show Answer/Hide
Can you please convert in English ??🙏🙏🥺🥺❤️❤️
https://theexampillar.com/ukgk/uksssc-forest-si-exam-paper-17-july-2021-2nd-shift-official-answer-key/
https://theexampillar.com/ukgk/uksssc-forest-si-exam-paper-19-july-2021-1st-shift-official-answer-key/