UKPSC Pre Exam Paper 2022

UKPSC Upper Subordinate Services (Preliminary) Exam Paper 03 April 2022 (Official Answer Key)


121. टिहरी रियासत के प्रथम नरेश कौन थे ?
(a) सुदर्शन शाह
(b) ललित शाह
(c) महिपत शाह
(d) फतेह शाह

Show Answer/Hide

Answer – (A)

122. कालू महरा सम्बन्धित है,
(a) कुली बेगार आन्दोलन से
(b) 1857 के विद्रोह से
(c) डोला पालकी आन्दोलन से
(d) चिपको आन्दोलन से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

123. निम्नलिखित मध्यकालीन ग्रन्थों में से कौन उत्तराखण्ड के इतिहास का स्रोत नहीं है ?
(a) तारीख-ए-बदायूँनी
(b) जहाँगीरनामा
(c) शाहजहाँनामा
(d) बाबरनामा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

124. विषुबद-रेखा निम्न में से किस देश से नहीं गुजरती है ?
(a) केन्या
(b) मेक्सिको
(c) इण्डोनेशिया
(d) ब्राजील

Show Answer/Hide

Answer – (B)

125. विजयनगर काल में दक्षिण भारत की किस नृत्य परम्परा का पहली बार विकास हुआ?
(a) मोहिनीअट्टम
(b) यक्षगान
(c) कृष्णअट्टम
(d) भरतनाट्यम्

Show Answer/Hide

Answer – (B)

126. संसार में सबसे लम्बी धरातलीय पर्वत श्रृंखला है:
(a) आल्प्स पर्वत शृंखला
(b) रॉकीज पर्वत शृंखला
(c) हिमालय पर्वत शृंखला
(d) एण्डीज पर्वत शृंखला

Show Answer/Hide

Answer – (D)

127. जहाँ पूर्वी घाट और पश्चिमी घाट मिलते हैं वहाँ कौन सी पहाड़ियाँ स्थित है ?
(a) नीलगिरी पहाड़ियाँ
(b) कारडामोम पहाड़ियाँ
(c) अन्नामलाई पहाड़ियाँ
(d) सह्याद्री पहाड़ियाँ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

128. निम्नांकित में से कौन सी जलधारा उत्तरी अटलांटिक महासागर में प्रवाहित नहीं होती है ?
(a) गल्फ स्ट्रीम
(b) बैंगुएला
(c) नॉवेजियन
(d) फ्लोरिडा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

129. विश्व का दूसरा सबसे बड़ा द्वीप है
(a) बोर्नियो
(b) मेडागास्कर
(c) न्यू गिनी
(d) सुमात्रा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

130. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(a) फोहन – आल्प्स पर्वत
(b) बोरा – साईबेरिया
(c) मिस्ट्रल – राइन घाटी
(d) खमसिन – मिस्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

131. निम्नलिखित में से कौन विश्व की दूसरी सबसे लम्बी नदी है ?
(a) नील
(b) अमेजन
(c) मिसीसिप्पी मिसौरी
(d) यांग्त्ज़ी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

132. निम्नलिखित में से कौन कायान्तरित चट्टान का उदाहरण नहीं है ?
(a) कक्वार्ट्जाइट
(b) मार्बल
(c) नाइस
(d) डोलोमाइट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

133. कौन सा पठार अरावली एवं विन्ध्य श्रेणियों के मध्य स्थित है ?
(a) मालवा
(b) छोटानागपुर
(c) दक्कन
(d) बुन्देलखण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (A)

134. विश्व में किस देश को “चीनी का कटोरा” कहा जाता है ?
(a) भारत
(b) क्यूबा
(c) चीन
(d) पाकिस्तान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

135. निम्नलिखित में से कौन सी नदी सतलुज नदी की सहायक नदी नहीं है ?
(a) बास्पा
(b) स्पीति
(c) रावी
(d) व्यास

Show Answer/Hide

Answer – (C)

136. निम्नांकित कथन किसने कहा- “वनस्पति जलवायु का सही मापदण्ड है” ?
(a) कोपेन
(b) स्टैम्प
(c) थार्नथ्वेट
(d) कोटेश्वरम्

Show Answer/Hide

Answer – (A)

137. निम्नांकित में से कौन सी परत सम मण्डल में सम्मिलित नहीं है ?
(a) आयन मण्डल
(b) क्षोभ मण्डल
(c) मध्य मण्डल
(d) समताप मण्डल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

138. निम्नलिखित में से कौन सा देश अफ्रीका महाद्वीप में अवस्थित नहीं है ?
(a) गैबन
(b) गुयाना
(c) गिनी
(d) गिनी-बिसाऊ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

139. भारत का पिट्सबर्ग है
(a) भागलपुर
(b) वाराणसी
(c) सिन्दरी
(d) जमशेदपुर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

140. माताटीला बाँध किस नदी पर स्थित है ?
(a) नर्मदा
(b) सोन
(c) केन
(d) बेतवा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!