हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 07 August 2021 में Haryana Police Constable Male (हरियाणा पुलिस सिपाही पुरुष) की परीक्षा का आयोजन किया गया। इस HSSC Haryana Police Constable Male (हरियाणा पुलिस सिपाही पुरुष) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Question Paper With Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है।
Haryana Staff Selection Commission conducted (HSSC) Conduct the HSSC Haryana Police Constable Male Exam Paper held on 07 August 2021. This Exam HSSC Haryana Police Constable Male 2021 Exam Question Paper With Answer Key available here.
पद (Post Name) — Haryana Police Constable (Male)
आयोजक (Organized by) — HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
पेपर सेट (Paper Set) — A
परीक्षा तिथि (Exam Date) — 07 August 2021 (Morning Shift)
कुल प्रश्न (Total Questions) — 100
HSSC Haryana Police Constable (Male) Exam Paper 2021
Morning Shift (Official Answer Key)
1. किसी संख्या का ⅕ , उसी संख्या के 1/7, से 10 अधिक है, वह संख्या क्या है?
(A) 25
(B) 150
(C) 175
(D) 200
Click to show/hide
2. वह न्यूनतम धनात्मक पूर्णाक ज्ञात करें जिससे 392 का गुणा करने पर गुणनफल एक पूर्ण वर्ग होता है?
(A) 6
(B) 5
(C) 3
(D) 2
Click to show/hide
3. वह न्यूनतम संख्या क्या है जिसे 4, 6, 8, 12 तथा 16 से भाग देने पर प्रत्येक स्थिती में 2 शेष बचता है ?
(A) 46
(B) 48
(C) 50
(D) 56
Click to show/hide
4. एक व्यापारी एक वस्तु को यदि 105 रुपये में बेचता है, तो उसे 9% की हानि होती है। 30% लाभ कमाने के लिए उसे वस्तु को किस कीमत पर बेचना चाहिए?
(A) रु. 126
(B) रु. 144
(C) रु. 150
(D) रु. 139
Click to show/hide
5. यदि ब्याज वार्षिक अथवा अर्द्ध वार्षिक समायोजित हो तो, 5,000 की राशि पर 4% वार्षिक दर से 13 वर्ष में चक्रवृद्धि ब्याज का अन्तर क्या होगा?
(A) रु. 2.04
(B) रु. 3.06
(C) रु. 8.30
(D) रु. 4.80
Click to show/hide
6. चार साल पहले A और B की आयु का अनुपात 2 : 3 था और चार साल बाद यह 5 : 7 हो जाता हो, तब उनकी वर्तमान आयु ज्ञात करें?
(A) 36 साल और 40 साल
(B) 32 साल और 48 साल
(C) 40 साल और 56 साल
(D) 36 साल और 52 साल
Click to show/hide
7. 5 पुरूष एक काम को 6 दिनों में कर सकते है, जबकि 10 महिलाएँ उसी काम को 5 दिनों में कर सकती है। 5 महिलाएँ और 3 पुरूष उसी काम को कितने दिनों में पूरा करेंगे?
(A) 4 दिन
(B) 5 दिन
(C) 6 दिन
(D) 8 दिन
Click to show/hide
8. 100 मी. लम्बी रेलगाड़ी 30 किमी./घंटा की चाल से चल रही है। प्लेट फार्म के निकट खड़े एक व्यक्ति को पार करने में लगा समय (सेकण्ड में) ज्ञात कीजिए।
(A) 10 सेकण्ड
(B) 11 सेकण्ड
(C) 12 सेकण्ड
(D) 15 सेकण्ड
Click to show/hide
9. A तथा B की औसत मासिक आय रु. 14000, B तथा C की औसत मासिक आय रु. 15600 एव C तथा A की औसत मासिक आय रु. 14400 है। C की मासिक आय ज्ञात करें –
(A) रु. 16000
(B) रु. 15000
(C) रु. 14000
(D) रु. 15500
Click to show/hide
10. शंक्वाकार पात्र की ऊँचाई 60 सेमी. तथा उसके आधार का व्यास 64 सेमी. है। उसके तिर्यक पृष्ठ को रु. 35 प्रति मी. की दर से रंगने का खर्च ज्ञात करें?
(A) लगभग रु 52.00
(B) लगभग रु. 39.20
(C) लगभग रु. 35.20
(D) लगभग रु. 23.94
Click to show/hide
11. यूरिया संयंत्र हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
(A) हिसार
(B) सिरसा
(C) रोहतक
(D) पानीपत
Click to show/hide
12. एनएच-71ए हरियाणा के किन दो शहरों को जोड़ता है?
(A) रोहतक – करनाल
(B) रोहतक – अम्बाला
(C) रोहतक – पानीपत
(D) रोहतक – फरीदाबाद
Click to show/hide
13. नाहर वन्यजीव अभयारण्य हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
(A) रेवाड़ी
(B) महेंद्रगढ़
(C) पलवल
(D) मेवात
Click to show/hide
14. हरियाणा राज्य के पहले राज्यपाल कौन थे?
(A) धर्म विरा
(B) धनिक लाल मंडल
(C) आर.एस. नरूला
(D) बीएन चक्रवर्ती
Click to show/hide
15. 2021 तक क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत में हरियाणा का स्थान कौन सा हैं ?
(A) 19वीं
(B) 20वां
(C) 21वां
(D) 23वां
Click to show/hide
16. हरियाणा का कौन सा प्रसिद्ध लोक नृत्य पुरुषों और महिलाऔं दोनों द्वारा किया जाता है?
(A) तिज नृत्य
(B) लूर नृत्य
(C) खोडिया नृत्य
(D) फाग नृत्य
Click to show/hide
17. चंडीगढ़ के उच्च न्यायालय भवन का डिजाइन किंसने तैयार किया था?
(A) एडविन लुटियंस
(B) ले कॉर्बूसियर
(C) लॉरी बेकर
(D) दोनों (A) और (B)
Click to show/hide
18. हरियाणा को कितने भागों में बांटा गया है?
(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 10
Click to show/hide
19. इब्राहिम सूरी का मकबरा कहाँ स्थित है?
(A) नारनौल
(B) भिवानी
(C) रेवाड़ी
(D) यमुनानगर
Click to show/hide
20. हिरण पार्क हरियाणा के निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है?
(A) महम
(B) सफीदोन
(C) कलानोर
(D) खरखोदा
Click to show/hide