61. निम्नलिखित में से कौन एक ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं हैं ?
(a) यूनिक्स
(b) लिनक्स
(c) जावा
(d) विंडोज-11
Show Answer/Hide
62. डायोड का उपयोग किया जा सकता है:
(a) विद्युत संकेत के परिवर्धन के लिए करने के लिए
(b) प्रत्यावर्ती धारा को एकदिश धारा में बदलने के लिए
(c) विद्युत संकेत उत्पन्न करने के लिए
(d) गामा किरणों को उत्पन्न करने के लिए
Show Answer/Hide
63. निम्नलिखित में से कौन सल्फर डाइऑक्साइड प्रदूषण का सर्वोत्तम सूचक हैं ?
(a) ब्रायोफाइट्स
(b) शैवाक (लाइकेन्स)
(c) फर्नस
(d) शैवाल
Show Answer/Hide
64. यूरिक अम्ल नामक नत्रजनीय अपशिष्ट उत्सर्जित किया जाता है
(a) मानव द्वारा
(b) पक्षियों द्वारा
(c) छिपकलियों द्वारा
(d) पक्षी तथा छिपकली दोनों के द्वारा
Show Answer/Hide
65. प्रसिद्ध समाचार पत्र ‘इण्डियन ओपिनीयन’ किसके द्वारा प्रारम्भ किया गया था ?
(a) राजा महेन्द्र प्रताप
(b) लाला हरदयाल
(c) मोहनदास करमचन्द गाँधी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
66. शिक्षा की वर्धा योजना किसके द्वारा प्रस्तावित थी ?
(a) डॉ. राधाकृष्णन
(b) डी. एस. कोठारी
(c) डब्ल्यू. डब्ल्यू. हण्टर
(d) महात्मा गाँधी
Show Answer/Hide
67. एक अनावृतबीजी की पत्ती में सोलह गुणसूत्र हैं। इसके भ्रूणपोष में कितने गुणसूत्र होंगे ?
(a) आठ
(b) बत्तीस
(c) चौंसठ
(d) चौबीस
Show Answer/Hide
68. फीरोमोन्स उदाहरण हैं:
(a) वृद्धि हॉर्मोन्स के
(b) अन्त: हॉर्मोन्स के
(c) बाह्य हॉर्मोन्स के
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer/Hide
69. ‘तीनकठिया अनुबन्ध किस आन्दोलन से सम्बन्धित था ?
(a) चम्पार सत्याग्रह
(b) असहयोग आन्दोलन
(c) भारत छोड़ो आन्दोलन
(d) नमक सत्याग्रह
Show Answer/Hide
70. 16वें प्रवासी भारतीय दिवस की थीम क्या थी ?
(a) आत्मनिर्भर भारत में योगदान
(b) अपना भारत, अपना गौरव
(c) स्टैंड अप इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
71. सन् 2020 में हिन्दी कविता के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार के प्राप्तकर्ता कौन हैं ?
(a) अनामिका
(b) रमेश कुंतल मेघ
(c) चित्रा मुद्गल
(d) नन्द किशोर आचार्य
Show Answer/Hide
72. वर्तमान में, दिल्ली का उप-राज्यपाल कौन है ?
(a) किरण बेदी
(b) तेजेन्द्र खन्ना
(c) नजीब जंग
(d) अनिल बैजल
Show Answer/Hide
73. सन् 2020-21 के लिए फिक्की (FICCI) का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) संगीता रेड्डी
(b) उदय शंकर
(c) विजय गोखले
(d) आदित्य बिड़ला
Show Answer/Hide
74. निम्नलिखित में से कौन से खिलाड़ी ने टोक्यो पैरालंपिक्स में एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीता ?
(a) प्रमोद भगत
(b) सुमित अंतिल
(c) मनीष नरवाल
(d) कृष्णा नागर
Show Answer/Hide
75. 108वें भारतीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन 2022 में होगा
(a) गाँधीनगर में
(b) सिल्चर में
(c) पुणे में
(d) नई दिल्ली में
Show Answer/Hide
76. नोबेल शांति पुरस्कार 2021 के विजेता किस देश से सम्बन्धित हैं ?
(a) मिस्र और ऑस्ट्रेलिया से
(c) फिलीपींस और रूस से
(b) मलेशिया और इटली से
(d) जर्मनी और जापान से
Show Answer/Hide
77. अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने के लिए आयोजित ‘एक दिन के लिए उच्च आयुक्त’ प्रतियोगिता की पाँचवीं विजेता कौन है ?
(a) संजना कुमारी
(b) रुद्राली पाटिल
(c) चैतन्या वेंकेटश्वरन
(d) अदिति माहेश्वरी
Show Answer/Hide
78. भारत में विद्युत तार का जनक किसे माना गया था ?
(a) लॉर्ड कैनिंग
(b) विलियम बैन्टिंक
(c) लॉर्ड डलहौजी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
79. ए. ओ. ह्यूम का वह जीवनी लेखक कौन था जो बाद में इण्डियन नेशनल काँग्रेस का अध्यक्ष बना ?
(a) एच.एस. ऑलकॉट
(b) ए.सी. बनर्जी
(c) सुब्रामनिया अय्यर
(d) विलियम वैडरबर्न
Show Answer/Hide
80. निम्न में से किसको भंग नहीं किया जा सकता, किन्तु समाप्त किया जा सकता है ?
(a) राज्य विधान सभा
(b) राज्य विधान परिषद्
(c) राज्य सभा
(d) लोक सभा
Show Answer/Hide
Q 16 Answer -(a) Harul is a one type of dance.
Reasoning ki answer key
Qus 56 stackhoom summitt 1972 hoga