UTET 2021 Answer Key - Page 3

UTET Exam 2021 Paper 2 (Language 2 Hindi) (Official Answer Key)

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE – Uttarakhand Board of School Education) द्वारा 24 मार्च 2021 को UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) की परीक्षा का आयोजन किया गया। UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Exam 2021 Paper 2 – भाषा – II : हिंदी  की उत्तरकुंजी (Language – II : Hindi) यहाँ पर उपलब्ध है।

UBSE (Uttarakhand Board of School Education) Conduct the UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) 2021 Exam held on 24 March 2021. Here UTET Paper 2 (Language – II : Hindi) Paper with Official Answer Key.

UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Junior Level
(Class 6 to Class 8)

Exam :−  UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Paper 2
Part :− भाषा – II : हिंदी (Language – II : Hindi)
Organized
by : UBSE

Number of Question : 30
SET – D
Exam Date :– 24th March 2021

UTET Junior Level Paper  Link
UTET Exam 2021 – Paper – 2 (Child Development and Pedagogy)  Click Here
UTET Exam 2021 – Paper – 2 (Language – I : Hindi)  Click Here
UTET Exam 2021 – Paper – 2 (Language – II : Hindi)  Click Here
UTET Exam 2021 – Paper – 2 (Language – I : English)  Click Here
UTET Exam 2021 – Paper – 2 (Language – II : English)  Click Here
UTET Exam 2021 – Paper – 2 (Social Studies/Other Subjects)  Click Here
UTET Exam 2021 – Paper – 2 (Mathematics and Science)  Click Here

UTET Exam 2021 Paper – 2 (Junior Level)
भाग – III – भाषा – II : हिंदी
(
Part – III – Language – II : Hindi)

निर्देश : निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गये प्रश्नों (प्रश्न संख्या 61 से 65 तक) के सर्वाधिक उचित उत्तर वाले विकल्प का चयन कीजिए।

आधुनिक मानव की चिंतन-प्रक्रिया पर भी विज्ञान ने गहरा प्रभाव डाला है। आस्था और श्रद्धा के स्थान पर तर्क और बुद्धि की प्रतिष्ठा से ही परम्परागत मूल्यों पर प्रश्न-चिह लगा है, किन्तु इस तथ्य का एक दूसरा पहलू भी है। वैज्ञानिक चिंतन ने देश की जो दूरियाँ कम कर दी हैं, उससे मानव-मानव में अन्तर घटा है जिससे कई पुराने मूल्यों को ही नए आयाम मिले हैं। जो सहयोग छोटे-से ग्राम या समाज तक सीमित था, अब विश्वव्यापी बनता जा रहा है जिसके परिणामस्वरूप अतंरराष्ट्रीयतावाद पर अधिक बल दिया जाने लगा है। युद्ध पहले से अधिक गर्हित ठहराया जाने लगा है। समता भी अधिक महत्वपूर्ण । मूल्य हो गया है। इसलिए यह कहना तो उचित नहीं जान । पड़ता कि नए मूल्यों का विकास नहीं हुआ, किंतु संप्रति इतना अवश्य है कि कोई नया मूल्य इतना व्यापक नहीं हो सका कि पूरी मूल्य-व्यवस्था दे सके। अधिकांश नवीनता। पुरातन के संशोधन में ही रही है।

61. विज्ञान ने हमारी चिंतन-प्रक्रिया पर किस प्रकार प्रभाव डाला है?
(A) हम अपने परंपरागत मूल्यों को तर्क और बुद्धि की कसौटी पर परखने लगे हैं। (B) हमारा विश्वास सभी परंपरागत मूल्यों से उठ गया है।
(C) हमारी सोच शुद्ध भौतिकवादी बन गई है।
(D) हम पूर्णतः आत्मकेंद्रित हो गए हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

62. वैज्ञानिक चिंतन से क्या परिवर्तन हुआ है?
(A) हमें अधिक भौतिक लाभ मिलने लगे हैं।
(B) हमारी भौतिक दूरियाँ सिमट जाने से विश्व मानवता की परिकल्पना साकार हुई है, फलस्वरूप अंतरराष्ट्रीयता की भावना का विकास हुआ है।
(C) अब हम ग्राम तक सीमित न रहकर विश्व भ्रमण करना चाहते हैं।
(D) विश्व के भौतिक सुखों के प्रति अधिक आकृष्ट हुए हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

63. क्या आज के सभी मूल्य नव-निर्मित ही हैं?
(A) आज मूल्य ही महत्वहीन हो गए हैं।
(B) आज सभी मूल्यों के नव-निर्माण में ही हम विश्वास करते हैं।
(C) नहीं, अधिकांश पुरातन ही संशोधित रूप से आ रहे हैं।
(D) हम पुरातन मूल्यों को बदलना नहीं चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (C)

64. विज्ञान ने किन नए मूल्यों के निर्माण में सहयोग दिया है?
(A) विज्ञान ने भौतिक सुख-सुविधाओं को महत्वपूर्ण बना दिया है।
(B) रंगभेद व नस्लवाद को बढ़ावा दिया है।
(C) मनुष्य को आत्मकेंद्रित बना दिया है।
(D) मनुष्य-मनुष्य के बीच सभी प्रकार के भेद भाव मिटाकर समता के धरातल पर ला खड़ा किया है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

65. उपर्युक्त गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक है
(A) विज्ञान का महत्व
(B) मूल्य चिंतन
(C) पुरातन मूल्यों का महत्व
(D) अंतरराष्ट्रीयता की परिकल्पना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

66. जब शब्द से गुण, क्रिया आदि के आधार पर अन्य अर्थ ग्रहण किया जाए, तब वहाँ होती है
(A) अभिधा
(B) लक्षणा
(C) व्यंजना
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

67. ‘अमानुषी भूमि अबानरी करौं।’ वाक्य में कौन-सा काव्य-दोष हैं?
(A) शब्द दोष
(B) वाक्य दोष
(C) अर्थ दोष
(D) अलंकार दोष

Show Answer/Hide

Answer – (B)

68. वीभत्स रस का स्थायी भाव है
(A) क्रोध
(B) भय
(C) जुगुप्सा
(D) विस्मय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. ‘कमल से नैन, अरू नैन-से कमल हैं।’ पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?
(A) उपमेयोपमा
(B) पूर्णोपमा
(C) लुप्तोपमा
(D) मालोपमा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

70. हंस! छोड़ आये कहाँ मुक्ताओं का देश? यहाँ बंदिनी के लिए लाये क्या संदेश? में कौन सा छन्द है?
(A) सोरठा
(B) दोहा
(C) बरवै
(D) छप्पय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

निर्देश: निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गये प्रश्नों (71 से 75 तक) के सर्वाधिक उचित उत्तर वाले विकल्प का चयन कीजिए।

हिमालय इस देश की जगदधात्री शक्ति का पिता है, इसलिए इस देश का कुलगुरु है। ज्ञान, योग और तप के प्रतिमान विश्व को ऐश्वर्य जिस शक्ति के कारण मिलना है, वह शक्ति हिमालय की दुहिता है। पार्थिव शक्ति का ही दूसरा पर्याय है-पार्वती और उस पार्वती से अविभक्त होकर शिव इस देश के जीवन दर्शन के साक्षात् प्रतीक बन गए हैं। यह जीवन दर्शन न केवल देवताओं के सेनानी कुमार को जन्म देता है बल्कि समस्त विद्याओं, कलाओं और संस्कृति की विभिन्न परंपराओं को भी जन्म देता है, भारतीय संस्कृति अखण्ड जीवन में विश्वास रखती है। उसमें विरोध नहीं है। उसमें गजाजिन भी दुकूल है, भस्म ङ्के) घन्दा राम जा इस समग्र दृष्टि का स्मरणे है क्योंकि यह दृष्टि हिमालय के वात्सल्य से उभरी हुई दृष्टि है। भारतीय साहित्य में गंभीरता के लिए समुद्र और धैर्य के लिए हिमवान, अमान के रूप में बारबार दोहराये गए हैं।

