उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा आयोजित विशेष अधीनस्थ (प्रवक्ता संवर्ग समूह-ग) सेवा (सामान्य एवं महिला शाखा) स्क्रीनिंग ( प्रथम चरण) परीक्षा-2018 (UKPSC Government Inter College Lecturer Screening Exam – 2018 (First Phase)) का आयोजन दिनांक 29, 30 और 31 दिसम्बर, 2018 को किया गया था। हिंदी (Hindi) परीक्षा की उत्तर कुंजी (Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है –
परीक्षा (Exam) – प्रवक्ता संवर्ग समूह-ग
आयोजक (Organizer) – उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग
विषय (Subject) – हिंदी
प्रश्नों की संख्या (Total Question) – 100
दिनांक (Date) – 29, 30 and 31 Dec, 2018
Uttarakhand Special Subordinate Education Services (Lecturer Group C) (General & Women’s Branch Screening (First Phase) Exam-2018
Subject – Hindi
1. ‘आदिकाल में पहेलियों एवं मुकरियों की रचना करने वाले कवि कौन थे ?
(a) अमीर खुसरो
(b) हेमचंद्र
(c) स्वयंभू
(d) विद्यापति
Show Answer/Hide
2. आदिकाल को ‘आधार काल’ किसने कहा है ?
(a) डॉ. नरेंद्र
(b) आचार्य हजारीप्रसाद द्विवेदी
(c) डॉ. मोहन अवस्थी
(d) डॉ. रामकुमार वर्मा
Show Answer/Hide
3. आल्हा और ऊदल किस राजा के सामंत थे ?
(a) परमाल
(b) जगनिक
(c) कीर्तिदत्त
(d) औरंगजेब
Show Answer/Hide
4. नाथपंथ के प्रवर्तक कौन हैं ?
(a) चर्पटनाथ
(b) मत्स्येंद्रनाथ
(c) गोरखनाथ
(d) जलंधरनाथ
Show Answer/Hide
5. सिद्धों की संख्या कितनी मानी जाती है ?
(a) चौरासी
(b) पैंसठ
(c) बहत्तर
(d) छियासठ
Show Answer/Hide
6. इनमें से कौन अष्टछाप का कवि नहीं है ?
(a) कुंभनदास
(b) सूरदास
(c) हरिव्यासदेव
(d) चतुर्भुजदास
Show Answer/Hide
7. ‘हठयोग’ का उपदेश किसने दिया था ?
(a) गोरखनाथ
(b) गौतम बुद्ध
(c) कबीर
(d) गुरु नानक
Show Answer/Hide
8. ‘रामकथा सुंदर कर तारी।
संसय बिहग उड़ावन हारी।’
इन काव्य पंक्तियों में कौन सा अलंकार है ?
(a) उपमा
(b) रूपक
(c) अतिशयोक्ति
(d) अपहृति
Show Answer/Hide
9. ‘कबीर वाणी के डिक्टेटर थे’ – यह कथन किस आलोचक का है ?
(a) गोविंद त्रिगुणायत
(b) परशुराम चतुर्वेदी
(c) रामचंद्र शुक्ल
(d) हजारीप्रसाद द्विवेदी
Show Answer/Hide
10. “सखी सम्प्रदाय” का प्रवर्तन किसने किया ?
(a) भगवत रसिक
(b) नागरीदास
(c) स्वामी हरिदास
(d) चतुर्भुजदास
Show Answer/Hide