UKPSC FRO Exam 2021 Answer Key

UKPSC FRO (Forest Range Officer) Pre Exam Paper 28 Nov 2021 (Official Answer Key)

61. नेहरू पर्वतारोहण संस्थान कहाँ स्थित है ?
(a) देहरादून
(b) चमोली
(c) उत्तरकाशी
(d) पिथौरागढ़

Show Answer/Hide

Answer – (C)

62. निम्न में से कौन ‘पुरुषार्थ’ के सम्पादक थे ?
(a) बद्री दत्त पाण्डे
(b) गिरिजा दत्त नैथाना
(c) सदानन्द कुकरेती
(d) देवी दत्त रतडी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

63. उत्तराखण्ड के उस जिले का नाम बताइए जहाँ कार्तिक स्वामी मंदिर स्थित है?
(a) उत्तरकाशी
(b) चमोली
(c) रुद्रप्रयाग
(d) अल्मोड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

64. ‘होली हिमालय’ पुस्तक के लेखक का नाम बताइये ।
(a) पाती राम
(b) ई. शर्मन ओकले
(c) सरला बहन
(d) जिम कॉर्बेट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

65. कुमाऊँ का अन्तिम चन्द राजा कौन था ?
(a) मोहन चन्द
(b) महेन्द्र चन्द
(c) कल्याण चन्द
(d) प्रद्युम्न चन्द

Show Answer/Hide

Answer – (B)

66. गढ़वाल के उस शासक का नाम बताइए जो कि ‘आदिनाथ’ के नाम से जाना जाता था।
(a) अजय पाल
(b) सहज पाल
(c) मान पाल
(d) श्याम शाह

Show Answer/Hide

Answer – (A)

67. देहरादून किस वर्ष रलमार्ग से जुड़ा ?
(a) 1910
(b) 1900
(c) 1890
(d) 1885

Show Answer/Hide

Answer – (B)

68. खतलिंग हिमानी किस नदी का उद्गम है ?
(a) मंदाकिनी
(b) नन्दाकिनी
(c) भिलंगना
(d) पिण्डर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. उत्तराखंड से खड़ी बोली के पहले कवि कौन थे
(a) सुमित्रानन्दन पंत
(b) पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल
(c) लोकरत्न पंत गुमानी
(d) चन्द्र कुँवर बर्तवाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

70. शिव प्रसाद डबराल ‘चारण’ जाने जाते हैं एक ______ के रूप में
(a) राजनेता
(b) इतिहासकार
(c) चित्रकार
(d) समाज सेवी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

71. उत्तराखण्ड में दूसरी सबसे ऊँची पर्वत चोटी कौन सी है?
(a) त्रिशूल
(b) कामेट
(c) चाखम्बा
(d) पंचचूली

Show Answer/Hide

Answer – (B)

72. इनमें से किस जन्तु में तीन हदय व नीला रक्त होता है ?
(a) शार्क में
(b) ब्लू व्हेल में
(c) हाथी में
(d) ऑक्टोपस में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

73. स्टेनलेस स्टील में उपस्थित तत्त्वों का बढ़ता हुआ
(a) क्रोमियम, कार्बन, आयरन
(b) कार्बन, क्रोमियम, आयरन
(c) कार्बन, आयरन, क्रोमियम
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

74. हँसाने वाली गैस है
(a) नाइट्रोजन डाईऑक्साइड
(b) डाईनाइट्रोजन टेट्राऑक्साइड
(c) कार्बन डाईऑक्साइड
(d) नाइट्रस ऑक्साइड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

75. निम्न में से कौन सा दाब को निरूपित करता है ?
(a) बल/घनत्व
(b) बल/क्षेत्रफल
(c) बल x क्षेत्रफल
(d) बल/त्वरण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

76. निलिखित में से किस पर चालक का प्रतिरोध निर्भर करता है ?
(a) लम्बाई
(b) क्रॉस सेक्शन का क्षेत्रफल
(c) पदार्थ की प्रकृति
(d) उपरोक्त सभी संभावनाएँ सही हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

77. अनावतबीजी का सबसे विकसित गण है
(a) साइकेडेल्स
(b) कोनीफरेल्स
(c) नीटेल्स
(d) टेक्सेल्स

Show Answer/Hide

Answer – (C)

78. बीज विकसित होता है
(a) अंडाशय से
(b) भ्रूण से
(c) बीजाण्ड से
(d) भ्रूणकोश से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

79. मानवों में रक्त स्राव की बीमारी किसकी कमी के कारण होती है ?
(a) विटामिन ए से
(b) विटामिन डी से
(c) विटामिन ई से
(d) विटामिन के से

Show Answer/Hide

Answer – (D)

80. दुग्ध का आशिक निर्जीवीकरण होता
(a) 54°C पर तीस मिनट्स के लिए
(b) 62.8°C पर तीस मिनट्स के लिए
(c) 72°C पर बत्तीस मिनट्स के लिए
(d) 100°C पर दस मिनट्स के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (B)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!