71. लेखक ने हिमालय को इस देश का कुलगुरु क्यों माना है?
(A) देश के शीर्ष पर सुशोभित होने से
(B) नगाधिराज की गरिमा प्राप्त करने से।
(C) आदिकाल से सिद्ध पुरुषों की तपस्थली होने से
(D) जगतधात्री शक्ति का जनक होने से।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

72. जगत्धात्री शक्ति किसे कहा गया है?
(A) ब्रह्मा की आदि शक्ति को
(B) दैत्यवधकारिणी दुर्गा को
(C) शिव की शक्ति स्वरूपा पार्वती को
(D) हिमालय की वात्सल्यमयी दृष्टि को

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. भारतीय संस्कृति की विशेषता है कि वह 
(A) सर्वजन हिताय की भावना से प्रेरित है।
(B) सर्वधर्म समभाव पर आस्था रखती है।
(C) अखण्ड जीवन में विश्वास रखती है।
(D) जीवन की नश्वरता पर विश्वास रखती है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

74. हिमालय जनमानस को किस बात के लिए प्रेरित करता है?
(A) श्रेष्ठतम चिन्तन के लिए
(B) पवित्र भावना से पूर्ण समग्र दृष्टि के लिए
(C) उच्चतम आदर्शों के निर्वहन के लिए
(D) आत्मविश्वास के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (B)

75. साहित्यिक जगत में हिमालय को किसका उपमान जाना जाता है?
(A) अविचल धैर्य का
(B) गंभीरता का
(C) पवित्रता का
(D) श्रेष्ठता का

Show Answer/Hide

Answer – (A)

UTET Exam 2021 Paper 2 (Language 1 Hindi) (Official Answer Key)

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE – Uttarakhand Board of School Education) द्वारा 24 मार्च 2021 को UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) की परीक्षा का आयोजन किया गया। UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Exam 2021 Paper 2 – भाषा – I : हिंदी  की उत्तरकुंजी (Language – I : Hindi) यहाँ पर उपलब्ध है।

UBSE (Uttarakhand Board of School Education) Conduct the UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) 2021 Exam held on 24 March 2021. Here UTET Paper 2 (Language – I : Hindi) Paper with Official Answer Key.

UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Junior Level
(Class 6 to Class 8)

Exam :−  UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Paper 2
Part :− भाषा – I : हिंदी (Language – I : Hindi)
Organized
by : UBSE

Number of Question : 30
SET – D

Exam Date :– 24th March 2021

UTET Junior Level Paper  Link
UTET Exam 2021 – Paper – 2 (Child Development and Pedagogy)  Click Here
UTET Exam 2021 – Paper – 2 (Language – I : Hindi)  Click Here
UTET Exam 2021 – Paper – 2 (Language – II : Hindi)  Click Here
UTET Exam 2021 – Paper – 2 (Language – I : English)  Click Here
UTET Exam 2021 – Paper – 2 (Language – II : English)  Click Here
UTET Exam 2021 – Paper – 2 (Social Studies/Other Subjects)  Click Here
UTET Exam 2021 – Paper – 2 (Mathematics and Science)  Click Here

UTET Exam 2021 Paper – 2 (Junior Level)
भाग – II – भाषा – I : हिंदी
(
Part – II – Language – I : Hindi)

निर्देश: निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर पूछे गये प्रश्नों (प्रश्न संख्या 31 से 35 तक) के सर्वाधिक उचित उत्तर वाले विकल्प का चयन कीजिए।

बिखरी अलकें ज्यों तर्क जाल वह विश्व मुकुट सा उज्ज्वलतम शशिखंड सदृश था स्पष्ट भाल दो पद्म घलाश चषक से दृग देते अनुराग विराग ढाल गुंजरित मधुप से मुकुल सदृश वह आनन जिसमें भरा गान वक्षस्थल पर एकत्र धरे संसृति के सब विज्ञान ज्ञान।

31. कवि ने नायिका के ललाट की उपमा किससे दी।
(A) कमल
(B) अर्द्धचंद्र
(C) तर्कजाल
(D) भीरा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

32. उपर्युक्त पद्यांश का प्रतिपाद्य है
(A) रूप-वर्णन
(B) प्रकृति-वर्णन
(C) बारहमासा-वर्णन
(D) बिरह-वर्णन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

