121. यदि 2x = 3y = 12z, तब 1/z – 1/y का मान है :
(a) 2/x
(b) 1/x
(c) -1/x
(d) -2/x
Show Answer/Hide
122. यदि a1/3 + b1/3 + c1/3 = 0, तब (a + b + c) का मान है :
(a) 3abc
(b) 9abc
(c) 27abc
(d) इनमें से कोई नहीं।
Show Answer/Hide
123. 14/33, 42/55, 21/22 का लघुत्तम समापवर्त्य है :
(a) 42/22
(b) 42/11
(c) 21/42
(d) 11/42
Show Answer/Hide
124. लुप्त संख्या ‘?’ है :
(a) 7
(b) 25
(c) 49
(d) 129
Show Answer/Hide
125. वर्तमान में पिता और पुत्र की आयु का अनुपात 5:1 का है। 12 वर्षों के पश्चात यह अनपात 2.1 को जायेगा। पिता व पुत्र की वर्तमान आयु का योग क्या है ?
(a) 76 वर्ष
(b) 77 वर्ष
(c) 74 वर्ष
(d) 72 वर्ष
Show Answer/Hide
126. एक दिये गये वर्ग की भुजाओं के मध्य बिंदओं को मिलाते हुए एक वर्ग खींचा जाता है। इसी प्रकार तीसरा वर्ग, दूसरे वर्ग के अन्दर खींचा जाता है और यही प्रक्रिया अनिश्चित चलती है । यदि प्रथम वर्ग की भुजा 4 cm है तो समस्त वर्गों के क्षेत्रफल का योग होगा:
(a) 16 वर्ग सेमी.
(b) 32 वर्ग सेमी.
(c) 8 वर्ग सेमी.
(d) 64 वर्ग सेमी.
Show Answer/Hide
127. निम्नलिखित श्रृंखला को पूर्ण कीजिए :
0, 6, 24, 60, 120, 210, __
(a) 240
(b) 290
(c) 336
(d) 504
Show Answer/Hide
128. 6 व्यक्ति P, Q, R, S, T एवं U एक वृत्ताकार मार्ग में केन्द्र की तरफ मुँह करके बैठे हैं। R, P के दाहिने से तीसरा है। Q, T के बायें से तीसरा है। U, P तथा T के मध्य है एवं S, U के बायें से तीसरा है, तो घड़ी की सूई की दिशा में इन 6 व्यक्तियों का क्रम है :
(a) SQRUTP
(b) TSRQUP
(c) SRTUPQ
(d) SQPUTRA
Show Answer/Hide
129. निम्नलिखित चित्र में कुल त्रिभुजों की संख्या है :
(a) 8
(b) 10
(c) 12
(d) 11
Show Answer/Hide
130. नीचे दिया गया चित्र 500 छात्रों में से उन छात्रों की संख्या दर्शाता है जिन्होंने तीन विभिन्न विषयों में विशिष्टता प्राप्त की है। ठीक दो विषयों में विशिष्टता प्राप्त करने वाले छात्रों का प्रतिशत है :
(a) 8%
(b) 9%
(c) 10%
(d) 12%
Show Answer/Hide
131. निम्नलिखित अनन्त श्रेणी का योग है :
(a) log e 6
(b) log e 2 – log e 3
(c) log e 3 – log e 2
(d) – log e 6
Show Answer/Hide
132. एक आदमी धारा के विपरीत दिशा में 7 किमी जाने में अथवा धारा के साथ 15 किमी जाने में 2 घंटे लगाता है, तो धारा की गति (किमी/घंटा) में है :
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Show Answer/Hide
133. दिये गये चित्र में विभिन्न अक्षर युग्मों को आपस में जोड़ने के लिए कितनी अतिरिक्त रेखाओं की आवश्यकता है ?
(a) 40
(b) 25
(c) 24
(d) 20
Show Answer/Hide
134. निम्नलिखित विकल्पों में से भिन्न आंकिक युग्म है :
(a) 26, 4
(b) 226, 140
(c) 274, 16
(d) 82, 8
Show Answer/Hide
135. यदि किसी वर्ष 25 अगस्त को गुरुवार है, तो उस माह में सोमवार के दिनों की संख्या है :
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
136. एक परीक्षा में, एक विद्यार्थी प्रत्येक सही उत्तर के 4 अंक पाता है और प्रत्येक गलत उत्तर के 1 अंक खोता है । यदि वह सभी 60 प्रश्न हल करता है और 130 अंक पाता है, तो उसके द्वारा सही हल किए गये प्रश्नों की संख्या है :
(a) 38
(b) 40
(c) 42
(d) 45
Show Answer/Hide
137. वह पद ज्ञात कीजिए जो शृंखला में उपयुक्त नहीं है :
1CV, 5FU, 9IT, 15LS, 17OR
(a) 9IT
(b) 15LS
(c) 17OR
(d) 5FU
Show Answer/Hide
138. 1 से 100 तक कितनी संख्यायें ऐसी हैं जो न केवल 4 से पूर्ण विभाजित होती हैं बल्कि 4 उनका एक अंक भी है ?
(a) 7
(b) 8
(c) 18
(d) 25
Show Answer/Hide
139. यदि x < y एवं x < z, तो निम्न में से कौन सा कथन हमेशा सत्य है ? माना x ≥ 0
I : y < x
II : x <yz
III : 2x < y+z
(a) केवल I
(b) केवल II
(c) केवल III
(d) II एवं III
Show Answer/Hide
140. निम्नलिखित विकल्पों में से विजातीय विकल्प बताइए :
(a) मृदंग
(b) वीणा
(c) सितार
(d) सारंगी
Show Answer/Hide
Fro female cut off.