UKPSC Lower PCS Pre Exam Paper 12 Dec 2021 (Answer Key)

UKPSC Lower PCS Pre Exam Paper 12 Dec 2021 (Official Answer Key)

41. उत्तराखण्ड में पंचायतों की वित्तीय स्थिति का पुनर्विलोकन करने हेतु राज्य वित्त आयोग का गठन कौन करता है ?
(a) राज्यपाल
(b) मुख्यमंत्री
(c) गृहमंत्री
(d) वित्तमंत्री

Show Answer/Hide

Answer – (A)

42. ‘अटल न्यू इंडिया चैलेन्ज’ किस वर्ष से प्रारम्भ किया गया था ?
(a) 2015 – 16
(b) 2018-2019
(c) 2020-21
(d) 2014-15

Show Answer/Hide

Answer – (B)

43. “ग्रामीण एवं कृषि विकास समिति” की स्थापना कहाँ की गई थी ?
(a) देहरादून
(b) हल्द्वानी
(c) नैनीताल
(d) पौड़ी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

44. नैनीताल में राजभवन की स्थापना किस वर्ष में की गई थी ?
(a) 1857
(b) 1997
(c) 1987
(d) 1897

Show Answer/Hide

Answer – (D)

45. कुमाऊँ मंडल विकास निगम एवं गढ़वाल मंडल विकास निगम की स्थापना की गई थी :
(a) 30 मार्च 1971 को
(b) 31 मार्च 1973 को
(c) 31 मार्च 1976 को

(d) 30 मार्च 1980 को

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तराखण्ड राज्य की कुल जनसंख्या में, अनुसूचित जाति का प्रतिशत है
(a) 12.20%
(b) 18.76%
(c) 21.44%
(d) 30.56%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

47. ‘चिपको आंदोलन’- कहाँ से शुरु हुआ ?
(a) टिहरी
(b) चमोली
(c) उत्तरकाशी
(d) अल्मोड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. उत्तराखण्ड राज्य में वनों के अंतर्गत क्षेत्रफल है:
(a) 34651 वर्ग कि.मी.
(b) 30662 वर्ग कि.मी.
(c) 28462 वर्ग कि.मी.
(d) 22462 वर्ग कि.मी.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. झिरोली (बागेश्वर) व चाण्डक (पिथौरागढ़) में कौन सा खनिज मुख्य रूप से पाया जाता है ?
(a) मैग्नेसाइट
(b) ग्रेफाइट
(c) जिप्सम
(d) डोलोमाइट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

50. सगन्ध पादप केन्द्र (सी.ए.पी.) उत्तराखण्ड में किस स्थान पर स्थित है ?
(a) भगवानपुर
(b) रुद्रपुर
(c) काशीपुर
(d) सेलाकुई

Show Answer/Hide

Answer – (D)

51. जनगणना 2011 के अनुसार उत्तराखण्ड के किस जनपद में महिला साक्षरता न्यूनतम थी ?
(a) ऊधमसिंह नगर
(b) टिहरी गढ़वाल
(c) उत्तरकाशी
(d) देहरादून

Show Answer/Hide

Answer – (C)

52. हिमालय के लिये उत्तराखण्ड आजीविका सुधार प्रोजेक्ट (यू एल आई पी एच) प्रबंधित किया जाता है
(a) उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास समिति द्वारा
(b) जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा (डी आर डी ए)
(c) पर्वतीय विकास जन समिति द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

53. सूची-1 में दिये गये तथ्यों का मेल सूची-II में दिये स्थानों से कीजिये और नीचे दिये कोड से सही उत्तर बताइये:
.    सूची-I                            –    सूची-II
A. अधिकतम क्षेत्रफल वाला जिला – देहरादून
B. न्यूनतम क्षेत्रफल वाला जिला – हरिद्वार
C. अधिकतम जनसंख्या वाला जिला – उत्तरकाशी
D. अधिकतम साक्षरता वाला जिला – चम्पावत
कूट :
A B C D
(a) 2 1 3 4
(b) 1 2 3 4
(c) 3 4 2 1
(d) 3 2 4 1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

54. निम्नलिखित में से कौन सी मद उत्तराखण्ड राज्य सकल घरेलू उत्पाद के आंकलन में 2019-20 के दौरान प्राथमिक क्षेत्र में सम्मिलित नहीं है ?
(a) पशुपालन
(b) वानिकी लठ्ठा बनाना
(c) खनन तथा उत्खनन
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

55. उत्तराखण्ड सरकार द्वारा किस तिथि से “किसान प्रोत्साहन पेंशन योजना” प्रारम्भ की गई ?
(a) 05 जून 2013
(b) 15 अगस्त 2014
(c) 07 अप्रैल 2016
(d) 18 मई 2016

Show Answer/Hide

Answer – (B)

56. स्टॉकहोम में प्रथमबार पर्यावरण पर संगोष्ठी किस वर्ष प्रस्तावित की गई थी ?
(a) 1968
(b) 1972
(c) 1980
(d) 1982

Show Answer/Hide

Answer – (B)

57. आइसोटोनिक घोलों में समान होते हैं, उनके
(a) वाष्प-दाब
(b) श्यानता
(c) पृष्ठ तनाव
(d) परासरण दाब

Show Answer/Hide

Answer – (D)

58. निम्न में से किस के कारण, आसमान नीला दिखाई पड़ता है ?
(a) अपवर्तन
(b) परावर्तन
(c) विवर्तन
(d) प्रकीर्णन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

59. प्रथम ट्रांसजैनिक जन्तु का नाम है :
(a) रवि
(b) डॉली
(c) गौरी
(d) शारदा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

60. निम्नलिखित में से कौन एक वाष्पशील कार्बनिक यौगिक नहीं है ?
(a) एसीटल्डीहाइड
(b) फार्मल्डीहाइड
(c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(d) डाइक्लोरोमीथेन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!