UKPSC Lower PCS Pre Exam Paper 12 Dec 2021 (Answer Key)

UKPSC Lower PCS Pre Exam Paper 12 Dec 2021 (Official Answer Key)

भाग – 2
सामान्य बुद्धि परीक्षण

101. लड़कों की एक पंक्ति में, A बायें से 10वें स्थान पर तथा B दायें से 9वें स्थान पर है। यदि A तथा B अपने स्थान परस्पर बदल लेते हैं तो A बायें से 15वें स्थान पर हो जाता है। पंक्ति में कितने लड़के हैं ?
(a) 23
(b) 27
(c) 28
(d) 31

Show Answer/Hide

Answer – (A)

102. तीन प्राकृतिक संख्याओं के वर्गों का योग 138 है तथा दो-दो संख्याओं के गुणनफल का योग 131 है । इन प्राकृतिक संख्याओं का योग क्या है ?
(a) 10
(b) 20
(c) 30
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

103. दी गयी आकृति में कुल कितने आयत हैं ?
UKPSC Lower PCS Pre Exam Paper 12 Dec 2021 (Answer Key)
(a) 8
(b) 9
(c) 7
(d) 10

Show Answer/Hide

Answer – (B)

104. उस विकल्प को चुनिये जो दिये गये अन्य विकल्पों से भिन्न है:
(a) गिरगिट
(b) मगरमच्छ
(c) घड़ियाल
(d) टिड्डी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

105. जैसे ‘दृश्य’, ‘रोशनी’ से सम्बन्धित है, उसी प्रकार ‘श्रव्य’ सम्बन्धित है :
(a) आवाज से
(b) ध्वनि से
(c) नाटक से
(d) शोर से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

106. A किसी कार्य को करने में 5 दिन लगाता है, उसी कार्य को B, 10 दिनों में एवं C, 30 दिनों में पूर्ण करता है। यदि A, B एवं C मिलकर उसी कार्य को करें तो कार्य को पूर्ण करने के लिये कितने दिन लगेंगे ?
(a) 6
(b) 5
(c) 4
(d) 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

107. संख्याओं 2°, 3° एवं 4° का योग क्या है ?
(a) 9
(b) 3
(c) 0
(d) 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

108. एक पिता ने अपने पुत्र से कहा “मैं तुम्हारे जन्म के समय तुम्हारी वर्तमान आयु के बराबर था।” यदि पिता की वर्तमान आयु 38 वर्ष हैं तो पाँच वर्ष पूर्व पुत्र की आयु क्या थी ?
(a) 14 वर्ष
(b) 19 वर्ष
(c) 33 वर्ष
(d) 38 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (A)

109. दी गयी आकृति में लुप्त पद (?) ज्ञात कीजिये :
UKPSC Lower PCS Pre Exam Paper 12 Dec 2021 (Answer Key)
(a) 860

(b) 1140
(c) 2880
(d) 3240

Show Answer/Hide

Answer – (C)

110. निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर दिये गये विकल्पों में से कौन सी संख्या आनी चाहिये ?
3, 8, ?, 46, 100, 210, 432 

(a) 18
(b) 20
(c) 22
(d) 24

Show Answer/Hide

Answer – (B)

111. 7 : 35 बजे किसी घड़ी का दर्पण प्रतिबिम्ब क्या है ?
(a) 4:25
(b) 5:25
(c) 4:35
(d) 5:35

Show Answer/Hide

Answer – (A)

112. एक ही समय पर दो रेलगाड़ियाँ हरिद्वार से विपरीत दिशाओं में जाती हैं। इन रेलगाड़ियों की गति क्रमशः 65 कि.मी. एवं 55 कि.मी. प्रति घंटा है। कितने मिनटों बाद यह रेलगाड़ियाँ परस्पर 150 कि.मी. की दूरी पर होंगी ?
(a) 80 मिनट
(b) 75 मिनट
(c) 70 मिनट
(d) 68 मिनट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

113. दिये गये विकल्पों में विषम युग्म को चुनिये
(a) लोहार : निहाई
(b) बढ़ई : आरी
(c) नाई : कैची
(d) सुनार : गहना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

114. दिये गये विकल्पों में से विषम को चुनिये:
(a) गाजर
(b) आलू
(c) टमाटर
(d) चुकंदर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

115. पिता एवं पुत्र की आयु का वर्तमान में अनुपात 7 : 1 है। अब से 7 वर्ष बाद यह अनुपात 5 : 1 हो जायेगा । वर्तमान में पिता एवं पुत्र की आयु का योग क्या है ?
(a) 112 वर्ष
(b) 100 वर्ष
(c) 98 वर्ष
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

116. यदि { 2x – 2 (4 – x)} < (2x – 3) < (3x + 3), तब दिये विकल्पों में से कौन सा मान का हो सकता है ?
(a) 5
(b) 4
(c) 3
(d) 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

117. चार सदस्यों A, B, C तथा D के एक परिवार में D, A की दादी एवं B की माता है जबकि C, B की पत्नी है। C का A के साथ क्या सम्बन्ध है ?
(a) पुत्री
(b) दादी
(c) माता
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

118. श्रेणी – 1, 0, 3, 8,_______ का आगामी पद होगा:
(a) 16
(b) 15
(c) 13
(d) 12

Show Answer/Hide

Answer – (B)

119. एक निश्चित कूट भाषा में ‘123’ का अर्थ ‘hot filtered coffee’ है, ‘365’ का अर्थ ‘very hot day है, ‘589’ का अर्थ ‘day and night’ है। कौन सा अंक ‘very’ को दर्शाता है ?
(a) 5
(b) 6
(c) 8
(d) 9

Show Answer/Hide

Answer – (B)

120. यदि – का अर्थ x,
x का अर्थ +,
+ का अर्थ ÷ तथा
÷ का अर्थ है,
तो 40 x 12 + 3-6÷60 का मान क्या है ?
(a) 16
(b) 44
(c) 54
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!