41. शेरशाह का मक़बरा किस स्थान पर स्थित है ?
(a) दिल्ली
(b) सासाराम
(c) आगरा
(d) मुल्तान
Show Answer/Hide
शेरशाह सूरी का मकबरा बिहार के सासाराम में स्थित है।
42. निम्नलिखित में से कौन सा आभूषण गले में धारण नहीं किया जाता है ?
(a) गुलबंद
(b) चरियो
(c) तगड़ी
(d) हन्सुली
Show Answer/Hide
43. निम्नलिखित कथनों को पढ़िये तथा सही उत्तर को चुनिये :
1. फूलों की घाटी का वर्णन स्कन्द पुराण में नन्दन कानन के नाम से है।
2. फूलों की घाटी जनपद चमोली में अवस्थित है।
3. पुष्पगंगा धारा फूलों की घाटी के मध्य से प्रवाहित होती है।
(a) केवल 1 सत्य है।
(b) 1 एवं 2 सत्य हैं।
(c) 2 एवं 3 सत्य हैं।
(d) सभी 1, 2 एवं 3 सत्य हैं।
Show Answer/Hide
44. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है ?
(संस्था) (स्थापना वर्ष )
(a) राष्ट्रीय विकास परिषद 1952
(b) क्षेत्रीय परिषदें 1956
(c) केन्द्रीय सतर्कता आयोग 1962
(d) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग 1993
Show Answer/Hide
राष्ट्रीय विकास परिषद की स्थापना 6 अगस्त 1952 को हुई थी।
क्षेत्रीय परिषदों की स्थापना राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 के तहत की गई थी।
केन्द्रीय सतर्कता आयोग की स्थापना फरवरी, 1964 में की।
भारत का राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की स्थापना 12 अक्टूबर 1993 को हुई थी।
45. निम्न में से कौन सा अनुच्छेद यह प्रावधान करता है कि भारत के राज्यक्षेत्र में राज्यों के राज्यक्षेत्र, संघ राज्यक्षेत्र तथा ऐसे अन्य राज्य क्षेत्र शामिल होंगे, जो अर्जित किए जाए ?
(a) अनुच्छेद 1(2)
(b) अनुच्छेद 1(1)
(c) अनुच्छेद 1(4)
(d) अनुच्छेद 1(3)
Show Answer/Hide
46. भारतीय संविधान के निम्न में से किस अनुच्छेद में ‘अंत:करण की स्वतंत्रता’ शब्द आया है ?
(a) अनुच्छेद 25
(b) अनुच्छेद 26
(c) अनुच्छेद 27
(d) अनुच्छेद 28
Show Answer/Hide
अनुच्छेद (25) – अंत:करण, धर्म के आचरण की स्वतंत्रता और धर्म का प्रचार-प्रसार करने की स्वतंत्रता
47. मौलिक अधिकार के रूप में सम्पत्ति के अधिकार को हटाने के बाद, यह अब संविधान के किस भाग के अन्तर्गत एक विधिक अधिकार है ?
(a) भाग XII, अध्याय 2
(c) भाग XII, अध्याय 4
(b) भाग XIII, अध्याय 5
(d) भाग XIII, अध्याय 3
Show Answer/Hide
संशोधन के बाद, इसे संविधान के भाग XII के अध्याय 4 में अनुच्छेद 300-A के तहत कानूनी अधिकार बना दिया गया।
48. चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के प्रयोग किये जाने हेतु, जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 में कौन सी धारा जोड़ी गई ?
(a) 66 C
(b) 63 B
(c) 61 A
(d) 62 B
Show Answer/Hide
धारा 61 A – इस अधिनियम के तहत बनाए गए नियमों में किसी भी बात के बावजूद, वोटिंग मशीनों द्वारा वोट देने और दर्ज करने की प्रक्रिया ऐसे तरीके से की जा सकती है, जो निर्धारित की जा सकती है, ऐसे निर्वाचन क्षेत्रों या निर्वाचन क्षेत्रों में अपनाया जा सकता है जैसा कि चुनाव आयोग प्रत्येक की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कर सकता है।
49. निम्नलिखित में से किस काल को उत्तराखण्ड में स्थापत्य कला का स्वर्ण युग माना जाता है ?
(a) कुणिन्द
(b) कत्यूरी
(c) परमार
(d) पौणा
Show Answer/Hide
कत्यूरी काल मंदिर स्थापत्य का स्वर्णकाल था।
50. घर के आँगन में सम्पादित होने वाला गढ़वाल क्षेत्र का महत्त्वपूर्ण लोक-नृत्य निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(a) झोड़ा
(b) बाजूबन्द
(c) थड्या
(d) चन्द
Show Answer/Hide
थडिया – “थाड़” शब्द का अर्थ होता है “आँगन”, यानि घर के आँगन में आयोजित होने वाला संगीत और नृत्य उत्सव को थडिया कहते है।
51. रवाँई-जौनपुर क्षेत्र में प्रसिद्ध लोक-गीत, जिसमें महिला और पुरुष समूहों के मध्य प्रेम गीत प्रश्न और उत्तर रूप में गाये जाते हैं, कहलाता है
(a) बाजू-बन्द
(b) छोपती
(c) खुदेड़
(d) छुरा
Show Answer/Hide
यह सामूहिक रूप से गाया जाने वाला प्रिय-मिलन प्रधान गीत है। यह मुख्यतः खाई जौनपुर में अधिक प्रचलित है। इस गायन की विशेषता है कि इसमें हुड़का बजाने वाला ही गीत गाता है और अन्य व्यक्ति नाचते हैं।
उत्तराखण्ड के प्रमुख लोकगीत
52. उत्तराखण्ड के किस स्थान पर प्रसिद्ध झूला देवी मंदिर स्थित है ?
(a) कौसानी
(b) बैजनाथ
(c) धारचूला
(d) रानीखेत
Show Answer/Hide
रानीखेत में स्थित माँ झुला देवी मंदिर पहाड़ी स्टेशन पर एक आकर्षण का स्थान है। यह भारत के उत्तराखंड राज्य में अल्मोड़ा जिले के चैबटिया गार्डन के निकट रानीखेत से 7 किमी की दूरी पर स्थित है । वर्तमान मंदिर परिसर 1935 में बनाया गया है। माँ झुला देवी मंदिर के समीप ही भगवान राम को समर्पित मंदिर भी है।
53. उदारीकरण के अनेक उपायों के साथ भारत में नई औद्योगिक नीति कब लागू हुई ?
(a) 1985 में
(b) 1991 में
(c) 1998 में
(d) 2004 में
Show Answer/Hide
न 1991 में नरसिंह राव सरकार ने भारत की अर्थव्यवस्था को नयी दिशा प्रदान की। यह दिशा उदारीकरण, निजीकरण और वैश्वीकरण (LPG मॉडल के रूप में जाना जाता है) के रूप में पूरे देश में आर्थिक सुधारों के रूप में लागू की गयी।
54. निम्नलिखित में से कौन सी नीति भारत में पर्यावरण व विकास के बीच सामंजस्य रखने हेतु बनायी गयी ?
(a) पर्यावरण नीति, 2008
(b) पर्यावरण एवं विकास नीति, 2006
(c) पर्यावरण नीति, 2005
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
55. राजस्थान नहर को निम्न में से किस स्थान से निकाला गया है ?
(a) भाखड़ा नांगल बाँध से
(b) हरीके बाँध से
(c) यमुना नदी से
(d) सतलज नदी से
Show Answer/Hide
राजस्थान नहर सतलज और व्यास नदियों के संगम पर निर्मित “हरिके बांध” से निकाली गई है। यह नहर पंजाब व राजस्थान को पानी की आपूर्ति करती है। पंजाब में इस नहर की लम्बाई 169 किलोमीटर है और वहां इसे राजस्थान फीडर के नाम से जाना जाता है।
56. बम्बई हाई क्षेत्र में खनिज तेल का पता कब लगा ?
(a) 1975 में
(b) 1976 में
(c) 1977 में
(d) 1978 में
Show Answer/Hide
मुम्बई हाई तेल उत्पादक क्षेत्र : मुम्बई तट से 176 किमी दूर मुम्बई हाई क्षेत्र भी एक महत्वपूर्ण तेल क्षेत्र है जिसकी खोज 1973 में की गई थी।
57. जनगणना 2011 के अनुसार, उत्तराखण्ड के निम्नलिखित जनपदों में से किस जनपद में साक्षरता दर न्यूनतम है ?
(a) हरिद्वार
(b) चम्पावत
(c) अल्मोड़ा
(d) देहरादून
Show Answer/Hide
(a) हरिद्वार – 73.43%
(b) चम्पावत – 80.01%
(c) अल्मोड़ा – 80.47%
(d) देहरादून – 84.25%
उत्तराखण्ड की जनसंख्या की विस्तृत जानकारी
58. निम्नलिखित में से कौन सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(a) राजाजी नेशनल पार्क – देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल
(b) गोविन्द नेशनल पार्क – उत्तरकाशी
(c) अस्कोट वन्य जीव अभयारण्य – पिथौरागढ़
(d) बिनसर वन्य-जीव अभयारण्य – देहरादून
Show Answer/Hide
बिनसर वन्य-जीव अभयारण्य – अल्मोड़ा
59. बाल्चा दर्रा जोड़ता है :
(a) चमोली – तिब्बत
(b) चमोली – उत्तरकाशी
(c) चमोली – पिथौरागढ़
(d) पिथौरागढ़ – तिब्बत
Show Answer/Hide
उत्तराखंड के प्रमुख गिरिद्वार (दर्रे)
60. निम्न में से कौन सा विषय भारतीय संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची में वर्णित नहीं है ?
(a) जल प्रबन्धन और जल विभाजक क्षेत्र का विकास
(b) गंदी-बस्ती सुधार तथा उन्नयन
(c) तकनीकी प्रशिक्षण तथा व्यावसायिक शिक्षा
(d) सार्वजनिक वितरण प्रणाली
Show Answer/Hide
भारतीय संविधान की 11वीं अनुसूची में 29 विषय हैं।
1. कृषि विकास एवं विस्तार
2. भूमि विकास, भूमि सुधार लागू करना, भूमि संगठन एवं भूमि संरक्षण
3. पशुपालन,दुग्ध व्यवसाय तथा मत्यपालन
4. मत्स्य उद्योग
5. लघु सिंचाई, जल प्रबंधन एवं नदियों के मध्य भूमि विकास
6. वन विकास
7. लघु उद्योग जिसमे खाद्य उद्योग शामिल है
8. ग्रामीण विकास
9. पीने का शुद्ध पानी
10. खादी, ग्राम एवं कुटीर उद्योग
11. ईंधन तथा पशु चारा
12. सड़क, पुल, तट जलमार्ग तथा संचार के अन्य साधन
13. वन जीवन तथा कृषि खेती (वनों में)
14. ग्रामीण बिजली व्यवस्था
15. गैर परम्परागत ऊर्जा स्रोत
16. यांत्रिक प्रशिक्षण एवं यांत्रिक शिक्षा
17. प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा सम्बन्धी विद्यालय
18. गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम
19. वयस्क एवं बुजुर्ग शिक्षा
20. पुस्तकालय
21. बाजार एवं मेले
22. सांस्कृतिक कार्यक्रम
23. अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जिनमे दवाखाने शामिल हैं
24. पारिवारिक समृद्धि
25. सामाजिक समृद्धि जिसमे विकलांग एवं मानसिक समृद्धि शामिल है
26. महिला एवं बाल विकास
27. समाज के कमजोर वर्ग की समृद्धि जिसमे अनुसूचित जाति और जनजाति दोनों शामिल हैं
28. लोक विभाजन पद्धति
29. सार्वजानिक संपत्ति की देखरेख
66 gen ani chance
Iska English Version Bhi hai kya bata do pls