UKPSC Lecturer Answer Key

UKPSC Govt Inter College Lecturer Screening Exam (First Phase) Paper – 2018 (Hindi)

March 6, 2019

81. “काव्य में अभिव्यंजनावाद’ कृति के लेखक कौन हैं ?
(a) लक्ष्मीनारायण सुधांशु
(b) डॉ. बच्चन सिंह
(c) डॉ. देवेंद्र नाथ शर्मा
(d) रामचंद्र शुक्ल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

82. बिम्ब’ के विषय में निम्न में से कौन सा कथन सही है ?
(a) यह छायामात्र है।
(b) इसमें कल्पना के लिए कोई स्थान नहीं होता।
(c) यह चक्षु इंद्रिय को ही तृप्त करता है।
(d) बिम्बों द्वारा मूर्त को भाव रूप और भाव को मूर्त रूप दिया जाता है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

83. काव्यं ग्राह्यमलंकारात्, सौन्दर्यमलंकारः किस आचार्य का कथन है ?
(a) भामह
(b) दण्डी
(c) रुद्रट
(d) वामन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

84. डॉ. नगेन्द्र आलोचक हैं।
(a) सौष्ठववादी
(b) रसवादी
(c) प्रगतिवादी
(d) मार्क्सवादी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

85. ‘रस मीमांसा’ किसका ग्रंथ है ?
(a) आचार्य रामचंद्र शुक्ल
(b) आचार्य महावीररप्रसाद द्विवेदी
(c) डॉ. नरेंद्र
(d) डॉ. भगीरथ मिश्र

Show Answer/Hide

Answer – (A)

86. ‘विरेचन’ सिद्धांत के प्रतिपादक कौन हैं ?
(a) प्लेटो
(b) सुकरात
(c) होरेस
(d) अरस्तू

Show Answer/Hide

Answer – (D)

87. निम्नलिखित में से सौष्ठववादी आलोचक किसे कहा जाता है ?
(a) आचार्य नंददुलारे बाजपेयी
(b) आचार्य हजारीप्रसाद द्विवेदी
(c) आचार्य रामचंद्र शुक्ल
(d) डॉ. नरेंद्र

Show Answer/Hide

Answer – (A)

88. कुमाऊँनी कवि गुमानी का जन्मस्थान कहाँ है ?
(a) काशीपुर
(b) चम्पावत
(c) उपराड़ा
(d) अल्मोड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

89. निम्नलिखित में से रमेशचंद्र शाह की कौन सी रचना है ?
(a) राफ
(b) उकाव-हुलार
(c) फचैक
(d) अङ्वाल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

90. निम्नलिखित में से कौन सा आँचलिक कथाकार उत्तराखण्ड से नहीं है ?
(a) हिमांशु जोशी
(b) शैलेश मटियानी
(c) वेद राही
(d) विद्यासागर नौटियाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop