121. करिश्मा, काजल से लम्बी है, काजल, विमला से लम्बी है । अंकिता की लम्बाई काजल व विमला से अधिक है। इन सब में कौन सबसे लम्बा है ?
(a) करिश्मा
(b) काजल
(c) अंकिता
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता।
Show Answer/Hide
122. यदि किसी संख्या का 20% 120 है, तो उसी संख्या का 120% होगा
(a) 120
(b) 360
(c) 720
(d) 960
Show Answer/Hide
123. जोड़ के निम्नलिखित प्रश्न में * का मान निकालिए :
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
124. श्रेणी 1, 4, 14, 46, 146, ___ का अगला अंक है
(a) 440
(b) 454
(c) 520
(d) 554
Show Answer/Hide
125. शब्द ‘DAILY’ के अक्षरों को भिन्न-भिन्न शब्द बनाने के लिए कितने प्रकार से लिखा जा सकता है । इस तथ्य को नज़रअन्दाज़ करते हुए कि शब्दों का अर्थ है अथवा नहीं ? अक्षरों की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए।
(a) 48
(b) 60
(c) 120
(d) 160
Show Answer/Hide
126. सरिता से किसी संख्या को 36 से गुणा करने के लिए कहा गया । उसने ग़लती से, उस संख्या को 63 से गुणा किया और उत्तर, सही उत्तर से 3834 अधिक प्राप्त किया । वह संख्या क्या थी ?
(a) 126
(b) 142
(c) 152
(d) 163
Show Answer/Hide
127. यदि ‘-’ का अर्थ ‘÷’ हो, ‘x’ का अर्थ ‘+’ हो, ‘÷’ का अर्थ ‘x’ हो, तथा ‘+’ का अर्थ ‘-’ हो, तो 40 ÷ 20 – 4 + 8 x 6 के बराबर है
(a) 120
(b) 140
(c) 198
(d) 202
Show Answer/Hide
128. दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर एक घड़ी की घंटे की सुई व मिनट की सुई के बीच का कोण है
(a) 22 ½ डिग्री
(b) 27 ½ डिग्री
(c) 30 डिग्री
(d) 45 डिग्री
Show Answer/Hide
129. के योगफल के पूर्णांक में इकाई के स्थान पर आने वाला अंक है
(a) 0
(b) 1
(c) 2
(d) 3
Show Answer/Hide
130. किसी फुटबॉल लीग के 25 मैचों में, जीत के चार अंक, बराबरी (ड्रा) के 2 अंक मिलते हैं और हार का एक अंक कटता है । यदि अवधि की समाप्ति पर किसी एक टीम के 17 अंक हों और वह 40% मैचों में हारी न हो, तो उसके कितने मैच बराबरी (ड्रा) पर छूटे ?
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 12
Show Answer/Hide
131. दो संख्याओं का समान्तर माध्य 9 है और उनका गुणोत्तर माध्य 6 है। उनका हरात्मक माध्य होगा
(a) 3
(b) 4
(c) 3√6
(d) 7.5
Show Answer/Hide
132. का मान है
(a) 3
(b) √3
(c) 0
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
133. इस समय प्रात: के 9:30 बजे हैं। किसी त्रुटिवश, घंटे वाली सुई अपनी वर्तमान स्थिति पर ही रुकी रह जाती है जबकि मिनट वाली सुई अपनी सामान्य गति से चलती रहती है । आधे घंटे बाद घड़ी की दोनों सुइयों के बीच कितना कोण बना होगा ?
(a) 30°
(b) 45°
(c) 60°
(d) 75°
Show Answer/Hide
134. निम्नलिखित कथन और पूर्वधारणाओं को ध्यान में रखते हुए यह बताइए कौन सी पूर्वधारणा/पूर्वधारणाएँ कथन में अप्रत्यक्ष है/हैं ?
कथन : 18 वर्ष की आयु के ऊपर के सभी बेरोजगार भारतीय युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिलना चाहिए।
पूर्वधारणा :
I. भारत में बेरोजगार युवा हैं जिन्हें आर्थिक सहायता की आवश्यकता है।
II. सभी बेरोजगार भारतीय युवाओं को भत्ता देने के लिए सरकार के पास पर्याप्त धन उपलब्ध है।
(a) पूर्वधारणा I अप्रत्यक्ष है।
(b) पूर्वधारणा II अप्रत्यक्ष है।
(c) दोनों I व II अप्रत्यक्ष हैं।
(d) न I न, ही II अप्रत्यक्ष है।
Show Answer/Hide
135. राम किसी स्थान से उत्तर दिशा की ओर 10 कि.मी. चलता है, फिर दायीं ओर मुड़कर 15 कि.मी. चलता है, फिर बायीं ओर मुड़कर 8 कि.मी. चलता है, फिर दक्षिण की ओर मुड़कर 25 कि.मी. चलता है । वह फिर दायीं ओर मुड़कर 15 कि.मी. चलता है। राम अब किस दिशा में जा रहा है ?
(a) पूर्व
(b) पश्चिम
(c) उत्तर
(d) दक्षिण
Show Answer/Hide
136. A, B का भाई है; B, C का भाई है; C, D का पति है तथा E, A का पिता है। D, E से इस प्रकार सम्बन्धित है:
(a) देवरानी
(b) बहन
(c) पुत्री
(d) पुत्रवधू
Show Answer/Hide
137. संलग्न पाई चार्ट में एक आवासीय कॉम्प्लैक्स में जमीन का वितरण दिया गया है । यदि कॉम्प्लैक्स का कुल क्षेत्रफल 5 एकड़ हो, तो निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दीजिए :
प्रश्न : हरित क्षेत्र का क्षेत्रफल व्यावसायिक उद्देश्य के क्षेत्रफल से कितना अधिक है ?
(a) 3/2 एकड़
(b) ⅔ एकड़
(c) 4/3 एकड़
(d) ¾ एकड़
Show Answer/Hide
138. निम्नलिखित शब्द-युग्म पर विचार कीजिए :
गीता : कुरान नीचे दिये गये विकल्पों में से उस शब्द-युग्म को चुनिए जो उपरिवर्णित शब्द-युग्म से वही सम्बन्ध रखता है/ के सादृश्य है
(a) सेना : सुरक्षा
(b) मंदिर : पूजा
(c) सन्तरा : आम
(d) अच्छा : आदमी
Show Answer/Hide
139. रुके हुए पानी में, एक व्यक्ति 6 किमी प्रति घंटा की गति से नौका चला सकता है । नदी की गति 4 किमी/घंटा है । यदि वह व्यक्ति 11 घंटे में एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाकर वापस लौटता है, तो दोनों स्थानों के बीच कितनी दूरी है ?
(a) 2.5 किमी
(b) 2.6 किमी
(c) 3.5 किमी
(d) 3.6 किमी
Show Answer/Hide
140. एक व्यक्ति का परिचय देते हुए, एक महिला ने कहा, “इनकी पत्नी मेरी माँ की इकलौती पुत्री है।” महिला का उस व्यक्ति से किस प्रकार का सम्बन्ध है ?
(a) सास
(b) पत्नी
(c) चाची
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide