उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् (UBTER) द्वारा आयोजित गन्ना पर्यवेक्षक (Sugarcane supervisor) समूह ‘ग’ (Group C) की भर्ती परीक्षा – 2014 की परीक्षा का आयोजन 16 अक्टूबर, 2016 को किया गया था। इस परीक्षा प्रबन्धक / छात्रावास अधीक्षक (Manager / Hostel Superintendent) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Exam Paper With Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है :-
Uttarakhand Board of Technical Education Roorkee (UBTER) organized the Uttarakhand Sugarcane supervisor Exam Paper on 16th October 2016. Sugarcane supervisor Exam Paper 2016 Question Paper with Answer Key available here.
Post Name – गन्ना पर्यवेक्षक (Sugarcane supervisor)
Post Code – 98
Exam Date – 16th October 2016
Number of Questions – 100
UBTER गन्ना पर्यवेक्षक (Sugarcane supervisor) Exam Paper 2016
(Answer Key)
1. निम्न में से संकर शब्दों का चयन कीजिए :
(A) पगड़ी
(B) दवा
(C) पानदान
(D) मेज
Click To Show Answer/Hide
2. ______ शब्द वे होते हैं जिनमें लिंग, वचन, कारक, काल पक्ष के कारण परिवर्तन होता है।
(A) विकारी
(B) कारी
(C) अविकारी
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
3. ‘आँख’ के पर्यायवाची शब्द हैं :
(A) चक्षु
(B) लोचन
(C) दृग
(D) उपरोक्त सभी
Click To Show Answer/Hide
4. ‘रात’ का पयार्यवाची शब्द नहीं है :
(A) रात्रि में न
(B) नीरद
(C) रजनी
(D) विभावरी
Click To Show Answer/Hide
5. ‘आविर्भाव’ का विलोम शब्द है :
(A) तिरोभाव
(B) भाव
(C) विर्भावी
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
6. ‘सु’ उपसर्ग के उदाहरण हैं :
(A) कलसु
(B) सुबोध
(C) समुचित विचार
(D) असुरक्षा
7. देनदार और लेनदार शब्दों में प्रत्यय का चयन कीजिए :
(A) देन
(B) लेन
(C) दार
(D) नदा
Click To Show Answer/Hide
8. अव्ययी भाव समास का/के उदाहरण हैं :
(A) साफ़-साफ़
(B) रातोंरात
(C) यथाशक्ति
(D) उपरोक्त सभी
Click To Show Answer/Hide
9. सही युग्म का चयन कीजिए :
(A) वह अच्छा लड़का है। (गुणवाचक विशेषण)
(B) इस साल कम उपज हुई है। (गुणवाचक विशेषण)
(C) उनको आने में अभी सात दिन शेष हैं। (परिमाणवाचक विशेषण)
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
10. निम्न में संकेतवाचक वाक्य को चुनिए :
(A) आप काम करते हैं।
(B) यदि वर्षा होती तो फसल होती।
(C) राम स्कूल जाता है।
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
11. अल्पविराम का चिन्ह है :
(A) ।
(B) ?
(C) :
(D) ,
Click To Show Answer/Hide
12. ‘नींव का पत्थर होना’ मुहावरे का अर्थ है :
(A) पत्थर की नींव
(B) ईंट की नींव
(C) मुख्य सहायक होना
(D) मजबूत मकान होना
Click To Show Answer/Hide
13. केन्द्र सरकार के स्मार्ट सिटी प्लान के पहले दौर में चयनित पहला शहर है :
(A) देहरादून
(B) हरिद्वार
(C) भुवनेश्वर
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
14. प्रकाश का वेग अधिकतम होता है :
(A) निर्वात में
(B) पानी में
(C) वायु में
(D) कॉच में
Click To Show Answer/Hide
15. ‘हेली पार्क’ का नया नाम क्या है :
(A) फूलों की घाटी
(B) जिम कार्बेट राष्ट्रीय पार्क
(C) अस्कोट राष्ट्रीय पार्क
(D) इनमें से कोई नहीं
16. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को निम्न प्रकार के संचार में वर्गीकृत किया जा सकता है :
(A) दृश्य एक तरफा
(B) दृश्य दो तरफा
(C) दृश्य-श्रव्य एक तरफा
(D) दृश्य-श्रव्य दो तरफा
Click To Show Answer/Hide
17. राष्ट्रपति शासन लागू किया जा सकता है :
(A) अनुच्छेद 74 के अंतर्गत
(B) अनुच्छेद 75 के अंतर्गत
(C) अनुच्छेद 356 के अंतर्गत
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
18. राज्य सभा में कितने सदस्य मनोनीत किये जाते हैं :
(A) 12
(B) 29
(C) 51
(D) 101
Click To Show Answer/Hide
19. सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति की जाती है :
(A) प्रधानमंत्री द्वारा
(B) संसद द्वारा
(C) राष्ट्रपति द्वारा
(D) विधि मंत्री द्वारा
Click To Show Answer/Hide
20. राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति करते हैं :
(A) मुख्यमंत्री
(B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) राष्ट्रपति
Click To Show Answer/Hide