UGC NET PAPER 1 June 2013 Answer Key

UGC-NET June 2013 Paper 1 (Answer Key)

November 29, 2019

21. यदि एक वृत्त की त्रिज्या 50% तक बढ़ जाती है तो उस वृत्त की परिधि किस सीमा तक बढ़ेगी ?
(A) 20%
(B) 30%
(C) 40%
(D) 50%

Show Answer/Hide

Answer – (D)

22. यदि यह अभिकथन कि “कुछ व्यक्ति ईमानदार होते है” असत्य है तो निम्नलिखित में से कौन सा अभिकथन सत्य होगा । नीचे दिए गए सही कोड का चयन कीजिए :
(i) सभी व्यक्ति ईमानदार होते हैं ।
(ii) कोई भी व्यक्ति ईमानदार नहीं होता ।
(iii) कुछ व्यक्ति ईमानदार नहीं होते हैं ।
(iv) सभी व्यक्ति बेईमान होते हैं ।
कोड:
(A) (i), (ii) और (iii)
(B) (ii), (iii) और (iv)
(C) (i), (iii) और (iv)
(D) (ii), (i) और (iv)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. प्रश्न चिन्ह के स्थान पर कोड में दिए गए उचित विकल्प का चयन करें :
मधुमक्खी – शहद, गाय – दूध, शिक्षक – ?
(A) बौद्धिक स्तर
(B) अंक
(C) पाठ
(D) बुद्धिमत्ता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. P, R के पिता हैं और S, Q के पुत्र हैं, T, P के भाई है । यदि R, S की बहन है तो Q का T से क्या रिश्ता है ?
(A) पत्नी
(B) भाभी
(C) बहनोई
(D) पुत्रवधु

Show Answer/Hide

Answer – (B)

25. व्यवहार को प्रभावित करने या भावनाओं को उद्वेलित करने के जरिए किसी विवाद का समाधान करना कहलाता है
(A) शाब्दिक
(B) अनुनयात्मक
(C) स्वनिर्मित
(D) संक्षिप्तीकरण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

26. नीचे दिए गए कौन से कोड सही अभिकथन इंगित करते हैं :
अभिकथन :
(i) वेन आरेख चिह्नांकन की स्पष्ट विधि है ।
(ii) वेन आरेख निरुपाधिक न्यायवाक्य के वैधता परीक्षण की सर्वाधिक प्रत्यक्ष विधि है ।
(iii) वेन आरेख विधि में आधारिकाओं और निरुपाधिक न्यायवाक्य के निष्कर्षों को आरेखित किया जाता है ।
(iv) वेन आरेख विधि में निरुपाधिक न्यायवाक्य के परीक्षण के लिए तीन अधिव्याप्त वृत्त बनाए जाते हैं ।
कोड :
(A) (i), (ii) और (iii)
(B) (i), (ii) और (iv)
(C) (ii), (iii) और (iv)
(D) (i), (iii) और (iv)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. आगमनात्मक तर्क निम्नलिखित में से किसका पूर्वानुमान है
(A) मानव स्वभाव में एकता
(B) मानव स्वभाव में सत्य निष्ठा
(C) मानव स्वभाव में एकरूपता
(D) मानव स्वभाव में सौहार्द्र

Show Answer/Hide

Answer – (C)

नीचे दी गई सारणी को पढ़ें और प्रश्न 28 से 33 तक के उत्तर दें। प्रमुख बागबानी फसलों के अन्तर्गत क्षेत्रफल (लाख हेक्टेयर में)
UGC NET PAPER 1 June 2013 Answer Key

28. निम्नलिखित में से किन दो वर्षों में कुल बागबानी के कुल क्षेत्रफल में उच्चतम वृद्धि दर दर्ज की गई :
(A) 2005-06 और 2006-07
(B) 2006-07 और 2008-09
(C) 2007-08 और 2008-09
(D) 2006-07 और 2007-08

