81. विश्व में क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का कौन सा स्थान है :
(A) दूसरा
(B) तीसरा
(C) छठा
(D) सातवाँ
Show Answer/Hide
82. ‘माणा पास’ है ,
(A) सिक्किम में
(B) जम्मू और कश्मीर में
(C) उत्तराखण्ड में
(D) नेपाल में
Show Answer/Hide
83. उत्तराखण्ड से राज्य सभा के लिए कितनी सीटें हैं :
(A) 5
(B) 70
(C) 2
(D) 3
Show Answer/Hide
84. सक्रियत-ग्लूकोज क्या है :
(A) FAD ग्लूकोज
(B) NAD ग्लूकोज
(C) फॉस्फोग्लूकोज
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
85. पाइरूविक अम्ल के एक अणु से एसेटिल CoA के एक अणु बनने में कितने ATP बनेंगे :
(A) 3 ATP
(B) 5 ATP
(C) 8 ATP
(D) 38 ATP
Show Answer/Hide
86. फलों को रेफ्रिजरेटर में सुरक्षित रखा जा सकता है इसका मुख्य कारण है :
(A) O2 की अनुउपलब्धता
(B) नमी की कमी
(C) O2 का संग्रह
(D) श्वसन का निष्क्रिय होना
Show Answer/Hide
87. R.Q. सर्वाधिक होता है जब श्वसनीय पदार्थ होता है :
(A) वसा
(B) मेलिक अम्ल
(C) ग्लूकोज
(D) प्रोटीन
Show Answer/Hide
88. जब तेज हवा चलती है तो पौधे नीचे झुक जाते हैं तथा पुनः सीधे हो जाते हैं पौधों की यह प्रत्यास्थता किसके कारण होती है :
(A) स्कलेरेनकाइमा
(B) पेरेनकाइमा
(C) कोलेनकाइमा
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
89. शान्त केन्द्र (Quiescent centre) क्षेत्र होता है :
(A) जड़ के अग्र भाग में जहाँ माइटोटिक क्रियाशीलता सर्वाधिक कम होती है
(B) तने के अग्र भाग में जहाँ माइटोटिक क्रियाशीलता (इ सर्वाधिक कम होती है
(C) जड़ का वह अग्र भाग जहाँ तीव्र माइटोटिक क्रियाशीलता होती है
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
90. पार्श्व जड़े (lateral roots) उत्पन्न होती हैं :
(A) एण्डोडर्म कोशिका से
(B) पेरीसाइकल कोशिका से
(C) एपीब्लेमा कोशिका से
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
91. जलोभिद पौधों के तने किस पदार्थ की कमी से मुलायम और कमजोर होते हैं :
(A) पिथ और सहायक पेरेनकाइमा
(B) फ्लोयम और कम्पेनियन कोशिका
(C) जायलम और सहायक ऊतक
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
92. कॉन्सेन्ट्रिक एम्फिवेसल या (लेप्टोसेन्ट्रिक) वास्कुलर बण्डल वह है :
(A) केन्द्र में स्थित फ्लोयम चारों ओर से जायलम द्वारा घिरा रहता है या जायलम फ्लोयम को घेरे रहता है
(B) केन्द्र में स्थित जायलम फ्लोयम द्वारा घिरा रहता है
(C) जायलम के अन्दर और बाहर फ्लोयम होता है
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
93. मिथियोनाइन तथा फॉर्माइल मिथिओनाइन किस कोड के द्वारा नियन्त्रित किये जाते हैं :
(A) GAU
(B) AGA
(C) AUG
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
94. गन्ने का वानस्पतिक नाम है :
(A) सैकेरम ओफीसिनेरम
(B) सैकेरम एनस
(C) स्पोन्टेनियस
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
95. गन्ना किस कुल का सदस्य है :
(A) चीनो
(B) निक्टाजिनेसी
(C) ग्रेमिनी
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
96. जलप्रिया किसकी किस्म है :
(A) धान की
(B) मक्का की
(C) गेहूँ की
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
97. भारत में कितने एग्रो कैमिकल जोन पाये जाते है :
(A) 25
(B) 51
(C) 15
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
98. मृदा का वैज्ञानिक अध्ययन कहलाता है :
(A) पृथ्वी का अध्ययन
(B) पेडोलोजी
(C) मृदा विज्ञान
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
99. भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान स्थित है :
(A) कानपुर
(B) ऊधम सिंह नगर
(C) दिल्ली
(D) लखनऊ
Show Answer/Hide
100. राष्ट्रीय गन्ना (शर्करा) संस्थान स्थित है :
(A) कानपुर
(B) चण्डीगढ़
(C) चेन्नई
(D) मुम्बई
Show Answer/Hide
Read Also : |
|
---|---|
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Uttarakhand Study Material in English Language |
Click Here |
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language |
Click Here |
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper | Click Here |
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper | Click Here |
Uttarakhand Police Previous Year Exam Paper | Click Here |