उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् (UBTER) द्वारा आयोजित व्यवस्थापक (Administrator) समूह ‘ग’ (Group C) की भर्ती परीक्षा – 2014 की परीक्षा का आयोजन 23 अक्टूबर, 2016 को किया गया था। इस परीक्षा प्रबन्धक / छात्रावास अधीक्षक (Manager / Hostel Superintendent) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Exam Paper With Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है :-
Uttarakhand Board of Technical Education Roorkee (UBTER) organized the Uttarakhand Administrator Exam Paper on 23th October 2016. Sugarcane supervisor Exam Paper 2016 Question Paper with Answer Key available here.
Post Name – व्यवस्थापक (Administrator)
Post Code – 90
Exam Date – 23th October 2016
Number of Questions – 100
UBTER व्यवस्थापक (Administrator) Exam Paper 2016
(Answer Key)
1. भारत में किस उच्च न्यायालय ने देश का प्रथम ई. न्यायालय खोला है :
(A) चेन्नई
(B) कोलकाता
(C) हैदराबाद
(D) दिल्ली
Click to show/hide
2. निम्नलिखित में से किस देश द्वारा विश्व का प्रथम क्वाण्टम सैटेलाइट लॉन्च किया गया :
(A) भारत
(B) जापान
(C) चीन
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
3. टेस्ट मैचों के इतिहास में कौन सा बॉलर है जिसने सबसे तेज 200 विकेट लेकर अपना स्थान द्वितीय बनाया :
(A) स्टीविन फिन
(B) आर अश्विन
(C) जेम्स एण्डरसन
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
4. भारत में होटलों का वर्गीकरण करने वाली एजेन्सी का नाम चुनिए :
(A) FHRAI
(B) CHA
(C) HRACC
(D) FICCI
Click to show/hide
5. वह कौन सा देश है जहाँ कैप्सूल होटल देखने को मिलते हैं :
(A) चीन
(B) भारत
(C) जापान
(D) इण्डोनेशिया
Click to show/hide
6. एक होटल जिसके सारे कमरे अतिथियों से भरे हैं, कहलाता है :
(A) फुल हाउस
(B) हाउस फुल
(C) सोल्ड आउट
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
7. कुल बिके हुए कमरे/कमरों की संख्या (बिके हुए) कहलाता है :
(A) रैक रेट
(B) ए आर आर
(C) हाउस काउन्ट
(D) औसत प्रतिदिन रेट
Click to show/hide
8. गलत युग्म का चयन कीजिए :
(A) हेमवती नन्दन बहुगुणा – हिमालय पुत्र
(B) गौरा देवी – गढ़ केसरी
(C) इन्द्रमणि बडोनी – उत्तराखण्ड का गाँधी
(D) गोविन्द बल्लभ पन्त – भारत रत्न
Click to show/hide
9. महात्मा गाँधी ने वर्ष ______ में कुमाऊँ का भ्रमण किया था।
(A) 1929
(B) 1915
(C) 1941
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
10. ‘वैली ऑफ फ्लावर’ पुस्तक किसने लिखी :
(A) जिम कार्बेट
(B) थॉमस एटकिन्सन
(C) फ्रैंक स्मिथ
(D) इनमें से कोई नहीं है
Click to show/hide
11. सिक्खों का धार्मिक स्थल हेमकुण्ड साहिब को स्थानीय लोगों द्वारा ______ भी कहा जाता है :
(A) सतोपंथ
(B) नानक साहिब
(C) भ्युण्डार
(D) लोकपाल
Click to show/hide
12. रूम डिवीजन डिपार्टमेण्ट में सम्मिलित होते हैं :
(A) फ्रण्ट ऑफिस
(B) हाउस कीपिंग
(C) सुरक्षा
(D) उपरोक्त सभी
Click to show/hide
13. निम्न में से किस अनुपात के द्वारा होटल का प्रदर्शन निकाला जाता है :
(A) ADR
(B) ROP
(C) RTS
(D) दोनों A और B
Click to show/hide
14. निम्नलिखित में से किस प्रकार का होटल ना के बराबर एक समान प्रकार की अतिथि सुविधाएँ प्रदान करता है :
(A) विश्व स्तरीय सुविधा युक्त होटल
(B) प्रथम श्रेणी सुविधा युक्त होटल
(C) मध्यम दर्जा सुविधा युक्त होटल
(D) इकानॉमी/लिमिटिड सर्विस होटल
Click to show/hide
15. निम्नलिखित में से कौन सा फ्रण्ट ऑफिस एप्लीकेशन कम्प्यूटर आधारित प्रापर्टी मैनेजमेन्ट सिस्टम की क्रेडिट सीमा को पूर्व निर्धारित करता है :
(A) आरक्षण माड्यूल
(B) अतिथ लेखा माड्यूल
(C) रूप मैनेजमेण्ट माड्युल
(D) प्वाइंट ऑफ सेल माड्युल
Click to show/hide
16. ढाका में वर्ष 2016 में सम्पन्न एशिया कप क्रिकेट किसने जीता :
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) श्री लंका
(D) बांग्लादेश
Click to show/hide
17. वर्ष 2016 का ऑल इंग्लैण्ड पुरुष बैडमिण्टन खिताब किसने जीता :
(A) चेन लाँग
(B) तिआन हुवई
(C) लिन डेन
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
18. वर्ष 2016 ओलम्पिक में कितने खेलों का आयोजन हुआ :
(A) 51
(B) 28
(C) 61
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
19. ‘विश्व पर्यटन दिवस’ मनाया जाता है :
(A) 27 अक्टूबर
(B) 27 फरवरी
(C) 27 दिसम्बर
(D) 27 सितम्बर
Click to show/hide
20. 2016 में जी-20 की बैठक हुई :
(A) ब्राजील
(B) भारत
(C) चीन
(D) जापान
Click to show/hide
21. किसी अतिथि द्वारा अपना पंजीकरण रद्द करने के कारण व्यापार में हुई हानि को निम्न में से किस रूप में वर्गीकृत करते हैं :
(A) डेनियल
(B) रिग्रेट
(C) टर्नअवे
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
22. नेशनल काउंसिल फार होटल मैनेजमेन्ट एण्ड कैटरिंग टेक्नोलॉजी का मुख्यालय स्थित है :
(A) नोएडा में
(B) लखनऊ में
(C) चेन्नई में
(D) मुम्बई में
Click to show/hide
23. भारत और ______ 15 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं।
(A) नार्थ कोरिया
(B) साउथ कोरिया
(C) दुबई
(D) नीदरलैण्ड
Click to show/hide
24. कतर की करेंसी है :
(A) दीनार
(B) रुपिया
(C) हलाला
(D) रियाल
Click to show/hide
25. निम्नलिखित में ‘मैट्रो मैन ऑफ इण्डिया’ के नाम से कौन जाना जाता है :
(A) राजेन्द्रन
(B) एन. शिवशंकर
(C) ई. श्रीधरन
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
26. कोवलम बीच किस राज्य में स्थित है :
(A) गोवा
(B) केरल
(C) महाराष्ट्र
(D) तमिलनाडु
Click to show/hide
27. मेहरानगढ़ किला स्थित है :
(A) जोधपुर
(B) जैसलमेर
(C) जयपुर
(D) अजमेर
Click to show/hide
28. ‘सातपुरास की रानी’ को जाना जाता है :
(A) नीलगिरी
(B) शिलांग
(C) पंचमढ़ी
(D) ऊटी
Click to show/hide
29. भारत और चीन के बीच ______ माऊंटेन पास है :
(A) पिण्डारी पास
(B) माना पुल
(C) कराकोरम पास
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
30. आगरा और मथुरा शहर ______ नदी के किनारे स्थित है।
(A) गंगा
(B) महानदी
(C) चम्बल
(D) यमुना
Click to show/hide
31. स्पिलिट फोलिआस पर अधिकतर किस प्रकार के यात्री निवेदन करते हैं :
(A) प्लैसर/लीसर
(B) बिजनेस
(C) अन्तरराष्ट्रीय
(D) एल्डरली
Click to show/hide
32. बकरी की खाल से प्राप्त चमड़ा जिसे सफाई मैटेरियल की तरह प्रयोग किया जाता है, को कहते हैं :
(A) चार्मल लेदर
(B) ब्रूनोइस लेदर
(C) चेमोइस लेदर
(D) केन्टुकी लेदर
Click to show/hide
33. एक ऐसी सुरंग जिसका प्रयोग लेनिन आइट्म को किसी विशेष तल से लॉण्ड्री तक पहुँचाने में किया जाता है, कहलाता है :
(A) लेनिन रोड
(B) लीनस
(C) सूट
(D) कोरटेक्ट
Click to show/hide
34. ओ पी एल का अर्थ है :
(A) ऑफ प्रिमाइसेस लॉण्ड्री
(B) ऑन प्रिमाइसेस लॉण्डी
(C) ओपन पर्सनल लॉण्डी
(D) ओड प्रिमाइसेस लॉण्ड्री
Click to show/hide
35. ‘पाइल’ शब्द का सम्बन्ध है :
(A) कार्पेट से
(B) फर्नीचर से
(C) फूलों से
(D) लिनेन नियन्त्रण से
Click to show/hide
36. केनजन का दूसरा नाम है :
(A) कैंची
(B) पिन होल्डर
(C) फोम
(D) काँच कटर
Click to show/hide
37. सिलाई किट का दूसरा नाम है :
(A) अंग्रेजी वाइफ
(B) डच वाइफ
(C) यूटीलिटी किट
(D) मरम्मत किट
Click to show/hide
38. एक रूम जिसमें छोटा किचन (रसाईघर) हो, को कहते हैं :
(A) सूट रूम में
(B) यूटीलिटी रूम
(C) कबाना रूम
(D) ड्यूप्ल
Click to show/hide
39. ऐसा बेड जिसे मोड़कर कमरे की दीवार के सहारे खड़ा किया जा सके :
(A) सीको बेड
(B) मर्फी बेड
(C) सोफा कम बेड
(D) जेड बेड
Click to show/hide
40. लीनक्स (Linux) उदाहरण है :
(A) साफ्टवेयर और हार्डवेयर
(B) प्रोटोकाल
(C) ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) यू आर एल