भाग – II
सामान्य बुद्धि परीक्षण
101. एक संख्या को 357 से भाग देने पर 39 शेष बचता है । यदि उसी संख्या को 17 से भाग दिया जाए, तो शेष बचेगा
(a) 0
(b) 3
(c) 5
(d) 11
Show Answer/Hide
102. यदि A अपने सिर के बल खड़ा हो और उसका चेहरा उत्तर की ओर हो, तो उसका बायाँ हाथ किस दिशा की ओर होगा ?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) पश्चिम
(d) पूर्व
Show Answer/Hide
103. किसी त्रिभुज की ऊँचाई 10% बढ़ा दिए जाने पर उसके आधार में कितनी कमी आएगी, यदि त्रिभुज का क्षेत्रफल समान रहे ?
(a) 9%
(b) 9 1/11 %
(c) 10%
(d) 11 1/9%
Show Answer/Hide
104. के बराबर है
(a) 10/11
(b) 11/12
(c) 12/11
(d) 109/110
Show Answer/Hide
105. यदि 2x = 3y = 6-z, तो 1/x + 1/y + 1/z का मान होगा
(a) 3/2
(b) 1
(c) 0
(d) -½
Show Answer/Hide
106. निम्नलिखित व्यंजक में, * के स्थान पर गणितीय चिह्नों को सही क्रम में छाँटकर इस प्रकार लिखिए कि परिणामी व्यंजक सत्य हो :
16 ∗ 2 ∗ 24 ∗ 3 ∗ 6
(a) + = – ÷
(b) × – + =
(c) + ÷ = ÷
(d) – – ÷ =
Show Answer/Hide
107. निम्नलिखित समीकरण पर विचार कीजिए :
30 – 6 ÷ 4 + 2 × 3 = 7
निम्नलिखित में से, कौन से चिह्नों का आपसी बदलाव, ऊपर दिए गए समीकरण को सही बनाएगा ?
(a) + तथा x
(b) – तथा +
(c) – तथा ÷
(d) + तथा ÷
Show Answer/Hide
108. एक रासायनिक घोल में 30% पानी और 70% क्षार होता है । पानी की कितनी मात्रा 6 लिटर घोल में मिलायी जाये जिससे घोल में पानी 40% हो जाये ?
(a) 900 मि.ली.
(b) 1000 मि.ली.
(c) 500 मि.ली.
(d) 700 मि.ली.
Show Answer/Hide
109. 183 विद्यार्थियों की कक्षा में सुशीला का स्थान ऊपर से 73वाँ हैं । नीचे से उसका स्थान क्या है ?
(a) 110
(b) 111
(c) 112
(d) 113
Show Answer/Hide
110. एक थैली में, तीन प्रकार के सिक्के हैं – एक रुपये के, 50 पैसे के, 25 पैसे के जिनकी संख्याओं का अनुपात 3 : 8 : 20 है। सिक्कों का कुल मूल्य ₹ 372 है। सिक्कों की कुल संख्या है
(a) 961
(b) 744
(c) 612
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
111. यदि RAM = 49 (कूट भाषा में)
SHYAM = 69 (कूट भाषा में) तो
RAHEEM = ? (कूट भाषा में)
(a) 79
(b) 89
(c) 100
(d) 112
Show Answer/Hide
112. किसी टोकरी में रखे फूल हर दो मिनट में दोगुने हो जाते हैं । यदि 14 घंटे में टोकरी पूरी भर जाती है, तो कितने समय में टोकरी आधी भरी हुई होगी ?
(a) 45 मिनट
(b) 68 मिनट
(c) 78 मिनट
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
113. नीचे दिये गये शब्दों में एक सामान्य गुण निहित है जो कि दिए गये विकल्पों में से एक सर्वश्रेष्ठ तर्क द्वारा समर्थन पाता है । वह विकल्प क्या है ? वर्ग, आयत, समान्तर चतुर्भुज
(a) ये सभी चित्र हैं।
(b) ये सभी क्षेत्रफल दर्शाते हैं।
(c) ये सभी चार भुजीय चित्र हैं।
(d) ये सभी ज्यामिति में प्रयोग में आते हैं।
Show Answer/Hide
114. यदि, सोमवार + मंगलवार = 5 (कूट भाषा में)
मंगलवार + बुधवार = 13 (कूट भाषा में) तो
बुधवार + गुरुवार = ? (कूट भाषा में)
(a) 25
(b) 18
(c) 15
(d) 14
Show Answer/Hide
115. दो पाइप P तथा Q एक टैंक को एक साथ पानी से 36 मिनट में भर सकती हैं । यदि पाइप Q, 30 मिनट बाद बन्द कर दि जाती है तो टैंक 40 मिनट में भर जाता है । पाइप Q अकेले ही टैंक भर सकती है
(a) 60 मिनट में
(b) 70 मिनट में
(c) 90 मिनट में
(d) 100 मिनट में
Show Answer/Hide
116. निम्नलिखित श्रेणी में आगे (?) क्या आएगा ?
Show Answer/Hide
117. नीचे दिए गये दो कथनों से क्या निष्कर्ष निकलता हैं ?
I. सभी A,B हैं।
II. सभी B, C हैं।
(a) सभी C, B हैं।
(b) सभी B, A हैं।
(c) सभी C, A हैं।
(d) सभी A,C हैं।
Show Answer/Hide
118. किसी सामान्य पाँसे में अंक इस प्रकार लिखे गये हैं कि विपरीत फलकों के अंकों का योग समान है । इस पाँसे के किन्हीं दो विपरीत फलकों (पृष्ठों) पर अंकित संख्याओं में न्यूनतम अन्तर क्या हो सकता है ?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
119.
कथन : यदि आप एक अच्छे लेखक हैं, हमारे पास निश्चित ही आपके लिए एक फिल्म है।
निष्कर्ष
I : आप एक अच्छे लेखक हैं।
I : हमें एक अच्छे लेखक की आवश्यकता है।
(a) केवल निष्कर्ष I निकलता है।
(b) केवल निष्कर्ष II निकलता है।
(c) दोनों निष्कर्ष निकलते हैं।
(d) दोनों में से कोई भी निष्कर्ष नहीं निकलता है।
Show Answer/Hide
120. वर्तमान में, निशू और विजय की आयु का अनुपात 6 : 5 है । 9 वर्ष पश्चात् यह अनुपात 9 : 8 हो जाएगा। वर्तमान में दोनों की आयु में क्या अन्तर हैं ?
(a) 3 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 7 वर्ष
(d) 9 वर्ष
Show Answer/Hide