UKSSSC Forest SI Exam Paper 20 July 2021 (2nd Shift) Official Answer Key | TheExamPillar
UKSSSC Forest SI (Forester) Exam Paper 2021 Answer Key

UKSSSC Forest SI Exam Paper 20 July 2021 (2nd Shift) Official Answer Key

81. मूल ग्रंथिकाओं में राइज़ोबियम एक __________ है।
(A) अमोनीकरण जीवाणु
(B) नाइट्रोजन स्थिरीकरण जीवाणु
(C) विनाइट्रीकरण जीवाणु
(D) नाइट्रीकरण जीवाणु

Show Answer/Hide

Answer – (B)

82. टिहरी बांध ________ नदी पर बना है।
(A) भागीरथी
(B) मंदाकिनी
(C) अलकनंदा
(D) घाघरा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

83. विश्व का सबसे बड़ा आम्रकुंज वन (मैंग्रोव) कौन सा है?
(A) सांभर झील
(B) सरसाई नवर झील
(C) त्सोमोरिरी
(D) सुंदरबन आर्द्रभूमि

Show Answer/Hide

Answer – (D)

84. भौतिक वातावरण के साथ किसी दिए गए क्षेत्र में एक साथ रहने वाले सजीवों की परस्पर क्रिया को __________ कहा जाता है।
(A) जनसंख्या
(B) पारिस्थितिक तंत्र
(C) प्रजाति
(D) व्यक्तिगत

Show Answer/Hide

Answer – (B)

85. निम्नलिखित में से कौन सा ऊतक पौधों में जल के परिवहन में मदद करता है?
(A) उपकला ऊतक
(B) पोषवाह ऊतक
(C) दारू ऊतक
(D) तंत्रिका ऊतक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

86. जलीय पारिस्थितिकी तंत्र में प्राथमिक क्रस्टेशियाई और प्रोटोज़ोअन निम्नलिखित में से किसमें शामिल होते हैं?
(A) तरणक
(B) परिपादप
(C) पटलक
(D) प्लवक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

87. निम्नलिखित में से रैखिक अणु ________ है।
(A) H2O
(B) NH3
(C) BF3
(D) CO2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

87. CrO2 द्वारा प्रदर्शित चुंबकत्व का प्रकार _______ है।
(A) प्रतिचुंबकत्व
(B) प्रतिलोहचुंबकत्व
(C) लोहचुंबकत्व
(D) पराचुंबकत्व

Show Answer/Hide

Answer – (C)

89. तवा बांध/जलाशय कहाँ स्थित है?
(A) केरल
(B) मध्य प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) हिमाचल प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (B)

90. अंतरराष्ट्रीय जैव-विविधता दिवस ________ है।
(A) 22 अप्रैल
(B) 22 मार्च
(C) 22 मई
(D) 22 जून

Show Answer/Hide

Answer – (C)

91. निम्नलिखित में से नाक में गंध महसूस करने के लिए कौन उत्तरदायी हैं?
(A) घ्राण ग्राही
(B) काइनेज़-संलग्न (काइनेज़-लिंक्ड) ग्राही
(C) केंद्रकीय ग्राही
(D) रस संवेदी ग्राही

Show Answer/Hide

Answer – (A)

92. उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय अंतर्ज्वारीय क्षेत्रों के लवण-सहिष्णु पौधों को _____ कहा जाता है।
(A) अल्पाइन वनस्पति
(B) शीतोष्ण पर्णपाती वनस्पति
(C) सदाबहार उष्णकटिबंधीय वनस्पति
(D) गरान (मैन्ग्रोव) वनस्पति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

93. एक परमाणु के दो प्रोटॉनों के बीच विद्युत बल किसी निश्चित दूरी के लिए उनके बीच गुरुत्वाकर्षण बल का ________ गुना होता है।
(A) 1018
(B) 1036
(C) 1810
(D) 3610

Show Answer/Hide

Answer – (B)

94. एक प्रतिध्वनि (इको) में उत्पादन बिंदु से परावर्तक सतह तक ध्वनि द्वारा तय की गई न्यूनतम दूरी क्या है?
(A) 35.9 m
(B) 34.4 m
(C) 31.7 m
(D) 38 m

Show Answer/Hide

Answer – (B)

95. उस परमाणु की परमाणु संख्या क्या होगी, जिसमें 4 प्रोटॉन, 5 न्यूट्रॉन और 4 इलेक्ट्रॉन हैं?
(A) 5
(B) 4
(C) 9
(D) 8

Show Answer/Hide

Answer – (B)

96. रासायनिक ऊर्जा की उत्पत्ति के पीछे का कारण अभिक्रिया में भाग लेने वाले अणुओं की/के _________ हैं।
(A) विभिन्न आबंध उर्जाएं
(B) विभिन्न द्रव्यमान
(C) विभिन्न भौतिक गुण
(D) विभिन्न इलेक्ट्रॉन संयोजकताएं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

97. निम्नलिखित में से गन्ने की कौन सी किस्म मूल रूप से उत्तर भारत में उगाई जाती थी, लेकिन उसमें चीनी की मात्रा और उपज कम थी?
(A) सैकेरम औफीसिनेरम
(B) ओराइजा सैटाइवा
(C) कल्याण सोना
(D) सैकैरम बार्बेरी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

98. निम्नलिखित में से असंरक्षी बल का उदाहरण कौन सा है?
(A) उत्प्लावन बल
(B) घर्षण
(C) गुरुत्वाकर्षण बल
(D) स्थिरवैद्युत बल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

99. कौन सा नियम कहता है कि “प्रत्येक क्रिया के लिए हमेशा एक समान और विपरीत प्रतिक्रिया होती है।”
(A) गैलिलियो का जड़त्व का नियम
(B) केप्लर का नियम
(C) न्यूटन का तृतीय गति नियम
(D) अरस्तू का गति नियम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100. हिमगिरी, यह __________ की रोग प्रतिरोधी किस्म है।
(A) मुर्गी
(B) गेहूँ
(C) मक्के
(D) बकरी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

 

Read Also :
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper  Click Here
error: Content is protected !!