UKPSC Forest Ranger Officer (FRO) Pre Exam 2015 (Official Answer Key)

UKPSC Forest Ranger Officer (FRO) Pre Exam 2015 (Official Answer Key)

121. करिश्मा, काजल से लम्बी है, काजल, विमला से लम्बी है । अंकिता की लम्बाई काजल व विमला से अधिक है। इन सब में कौन सबसे लम्बा है ?
(a) करिश्मा
(b) काजल
(c) अंकिता
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

122. यदि किसी संख्या का 20% 120 है, तो उसी संख्या का 120% होगा
(a) 120
(b) 360
(c) 720
(d) 960

Show Answer/Hide

Answer – (C)

123. जोड़ के निम्नलिखित प्रश्न में * का मान निकालिए :
UKPSC FRO 2015 Pre Exam Answer Key
(a) 1

(b) 2
(c) 3
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

124. श्रेणी 1, 4, 14, 46, 146, ___ का अगला अंक है
(a) 440
(b) 454
(c) 520
(d) 554

Show Answer/Hide

Answer – (B)

125. शब्द ‘DAILY’ के अक्षरों को भिन्न-भिन्न शब्द बनाने के लिए कितने प्रकार से लिखा जा सकता है । इस तथ्य को नज़रअन्दाज़ करते हुए कि शब्दों का अर्थ है अथवा नहीं ? अक्षरों की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए।
(a) 48
(b) 60
(c) 120
(d) 160

Show Answer/Hide

Answer – (C)

126. सरिता से किसी संख्या को 36 से गुणा करने के लिए कहा गया । उसने ग़लती से, उस संख्या को 63 से गुणा किया और उत्तर, सही उत्तर से 3834 अधिक प्राप्त किया । वह संख्या क्या थी ?
(a) 126
(b) 142
(c) 152
(d) 163

Show Answer/Hide

Answer – (B)

127. यदि ‘-’ का अर्थ ‘÷’ हो, ‘x’ का अर्थ ‘+’ हो, ‘÷’ का अर्थ ‘x’ हो, तथा ‘+’ का अर्थ ‘-’ हो, तो 40 ÷ 20 – 4 + 8 x 6 के बराबर है
(a) 120
(b) 140
(c) 198
(d) 202

Show Answer/Hide

Answer – (C)

128. दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर एक घड़ी की घंटे की सुई व मिनट की सुई के बीच का कोण है
(a) 22 ½ डिग्री
(b) 27 ½ डिग्री
(c) 30 डिग्री
(d) 45 डिग्री

Show Answer/Hide

Answer – (A)

129. UKPSC FRO 2015 Pre Exam Answer Key के योगफल के पूर्णांक में इकाई के स्थान पर आने वाला अंक है
(a) 0
(b) 1
(c) 2
(d) 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

130. किसी फुटबॉल लीग के 25 मैचों में, जीत के चार अंक, बराबरी (ड्रा) के 2 अंक मिलते हैं और हार का एक अंक कटता है । यदि अवधि की समाप्ति पर किसी एक टीम के 17 अंक हों और वह 40% मैचों में हारी न हो, तो उसके कितने मैच बराबरी (ड्रा) पर छूटे ?
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 12

Show Answer/Hide

Answer – (A)

131. दो संख्याओं का समान्तर माध्य 9 है और उनका गुणोत्तर माध्य 6 है। उनका हरात्मक माध्य होगा
(a) 3
(b) 4
(c) 3√6
(d) 7.5

Show Answer/Hide

Answer – (B)

132. UKPSC FRO 2015 Pre Exam Answer Key का मान है
(a) 3
(b) √3
(c) 0
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

133. इस समय प्रात: के 9:30 बजे हैं। किसी त्रुटिवश, घंटे वाली सुई अपनी वर्तमान स्थिति पर ही रुकी रह जाती है जबकि मिनट वाली सुई अपनी सामान्य गति से चलती रहती है । आधे घंटे बाद घड़ी की दोनों सुइयों के बीच कितना कोण बना होगा ?
(a) 30°
(b) 45°
(c) 60°
(d) 75°

