UKPSC Pre Exam Paper 2022

UKPSC Upper Subordinate Services (Preliminary) Exam Paper 03 April 2022 (Official Answer Key)

101. निम्नलिखित में से कौन सा राजवंश महिला शासक रुद्रमादेवी से सम्बन्धित है ?
(a) पूर्वी गंग
(b) होयसल
(c) काकतीय
(d) पश्चिमी चालुक्य

Show Answer/Hide

Answer – (C)

102. ‘लीलावती’ का लेखक भास्कर द्वितीय था।
(a) चिकित्सक
(b) गणितज्ञ
(c) संगीतज्ञ
(d) मूर्तिकार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

103. वह धार्मिक पुस्तक, जिसमें कृषि कर्म की आठ विभिन्न अवस्थाओं का वर्णन मिलता है
(a) अवदानशतक
(b) आर्यमंजुश्रीमूलकल्प
(c) मिलिन्दपन्हो
(d) दीपवंश

Show Answer/Hide

Answer – (C)

104. शक-क्षत्रप काल में सोने-चाँदी के सिक्कों का अनुपात क्या था ?
(a) 1:20
(b) 1:25
(c) 1:35
(d) 1:10

Show Answer/Hide

Answer – (C)

105. गधैया था _______.
(a) सिक्का
(b) भूमि कर
(c) व्यापार कर
(d) सैन्य अधिकारी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

106. उदियंजीरल किस वंश से सम्बन्धित था ?
(a) चेर वंश
(b) पाण्डय वंश
(c) चोल वंश
(d) सातवाहन वंश

Show Answer/Hide

Answer – (A)

107. निम्नलिखित में से किस राष्ट्रकूट शासक ने एलौरा के कैलास मन्दिर का निर्माण कराया था ?
(a) गोविन्द द्वितीय
(b) अमोघवर्ष
(c) इन्द्र तृतीय
(d) कृष्ण प्रथम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

108. मौर्य काल में प्रणयम था
(a) आपातकालीन कर
(b) प्रेम विवाह
(c) भूमि अनुदान
(d) भूमि कर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

109. निम्नलिखित में से किस राष्ट्रकूट शासक ने प्रतिहार शासक नागभट्ट द्वितीय को हराया था ?
(a) ध्रुव
(b) गोविन्द तृतीय
(c) इन्द्र तृतीय
(d) कृष्ण तृतीय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

110. ‘हजार दीनारी’ नाम से किसे जाना जाता था ?
(a) बलबन
(b) मलिक काफूर
(c) सिकन्दर लोदी
(d) कुतुबुद्दीन ऐबक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

111. निम्नलिखित में से कौन इल्तुतमिश का प्रतिद्वंदी नहीं था ?
(a) ताजुद्दीन यल्दीज
(b) नासिरुद्दीन कुबाचा
(c) अली मर्दान
(d) मलिक अल्तुनिया

Show Answer/Hide

Answer – (D)

112. ऋग्वेद के सर्वाधिक मंत्र किस वैदिक देवता को समर्पित हैं ?
(a) अग्नि
(b) इन्द्र
(c) वरुण
(d) आदित्य

Show Answer/Hide

Answer – (B)

113. निम्नलिखित में से किसने ‘खज़ाइन-उल-फतूह’ नामक पुस्तक की रचना की है।
(a) हसन निजामी
(b) अमीर खुसरो
(c) मिन्हाज-उस-सिराज
(d) जियाउद्दीन बरनी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

114. निम्नलिखित में से कौन ‘नूरजहाँ जुन्टा’ का सदस्य नहीं था ?
(a) इत्यादुद्द्दौला
(b) आसफ खान
(c) महाबत खान
(d) खुर्रम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

115. निम्नलिखित में से कौन कैबिनेट मिशन का सदस्य नहीं था ?
(a) पैथिक लरिन्स
(b) जॉन साइमन
(c) ए. बी. एलेक्जेण्डर
(d) सर स्टेफोर्ड क्रिप्स

Show Answer/Hide

Answer – (B)

116. भारत में ‘वित्तीय विकेन्द्रीकरण’ किसने प्रारम्भ किया था ?
(a) लॉर्ड रिपन
(b) लॉर्ड डलहौजी
(c) चार्ल्स मेटकॉफ
(d) लॉर्ड मेयो

Show Answer/Hide

Answer – (D)

117. गंगाराम तथा खीमदेव नामक दो भाई किस आन्दोलन के दौरान शहीद हुए थे ?
(a) नमक सत्याग्रह आन्दोलन
(b) डोला-पालकी आन्दोलन
(c) कुली बेगार आन्दोलन
(d) भारत छोड़ो आन्दोलन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

118. राजा राममोहन राय की प्रसिद्ध कृति ‘गिफ्ट टू मोनोथेईस्ट’ किस भाषा में लिखी गयी थी ?
(a) फारसी
(b) अंग्रेजी
(c) अरबी
(d) बंगाली

Show Answer/Hide

Answer – (A)

119. 1929 में महात्मा गांधी ने किस स्थान पर अनासक्ति योग के अनुवाद का कार्य पूर्ण किया ?
(a) कौसानी
(b) अल्मोड़ा
(c) नैनीताल
(d) रानीखेत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

120. भारतीय संघ में विलय के समय टिहरी राज्य का राजा कौन था ?
(a) नरेन्द्र शाह
(b) कीर्ति शाह
(c) प्रताप शाह
(d) मानवेन्द्र शाह

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!