21. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द ऋग्वेद में उल्लिखित नहीं था ?
(a) जन
(b) जनपद
(c) संग्राम
(d) ग्राम
Show Answer/Hide
22. भीमबेटका प्रसिद्ध है
(a) प्रागैतिहासिक चित्रकला के लिए
(b) स्तूपों के लिए
(c) मूर्तियों के लिए
(d) मंदिरों के लिए
Show Answer/Hide
23. ज़ितल नामक ताँबे के सिक्के को जारी किया था
(a) मोहम्मद-बिन-तुगलक ने
(b) अलाउद्दीन ख़िलजी ने
(c) बलबन ने
(d) इल्तुतमिश ने
Show Answer/Hide
24. जहाँगीर चन्द्रिका का लेखक कौन था ?
(a) केशव दास
(b) किशन दास
(c) राममनोहर लाल
(d) जद्रुप गुसाईं
Show Answer/Hide
25. मुगल कालीन मनसबदारी व्यवस्था सम्बन्धित थी
(a) न्याय से
(b) व्यापार से
(c) सैनिक प्रशासन से
(d) धार्मिक मामलों से
Show Answer/Hide
26. शिवाजी के शासन में थे
(a) अष्ट अध्यक्ष
(b) अष्ट सचिव
(c) अष्ट प्रमुख
(d) अष्ट प्रधान
Show Answer/Hide
27. महलवाड़ी व्यवस्था सम्बन्धित थी –
(a) शिक्षा से
(b) भू-राजस्व से
(c) सामुदायिक व्यवस्था से
(d) व्यापार से
Show Answer/Hide
28. निम्नलिखित में से किस गोलमेज सम्मेलन (सम्मेलनों) में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भाग लिया था ?
(a) द्वितीय
(b) प्रथम
(c) प्रथम एवं तृतीय
(d) तृतीय
Show Answer/Hide
29. फेडरेशन ऑफ इंडियन चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (फिक्की) की स्थापना की गई
(a) सन् 1937 ई. में
(b) सन् 1930 ई. में
(c) सन् 1920 ई. में
(d) सन् 1927 ई. में
Show Answer/Hide
30. भारतीय नटाल कांग्रेस की स्थापना किसने की ?
(a) महात्मा गांधी
(b) बी.आर. अम्बेडकर
(c) बी.जी. तिलक
(d) मोतीलाल नेहरू
Show Answer/Hide
31. किस दल ने 16 अगस्त, 1946 ई. को ‘सीधी कार्यवाही दिवस’ घोषित किया ?
(a) स्वराज दल
(b) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(c) मुस्लिम लीग
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
32. साईमन कमीशन के संबंध में निम्न में से कौन सा/से कथन असत्य है/हैं ?
1. कमीशन में पाँच सदस्य थे।
2. कमीशन में सात सदस्य थे।
3. लिबरल फेडरेशन ने कमीशन का समर्थन किया।
4. हिन्दू महासभा ने कमीशन का विरोध किया।
(a) 1 और 3
(b) केवल 2
(c) 2 एवं 4
(d) केवल 3
Show Answer/Hide
33. निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा भारत में एक लोक सेवा आयोग की स्थापना का प्रावधान किया गया ?
(a) सन् 1909 ई. के
(b) सन् 1935 ई. के
(c) सन् 1942 ई. के
(d) सन् 1947 ई. के
Show Answer/Hide
34. ‘अखिल भारतीय महिला सभा’ की स्थापना किस वर्ष हुई ?
(a) सन् 1905 ई.
(b) सन् 1920 ई.
(c) सन् 1927 ई.
(d) सन् 1930 ई.
Show Answer/Hide
35. निम्न में से कौन सी उपजाति स्थान के नाम पर आधारित जाति नहीं है ?
(a) डोभाल
(b) नैथानी
(c) गुरुरानी
(d) जोशी
Show Answer/Hide
36. निम्न में से कौन सी राजपूत उपजाति सूर्यवंशी मानी जाती है ?
(a) रौतेला
(b) पाल
(c) चंद
(d) पंवार
Show Answer/Hide
37. उत्तराखण्ड के एक स्थानीय देवता के मंदिर में, लोग पत्र द्वारा न्याय के लिए गुहार लगाते हैं । वह देवता कौन है ?
(a) गोलू देवता
(b) बोखनाग
(c) हरुहीत
(d) मणिभद्र
Show Answer/Hide
38. गढ़वाल मण्डल में चलाँदा (घूमने वाला) के नाम से किस स्थानीय देवता को जाना जाता है ?
(a) बद्रीनाथ
(b) महासू
(c) हरज्यू
(d) सिरगुल
Show Answer/Hide
39. ‘गढ़राज्यवंश का इतिहास’ की रचना किसने की ?
(a) मोलाराम
(b) रतनकवि
(c) स्वामी शशिधर
(d) गुमानी पंत
Show Answer/Hide
40. निम्न में से कौन सा लोकनृत्य गीत नहीं है ?
(a) ताँदी
(b) थड़या
(c) चौफुला
(d) खुदेड़
Show Answer/Hide