Show Answer/Hide

Answer – (D)

134. निम्नलिखित कथन और पूर्वधारणाओं को ध्यान में रखते हुए यह बताइए कौन सी पूर्वधारणा/पूर्वधारणाएँ कथन में अप्रत्यक्ष है/हैं ?
कथन : 18 वर्ष की आयु के ऊपर के सभी बेरोजगार भारतीय युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिलना चाहिए।
पूर्वधारणा :
I. भारत में बेरोजगार युवा हैं जिन्हें आर्थिक सहायता की आवश्यकता है।
II. सभी बेरोजगार भारतीय युवाओं को भत्ता देने के लिए सरकार के पास पर्याप्त धन उपलब्ध है।
(a) पूर्वधारणा I अप्रत्यक्ष है।
(b) पूर्वधारणा II अप्रत्यक्ष है।
(c) दोनों I व II अप्रत्यक्ष हैं।
(d) न I न, ही II अप्रत्यक्ष है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

135. राम किसी स्थान से उत्तर दिशा की ओर 10 कि.मी. चलता है, फिर दायीं ओर मुड़कर 15 कि.मी. चलता है, फिर बायीं ओर मुड़कर 8 कि.मी. चलता है, फिर दक्षिण की ओर मुड़कर 25 कि.मी. चलता है । वह फिर दायीं ओर मुड़कर 15 कि.मी. चलता है। राम अब किस दिशा में जा रहा है ?
(a) पूर्व
(b) पश्चिम
(c) उत्तर
(d) दक्षिण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

136. A, B का भाई है; B, C का भाई है; C, D का पति है तथा E, A का पिता है। D, E से इस प्रकार सम्बन्धित है:
(a) देवरानी
(b) बहन
(c) पुत्री
(d) पुत्रवधू

Show Answer/Hide

Answer – (D)

137. संलग्न पाई चार्ट में एक आवासीय कॉम्प्लैक्स में जमीन का वितरण दिया गया है । यदि कॉम्प्लैक्स का कुल क्षेत्रफल 5 एकड़ हो, तो निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दीजिए :
प्रश्न : हरित क्षेत्र का क्षेत्रफल व्यावसायिक उद्देश्य के क्षेत्रफल से कितना अधिक है ?
UKPSC FRO 2015 Pre Exam Answer Key
(a) 3/2 एकड़
(b) ⅔ एकड़
(c) 4/3 एकड़
(d) ¾ एकड़

Show Answer/Hide

Answer – (D)

138. निम्नलिखित शब्द-युग्म पर विचार कीजिए :
गीता : कुरान नीचे दिये गये विकल्पों में से उस शब्द-युग्म को चुनिए जो उपरिवर्णित शब्द-युग्म से वही सम्बन्ध रखता है/ के सादृश्य है
(a) सेना : सुरक्षा
(b) मंदिर : पूजा
(c) सन्तरा : आम
(d) अच्छा : आदमी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

139. रुके हुए पानी में, एक व्यक्ति 6 किमी प्रति घंटा की गति से नौका चला सकता है । नदी की गति 4 किमी/घंटा है । यदि वह व्यक्ति 11 घंटे में एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाकर वापस लौटता है, तो दोनों स्थानों के बीच कितनी दूरी है ?
(a) 2.5 किमी
(b) 2.6 किमी
(c) 3.5 किमी
(d) 3.6 किमी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

140. एक व्यक्ति का परिचय देते हुए, एक महिला ने कहा, “इनकी पत्नी मेरी माँ की इकलौती पुत्री है।” महिला का उस व्यक्ति से किस प्रकार का सम्बन्ध है ?
(a) सास
(b) पत्नी
(c) चाची
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!