61. नेहरू पर्वतारोहण संस्थान कहाँ स्थित है ?
(a) देहरादून
(b) चमोली
(c) उत्तरकाशी
(d) पिथौरागढ़
Show Answer/Hide
62. निम्न में से कौन ‘पुरुषार्थ’ के सम्पादक थे ?
(a) बद्री दत्त पाण्डे
(b) गिरिजा दत्त नैथाना
(c) सदानन्द कुकरेती
(d) देवी दत्त रतडी
Show Answer/Hide
63. उत्तराखण्ड के उस जिले का नाम बताइए जहाँ कार्तिक स्वामी मंदिर स्थित है?
(a) उत्तरकाशी
(b) चमोली
(c) रुद्रप्रयाग
(d) अल्मोड़ा
Show Answer/Hide
64. ‘होली हिमालय’ पुस्तक के लेखक का नाम बताइये ।
(a) पाती राम
(b) ई. शर्मन ओकले
(c) सरला बहन
(d) जिम कॉर्बेट
Show Answer/Hide
65. कुमाऊँ का अन्तिम चन्द राजा कौन था ?
(a) मोहन चन्द
(b) महेन्द्र चन्द
(c) कल्याण चन्द
(d) प्रद्युम्न चन्द
Show Answer/Hide
66. गढ़वाल के उस शासक का नाम बताइए जो कि ‘आदिनाथ’ के नाम से जाना जाता था।
(a) अजय पाल
(b) सहज पाल
(c) मान पाल
(d) श्याम शाह
Show Answer/Hide
67. देहरादून किस वर्ष रलमार्ग से जुड़ा ?
(a) 1910
(b) 1900
(c) 1890
(d) 1885
Show Answer/Hide
68. खतलिंग हिमानी किस नदी का उद्गम है ?
(a) मंदाकिनी
(b) नन्दाकिनी
(c) भिलंगना
(d) पिण्डर
Show Answer/Hide
69. उत्तराखंड से खड़ी बोली के पहले कवि कौन थे
(a) सुमित्रानन्दन पंत
(b) पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल
(c) लोकरत्न पंत गुमानी
(d) चन्द्र कुँवर बर्तवाल
Show Answer/Hide
70. शिव प्रसाद डबराल ‘चारण’ जाने जाते हैं एक ______ के रूप में
(a) राजनेता
(b) इतिहासकार
(c) चित्रकार
(d) समाज सेवी
Show Answer/Hide
71. उत्तराखण्ड में दूसरी सबसे ऊँची पर्वत चोटी कौन सी है?
(a) त्रिशूल
(b) कामेट
(c) चाखम्बा
(d) पंचचूली
Show Answer/Hide
72. इनमें से किस जन्तु में तीन हदय व नीला रक्त होता है ?
(a) शार्क में
(b) ब्लू व्हेल में
(c) हाथी में
(d) ऑक्टोपस में
Show Answer/Hide
73. स्टेनलेस स्टील में उपस्थित तत्त्वों का बढ़ता हुआ
(a) क्रोमियम, कार्बन, आयरन
(b) कार्बन, क्रोमियम, आयरन
(c) कार्बन, आयरन, क्रोमियम
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
74. हँसाने वाली गैस है
(a) नाइट्रोजन डाईऑक्साइड
(b) डाईनाइट्रोजन टेट्राऑक्साइड
(c) कार्बन डाईऑक्साइड
(d) नाइट्रस ऑक्साइड
Show Answer/Hide
75. निम्न में से कौन सा दाब को निरूपित करता है ?
(a) बल/घनत्व
(b) बल/क्षेत्रफल
(c) बल x क्षेत्रफल
(d) बल/त्वरण
Show Answer/Hide
76. निलिखित में से किस पर चालक का प्रतिरोध निर्भर करता है ?
(a) लम्बाई
(b) क्रॉस सेक्शन का क्षेत्रफल
(c) पदार्थ की प्रकृति
(d) उपरोक्त सभी संभावनाएँ सही हैं।
Show Answer/Hide
77. अनावतबीजी का सबसे विकसित गण है
(a) साइकेडेल्स
(b) कोनीफरेल्स
(c) नीटेल्स
(d) टेक्सेल्स
Show Answer/Hide
78. बीज विकसित होता है
(a) अंडाशय से
(b) भ्रूण से
(c) बीजाण्ड से
(d) भ्रूणकोश से
Show Answer/Hide
79. मानवों में रक्त स्राव की बीमारी किसकी कमी के कारण होती है ?
(a) विटामिन ए से
(b) विटामिन डी से
(c) विटामिन ई से
(d) विटामिन के से
Show Answer/Hide
80. दुग्ध का आशिक निर्जीवीकरण होता
(a) 54°C पर तीस मिनट्स के लिए
(b) 62.8°C पर तीस मिनट्स के लिए
(c) 72°C पर बत्तीस मिनट्स के लिए
(d) 100°C पर दस मिनट्स के लिए
Show Answer/Hide
Fro female cut off.