11. मनुष्य में एक पॉलीजीनिक आनुवंशिकता गुण है।
(a) त्वचा का रंग
(b) फिनाइलकीटोन्यूरिया
(c) वर्णाधता
(d) सिकिल सेल एनीमिया
Show Answer/Hide
12. बलबियानि रिंग्स होते हैं।
(a) ऑटोसोम्स में
(b) हिटरोसोम्स में
(c) लैंपब्रश गुणसूत्र में
(d) पॉलीटीन गुणसूत्र में
Show Answer/Hide
13. दो पौधों के वांछित लक्षणों को एक ही पौधे में पाने के लिये निम्न में से कौन सा तरीका अधिक उपयुक्त है ?
(a) कटिंग
(b) लेयरिंग
(c) ग्राफ्टिंग
(d) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
14. हीमोग्लोबिन्स, मायोग्लोबिन्स, कैरोटिनाइड्स को कहते हैं।
(a) ग्लाइकोप्रोटीन्स
(b) फॉस्फोप्रोटीन्स
(c) क्रोमोप्रोटीन्स
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
15. एक व्यक्ति की होमोजाइगोसिटी (सहयुग्मजन) तथा हिटरोजाइगोसिटी (विषम युग्मजन) जानने का श्रेष्ठ उपाय है।
(a) स्वनिषेचन
(b) बैक क्रॉस (प्रतीक संकरण)
(c) टेस्ट क्रॉस (परीक्षार्थ संकरण)
(d) अन्त: प्रजनन
Show Answer/Hide
16. लाइगेज का अन्य नाम है।
(a) ज्वॉइनिंग एन्जाइम (संयोजी किण्वक)
(b) आर एन ए पॉलीमरेज
(c) न्यूक्लिएज
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
17. सेंट्रोमीयर (गुणसूत्र बिन्दु) अवयव है।
(a) राइबोसोम का
(c) गुणसूत्र का
(b) अंत:प्रद्रव्यी जालिका का
(d) माइटोकॉन्ड्रिया (सूत्रकणिका) का
Show Answer/Hide
18. कोशिका झिल्ली अधिकांशत: बनी होती है।
(a) शर्करा एवं प्रोटीन की
(b) वसा एवं प्रोटीन की
(c) स्टार्च एवं वसा की
(d) शर्करा एवं वसा की
Show Answer/Hide
19. जब एक द्विगुणित कोशिका में काल्चीसीन मिलाया जाता है, तो यह हो जाता है।
(a) त्रिगुणित
(b) चौगुणित
(c) द्विगुणित
(d) एकगुणित
Show Answer/Hide
20. निम्नलिखित में से कौन सा एमीनो एसिड एक अल्फा हेलिक्स को विदारित करता है ?
(a) प्रोलीन
(b) ल्यूसीन
(c) ग्लायसीन
(d) वेलीन
Show Answer/Hide