Show Answer/Hide

Answer – (D)

29. कुल बागबानी के अन्तर्गत क्षेत्रफल में फूलों, सब्जियों और फलों के लिए क्षेत्र का भाग है – क्रमश:
(A) 1, 38 और 30 प्रतिशत
(B) 30, 38 और 1 प्रतिशत
(C) 38, 30 और 1 प्रतिशत
(D) 35, 36 और 2 प्रतिशत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

30. वर्ष 2005-06 से 2009-10 के दौरान क्षेत्रफल में निम्नलिखित में से किस में उच्चतम वृद्धि दर दर्ज की गई ?
(A) फल
(B) सब्ज़ियाँ
(C) फूल
(D) कुल बागबानी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

31. वर्ष 2005-06 से 2009-2010 तक किस बागबानी फसल के अन्तर्गत क्षेत्रफल में लगभग 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है ?
(A) फल
(B) सब्ज़ियाँ
(C) फूल
(D) कुल बाग़बानी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

32. वर्ष 2007-2008 में कल बागबानी के अन्तर्गत क्षेत्रफल में फलों, सब्जियों और फूलों के क्षेत्र का क्या भाग है ?
(A) 53 प्रतिशत
(B) 68 प्रतिशत
(C) 79 प्रतिशत
(D) 100 प्रतिशत

Show Answer/Hide

Answer – (B)

33. किस वर्ष फलों के क्षेत्रफल में उच्चतम वृद्धि दर दर्ज की गई ?
(A) 2006-07
(B) 2007-08
(C) 2008-09
(D) 2009-2010

Show Answer/Hide

Answer – (A)

34. ‘डब्लू डब्लू डब्लू’ से तात्पर्य है
(A) वर्क विद् वैब
(B) वर्ड वाइड वैब
(C) वर्ल्ड वाइड वैब
(D) वर्थ व्हाइल वैब

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. एक हार्ड डिस्क ट्रेक्स में विभाजित होती है, जिसे निम्नलिखित में और उपविभाजित किया जाता है :
(A) क्लस्टर्स
(B) सैक्टर्स
(C) वैक्टर्स
(D) हैड्स

Show Answer/Hide

Answer – (B)

36. ऐसा कंप्यूटर प्रोग्राम, जो किसी प्रोग्राम को वक्तव्य वार मशीनी भाषा में अनूदित करता है, उसे कहते हैं
(A) कंपाइलर
(B) सिमुलेटर
(C) ट्रान्सलेटर
(D) इन्टरप्रेटर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

37. एक गिगाबाइट निम्नलिखित के बराबर होता है :
(A) 1024 मैगाबाइट्स
(B) 1024 किलोबाइट्स
(C) 1024 टेराबाइट्स
(D) 1024 बाइट्स

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. कम्पाइलर एक ऐसा साफ्टवेयर होता है, जो निम्नलिखित परिवर्तन करता है :
(A) करेक्टर्स से बिट्स
(B) उच्च स्तरीय भाषा से मशीनी भाषा
(C) मशीनी भाषा से उच्च स्तरीय भाषा
(D) वर्ड्स से बिट्स

Show Answer/Hide

Answer – (B)

39. वास्तविक मैमरी है
(A) अति विस्तृत मुख्य मैमरी
(B) अति विस्तृत उपप्रधान मैमरी
(C) अति विस्तृत मुख्य मैमरी का भ्रम
(D) मैमरी का एक प्रकार, जिसका उपयोग सुपर कंप्यूटर में किया जाता है ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. “आम व्यक्तियों की त्रासदी” कहावत निम्न में से किसके सन्दर्भ में है ?
(A) जहरीली गैस फैलने के कारण हुए नुकसान से संबंधित दु:खद घटना
(B) गरीब लोगों की दु:खद स्थिति
(C) नवीकरणीय नि:शुल्क उपलब्ध संसाधनों का क्षय
(D) जलवायु परिवर्तन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop