21. सूची-I में दिये गये तथ्यों का मेल सूची-II में दिये हुए स्थानों से कीजिये और नीचे लिखे कोड से सही उत्तर बताइए :
सूची – I | सूची – II |
A. भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) | 1. चमोली |
B. फूलों की घाटी | 2. हरिद्वार |
C. भेल (BHEL) | 3. देहरादून |
D. पिण्डारी ग्लेशियर | 4. बागेश्वर |
कूट :
. A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 3 1 2 4
(c) 2 1 3 4
(d) 4 2 1 3
Show Answer/Hide
22. निम्नलिखित में से ब्राह्मणों की कौन सी उपजाति स्थान के नाम पर आधारित नहीं है ?
(a) जोशी
(b) छिमवाल
(c) कपोली
(d) सनवाल
Show Answer/Hide
23. 1658 ई. में किस मुगल शहजादे ने श्रीनगर (गढ़वाल) में शरण ली थी ?
(a) दारा शिकोह
(b) सुलेमान शिकोह
(c) मिर्ज मुग़ल
(d) नज़ावत खाँ
Show Answer/Hide
24. उत्तराखण्ड में निम्न में से किस स्थान पर प्राचीन शिलालेख मिले थे?
(a) पाण्डुकेश्वर
(b) पलेठी
(c) कलसी
(d) तालेश्वर
Show Answer/Hide
25. कुमाँयू राज्य के चंदवंश का अन्तिम शासक कौन था ?
(a) मोहन चंद
(b) महेन्द्र चंद
(c) शिव चंद
(d) प्रद्युम्न चंद
Show Answer/Hide
26. ‘गूंठ भूमि’ का अर्थ है
(a) मंदिर को प्रदत्त भूमि प्रशासनिक
(b) सैन्य सेवा हेतु प्रदत्त भूमि
(c) सेवा हेतु प्रदत्त भूमि
(d) चारागाह हेतु प्रदत्त भूमि
Show Answer/Hide
27. ‘हिमालयन डिस्ट्रिक्ट्स’ के लेखक कौन थे ?
(a) गार्डनर
(b) एटकिन्सन
(c) शेखर पाठक
(d) मौलाराम
Show Answer/Hide
28. उत्तराखण्ड शासन की “वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली योजना” निम्न में से किस क्षेत्र से संबन्धित है ?
(a) शिक्षा
(b) पर्यटन
(c) कृषि
(d) चिकित्सा
Show Answer/Hide
29. उत्तराखण्ड आर्थिक सर्वेक्षण (2018-19) के अनुसार उत्तराखण्ड के निम्न में से किस जनपद की प्रति व्यक्ति आय 2016-17 में सर्वाधिक रही ?
(a) ऊधमसिंह नगर
(b) देहरादून
(c) हरिद्वार
(d) नैनीताल
Show Answer/Hide
30. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म, सही सुमेलित नहीं है ?
. स्थान – जनपद
(a) खिर्सू – पौड़ी गढ़वाल
(b) औली – चमोली
(c) कौसानी – पिथौरागढ़
(d) शीतलाखेत – अल्मोड़ा
Show Answer/Hide
31. भौगोलिक क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तराखण्ड राज्य-भारतीय राज्यों में किस स्थान पर है ?
(a) उन्नीसवें
(b) सोलहवें
(c) पन्द्रहवें
(d) बाइसवें
Show Answer/Hide
32. उत्तराखण्ड राज्य का लिंगानुपात, 2011 की जनगणना के अनुसार है :
(a) 972
(b) 963
(c) 940
(d) 910
Show Answer/Hide
33. नीचे लिखे नामों में उस नेपाली राजा का नाम इंगित कीजिये जिसने बारहवीं सदी के अंत में खश – देश, केर भूमि और दानव भूतल प्रदेश पर राज्य किया था।
(a) अशोक चल्ल
(b) क्राचल्ल
(c) जितार मल्ल
(d) अजय पाल
Show Answer/Hide
34. अल्मोड़ा / आलमनगर का संस्थापक कौन था ?
(a) सोमचन्द
(b) रूद्र चंद
(c) बाज बहादुर चन्द
(d) बालो कल्याण चंद
Show Answer/Hide
35. उत्तराखण्ड में सर्वाधिक एवं न्यूनतम जनसंख्या (2011 जनगणना) वाले जनपद हैं:
(a) हरिद्वार तथा रूद्रप्रयाग
(c) ऊधमसिंह नगर तथा बागेश्वर
(b) देहरादून तथा चंपावत
(d) नैनीताल तथा चमोली
Show Answer/Hide
36. भारत के प्रथम कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना पंतनगर में हुई थी :
(a) 17 नवम्बर 1962
(b) 17 नवम्बर 1960
(c) 17 नवम्बर 1964
(d) 17 नवम्बर 1965
Show Answer/Hide
37. उत्तराखण्ड राज्य के अस्तित्व में आने के बाद, प्रथम बार राष्ट्रपति शासन कब लगाया गया था ?
(a) 18 मार्च 2019
(b) 18 मार्च 2018
(c) 27 मार्च 2016
(d) 22 अप्रैल 2016
Show Answer/Hide
38. निम्न में से ब्रिटिश कुमाऊँ के किस कमिश्नर ने पुलिस व्यवस्था के स्थान पर सामान्य प्रशासन के लिये – पटवारी व्यवस्था लागू की थी ?
(a) कैप्टन यंग
(b) श्री ट्रेल
(c) श्री फेज़र
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer/Hide
39. उत्तराखण्ड की विधानसभा में अनुसूचित जाति के प्रत्याशियों के लिये कितने स्थान आरक्षित रखे गये हैं ?
(a) 5
(b) 9
(c) 13
(d) 17
Show Answer/Hide
40. ब्रिटिश गढ़वाल का 1840 में मुख्यालय कहाँ था ?
(a) पौड़ी में
(b) टिहरी में
(c) देहरादून में
(d) नैनीताल में
Show Answer/Hide
Q 16 Answer -(a) Harul is a one type of dance.
Reasoning ki answer key
Qus 56 stackhoom summitt 1972 hoga