121. हमारे देश का स्वतन्त्रता दिवस 1988 में बुधवार को मनाया गया था। 1989 में यह किस दिन मनाया गया था ?
(a) सोमवार
(b) मंगलवार
(c) गुरुवार
(d) शुक्रवार
Show Answer/Hide
122. दिये विकल्पों में से शब्द के उस विकल्प को चुनिये जो ‘CONSULTATION’ शब्द के अक्षरों से नहीं बनाया जा सकता है।
(a) CONSTANT
(b) NATION
(c) SALUTE
(d) STATION
Show Answer/Hide
123. एक पंक्ति में राजू बायें से आठवाँ है, एवं रामू के बायें से नौवां है जो कि दायें से पाँचवाँ है। पंक्ति में कितने विद्यार्थी हैं ?
(a) 19
(b) 20
(c) 21
(d) 22
Show Answer/Hide
124. दो संख्याओं का अनुपात 2:5 है। यदि प्रत्येक में 16 जोड़ा जाता है तो यह अनुपात 1 2 हो जाता है ये संख्यायें क्या हैं ?
(a) 20, 50
(b) 28,70
(c) 16, 40
(c) 32, 80
Show Answer/Hide
125. 2 * 3 = 10; 7 * 2=63; 6 * 5=66; 8 * 4 = 96
है तब 9*7 का मान क्या है ?
(a) 106
(b) 144
(c) 146
(d) 156
Show Answer/Hide
126. दी गयी तालिका में लुप्त मान (?) ज्ञात कीजिये।
(a) 119
(b) 120
(c) 170
(d) 190
Show Answer/Hide
127. 480 मीटर लम्बी एक रेलगाड़ी एक खम्भे कौ 32 सेकेन्डस् में पार कर लेती है। रेलगाड़ी की गति क्या है ?
(a) 36 कि.मी. प्रति घंटा
(b) 45 कि.मी. प्रति घंटा
(c) 54 कि.मी. प्रति घंटा
(d) 63 कि.मी. प्रति घंटा
Show Answer/Hide
128. दी गयी शृंखला में ‘Q’ के स्थान पर कौन सी संख्या आयेगी ?
6,8, 17, 19, 28, 30, Q
(a) 32
(b) 37
(c) 38
(d) 39
Show Answer/Hide
129. {(0.01) + (0.01)²) का मान है :
(a) 0.0101
(b) 0.1001
(c) 0.0011
(d) 0.0002
Show Answer/Hide
130. दिये विकल्पों में से कौन सा एक विकल्प निम्नलिखित शब्दों का एक सार्थक क्रम होगा ?
1. परिवार
2. समुदाय
3. सदस्य
4. मोहल्ला
5. राष्ट्र
(a) 3, 1, 4, 2, 5
(b) 3, 1, 2, 4, 5
(c) 3, 1, 2, 5, 4
(d) 3, 1, 4, 5, 2
Show Answer/Hide
131. 1 से 100 के मध्य कितनी अभाज्य संख्यायें हैं ?
(a) 24
(b) 25
(c) 26
(d) 27
Show Answer/Hide
132. एक आदमी एक बिन्दु से 5 मीटर पूर्व की तरफ चलकर 10 मीटर अपने दायें चलता है। इसके बाद वह अपने बायीं तरफ मुड़कर क्रमश: 10, 5, 10 मीटर चलता है। अब वह अपने प्रारम्भिक बिन्दु से कितनी दूर है ?
(a) 5√3
(b) 3√5
(c) 5√2
(d) 10
Show Answer/Hide
133. श्रेणी 8, 13, 20, 29, 40 का अगला पद क्या है ?
(a) 51
(b) 53
(c) 55
(d) 57
Show Answer/Hide
134. निम्नलिखित आकृतियों में कौन सी आकृति अन्य आकृतियों से भिन्न है?
(a) 4
(b) 3
(c) 2
(d) 1
Show Answer/Hide
135. यदि a.b = 16, b.c = 24 तथा a.c= 6 है, तब a.b.c का मान है
(a) 48
(b) 36
(c) 24
(d) 84
Show Answer/Hide
136. यदि RAM = 416 और SHAYAM = 981716 है, तब MAYA = ?
(a) 1656
(b) 6171
(c) 7161
(d) 9181
Show Answer/Hide
137. एक कक्षा में 15 छात्र गणित में अनुत्तीर्ण हुये, 20 भौतिक विज्ञान में अनुत्तीर्ण हुये तथा 10 दोनों गणित एवं भौतक विज्ञान में अनुत्तीर्ण हुये । कक्षा में कितने छात्र अनुत्तीर्ण हुये ?
(a) 25
(b) 30
(c) 35
(d) 45
Show Answer/Hide
138. एक आदमी पूर्व दिशा में 1 कि.मी. चलता है, फिर वह दक्षिण दिशा में मुड़कर 5 कि.मी. चलता है। पुनः वह पूर्व दिशा की तरफ 2 कि.मी. चलता है, यहाँ से वह उत्तर दिशा में 9 कि.मी. चलता है। अब वह अपने प्रारम्भिक स्थान से कितनी दूरी पर है ?
(a) 2 कि.मी.
(b) 3 कि.मी.
(c) 5 कि.मी.
(d) 9 कि.मी.
Show Answer/Hide
139. 7 बजकर 15 मिनट पर एक घड़ी की घंटे एवं मिनट की सुइयों के बीच का कोण कितने डिग्री का होता है ?
(a) 132°
(b) 127.5°
(c) 125.5°
(d) 120°
Show Answer/Hide
140. दिये गये विकल्पों में से विषम चुनिये
(a) 115
(b) 196
(c) 135
(d) 164
Show Answer/Hide
Q 16 Answer -(a) Harul is a one type of dance.
Reasoning ki answer key
Qus 56 stackhoom summitt 1972 hoga