UKPSC Lecturer Answer Key

UKPSC Govt Inter College Lecturer Screening Exam (First Phase) Paper – 2018 (Biology)

21. जब एन्जाइम गतिविधि के वेग को सब्स्ट्रेट (क्रियाधार) सान्द्रता के सापेक्ष में आलेखित किया जाता है, तो यह दिखाता है।
(a) हायपरबोलिक (अतिपरवलयिक) वक्र
(b) पैराबोलिक (परवलयिक) वक्र
(c) सीधी रेखा धनात्मक ढाल के साथ
(d) सीधी रेखा ऋणात्मक ढाल के साथ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

22. निम्न में से कौन सा सही है ?
(a) लिग्यूम्स बैक्टीरिया के माध्यम से पत्तियों में नाइट्रोजन संगृहीत करते हैं।
(b) लिग्यूम्स बैक्टीरिया के माध्यम से जड़ों में नाइट्रोजन संगृहीत करते हैं।
(c) लिग्यूम्स बैक्टीरिया के बिना नाइट्रोजन संगृहीत करते हैं।
(d) लिग्यूम्स नाइट्रोजन संगृहीत नहीं करते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. छत्रक (मशरूम) की खेती में चरण होते हैं।
(a) स्पॉनिंग – कंपोस्टिंग – कटाई – आवरण
(c) फसल – आवरण – स्पॉनिंग – कंपॉस्टिंग
(b) आवरण – कंपोस्टिंग – कटाई – स्पॉनिंग
(d) कम्पोस्टिंग – स्पॉनिंग – आवरण – कटाई

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. आनुवंशिक अभियंत्रित ‘गोल्डन चावल’ बड़ी मात्रा में संश्लेषित करता है।
(a) विटामिन के
(b) बीटा-कैरोटीन
(c) विटामिन सी
(d) बीटा गैलेक्टोसाइडेज

Show Answer/Hide

Answer – (B)

25. प्लास्मिड वेक्टर के साथ प्रतिजैविकी (एंटीबायोटिक) प्रतिरोध जीन का लिंक संभव होता है।
(a) एंडोन्यूक्लिएजेज
(b) डी एन ए लाइगेज
(c) एक्सोन्यूक्लिएजेज
(d) डी एन ए पॉलीमरेज

Show Answer/Hide

Answer – (B)

26. पादप ऊतक संवर्धन तकनीक एक पुन: परिभाषित विधि है।
(a) संकरण
(b) कायिक प्रवर्धन
(c) अलैंगिक प्रजनन
(d) चयन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. जीवाणु (बैक्टीरिया) द्वारा कृत्रिम रूप में उत्पादित पहला हार्मोन है।
(a) इंसुलिन
(b) थायरोक्सिन
(c) एड्रीनलीन
(d) टेस्टोस्टीरोन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

28. ‘जीन’ शब्द किसने प्रतिपादित किया ?
(a) मैक क्लिंटॉक द्वारा
(c) जोहान्सेन द्वारा
(b) मॉर्गन द्वारा
(d) डी ड्यूस द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

29. जैविक खेती किसके उपयोग के माध्यम से फसलों को उगाने की तकनीक है ?
(a) हरी खाद
(b) जैव उर्वरक
(c) जैव कीटनाशक
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

30. ‘Bt’ कॉटन में ‘बी टी’ का पूरा नाम क्या है ?
(a) बैसिलस थोगिन
(b) बैसिलस थुरिंगिएन्सिस
(c) बैसिलस थुरिन्गिन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!