33. ‘बिखरी अलकें ज्यों तर्क जाल’ पंक्तियों में कौन सा अलंकार है?
(A) उपमा
(B) श्लेष
(C) यमक
(D) उत्प्रेक्षा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

34. उपर्युक्त पद्यांश में नायिका के किन-किन अंगों का वर्णन है?
(A) पाँव, ललाट, गर्दन, मुख एवं केश
(B) केश, ललाट, आँखें, मुख एवं वक्षस्थल
(C) हाथ, कमर, केश, मुख एवं वक्षस्थल
(D) ललाट, पाँव, हाथ, मुख एवं गर्दन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

35. ‘मुकुल’ शब्द का अर्थ है
(A) खिलती हुई कली
(B) सुंदर मुख
(C) किनारा
(D) भ्रमर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

36. निम्नांकित में कौन-सी भाषा अधिगम की विशेषता नहीं है?
(A) भाषाई आदतों का निर्माण
(B) भाषाई अंतर्दृष्टि का निर्माण
(C) भाषा के शब्दों का निर्माण
(D) भाषा के मानक रूप का ग्रहण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. भाषा-अर्जन के संबंध में कौन-सा कथन अनुचित है?
(A) विद्यालय गये बिना भी भाषा-अर्जन संभव है।
(B) व्याकरण की पुस्तक पढ़े बिना भाषा-अर्जन संभव नहीं है।
(C) बालकों में भाषा-अर्जन की स्वाभाविक क्षमता होती है।
(D) भाषा-अर्जन को सहज बनाने के लिए समृद्ध भाषिक परिवेश की आवश्यकता होती है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

38. भाषा-शिक्षण का आदर्श वातावरण है
(A) व्याकरणगत शुद्धता पर जोर
(B) छात्रों को अभिव्यक्ति की पूर्ण स्वतंत्रता
(C) पुस्तकीय ज्ञान पर अतिरिक्त बल
(D) केवल व्याख्यान विधि का सहारा लेना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

39. ‘वह नौ दो ग्यारह हो गया’ वाक्य में कौन-सी शब्द शक्ति है?
(A) रुदा लक्षणा
(B) गौणी लक्षणा
(C) उपादान लक्षणा
(D) लक्षण लक्षणा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

40. ‘यह देख,गगन मुझमें लय है, यह देख, पवन मुझमें लय है, मुझमें विलीन झंकार सकल मुझमें लय है संसार सकल। इन पंक्तियों में कौन-सा रस है?
(A) करुण रस
(B) अद्भुत रस
(C) बीभत्स रस
(D) शांत रस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

41. ‘वह ऐसी बातें बनाता है, मानो उसने कुछ भी न देखा हो।’ वाक्य में कौन-सा काल है?
(A) सामान्य भूतकाल
(B) सम्भाव्य भूतकाल
(C) पूर्ण भूतकाल
(D) आसन्न भूतकाल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

42. ‘परमेश्वर’ शब्द में कौन-सी संधि है?
(A) गुण संधि
(B) वृद्धि संधि
(C) अयादि संधि
(D) दीर्घ संधि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

निर्देश : निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गये प्रश्नों संख्या 43 से 47 तक के सर्वाधिक उचित उत्तर वाले विकल्प का चयन कीजिए।

मैं साहित्य को मनुष्य की दृष्टि से देखने का पक्षपाती है। जो बाग्जाल मनुष्य को दुर्गति, हीनता और परमखापेक्षिता से बचा न सके, जो उसकी आत्मा को तेजोद्वीप्त न बना सके, जो उसके हृदय को पर दःख कातर और संवेदनशील न बना सके, उसे साहित्य कहने में मुझे संकोच होता है। मैं अनुभव करता हूँ कि हमलोग एक कठिन समय के भीतर से गुजर रहे हैं। आज नाना भांति के संकीर्ण स्वार्थो । ने मनुष्य को कुछ ऐसा अन्धा बना दिया है कि जाति-धर्म-निर्विशेष मनुष्य के हित की बात सोचना असम्भव-सा हो गया है। ऐसा लग रहा है कि किसी विकट दुर्भाग्य के इंगित पर दलगत स्वार्थ के प्रेत ने मनुष्यता को दबोच लिया है। दुनिया छोटे-छोटे संकीर्ण स्वार्थों के आधार पर अनेक दलों में विभक्त हो गई है। अपने दल के बाहर का आदमी सन्देह की दृष्टि से देखा जाता है। उसके तप और सत्यनिष्ठा का मजाक उड़ाया जाता है। उसके प्रत्येक त्याग और बलिदान के कार्य में भी ‘चाल’ का संधान पाया जाता है।

43. ‘जाति-धर्म-निर्विशेष’ मनुष्य की पहचान क्या है?
(A) जाति की सीमा में बद्ध, परंतु धर्म की सीमा से मुक्त
(B) धर्म की सीमा में बद्ध, परंतु जाति की सीमा से मुक्त
(C) जाति और धर्म की सीमा में बद्ध
(D) जाति और धर्म की सीमा से मुक्त

Show Answer/Hide

Answer – (D)

44. उपर्युक्त गद्यांश के अनुसार हमारा समय कठिन है।
(A) दुनिया भर में हो रहे युद्धों के कारण
(B) विभिन्न प्रकार के संकुचित स्वार्थों के कारण
(C) विश्व में फैली महामारी के कारण
(D) राजनीति में विद्यमान भ्रष्टाचार के कारण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. निम्नांकित में कौन-सा दलगत राजनीति का दुष्परिणाम नहीं है?
(A) संसार का संकीर्ण स्वार्थों में बँट जाना
(B) सच्चे त्याग और बलिदान पर संदेह करना
(C) विरोधी दल के नेता का योगदान स्वीकार करना
(D) केवल अपने ही दल के व्यक्ति को नेता मानना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. साहित्य को किस दृष्टि से देखा जाना चाहिए?
(A) राष्ट्र की दृष्टि से
(B) समाज की दृष्टि से
(C) विश्व की दृष्टि से
(D) मनुष्य की दृष्टि से

Show Answer/Hide

Answer – (D)

47. साहित्य वह है
(A) जो मनुष्य की आत्मा को प्रकाशित करता
(B) जिसमें कल्पना का विलास होता है।
(C) जिसमें शब्दों का चमत्कार होता है।
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

UTET Exam 2021 Paper 2 (Child Development and Pedagogy) (Official Answer Key)

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE – Uttarakhand Board of School Education) द्वारा 24 मार्च 2021 को UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) की परीक्षा का आयोजन किया गया। UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Exam 2021 Paper 2 – बाल विकास एवं शिक्षण विज्ञान की उत्तरकुंजी (Child Development and Pedagogy) यहाँ पर उपलब्ध है।

UBSE (Uttarakhand Board of School Education) Conduct the UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) 2021 Exam held on 24 March 2021. Here UTET Paper 2 (Child Development and Pedagogy) Paper with Official Answer Key.

UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Junior Level
(Class 6 to Class 8)

Exam :−  UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Paper 2
Part :−  बाल विकास एवं शिक्षण विज्ञान (Child Development and Pedagogy)
Organized
by : UBSE

Number of Question : 30
SET – D
Exam Date :– 24th March 2021

UTET Junior Level Paper  Link
UTET Exam 2021 – Paper – 2 (Child Development and Pedagogy)  Click Here
UTET Exam 2021 – Paper – 2 (Language – I : Hindi)  Click Here
UTET Exam 2021 – Paper – 2 (Language – II : Hindi)  Click Here
UTET Exam 2021 – Paper – 2 (Language – I : English)  Click Here
UTET Exam 2021 – Paper – 2 (Language – II : English)  Click Here
UTET Exam 2021 – Paper – 2 (Social Studies/Other Subjects)  Click Here
UTET Exam 2021 – Paper – 2 (Mathematics and Science)  Click Here

UTET Exam 2021 Paper – 2 (Junior Level)
भाग – I – बाल विकास और शिक्षा-शास्त्र
(
Part – I – Child Development and Pedagogy)

1. “जोन ऑफ प्रोक्सीमल डेवलेपमेन्ट” का किसके द्वारा वर्णन किया गया है:
(A) वायगोटस्की
(B) पियाजे
(C) ब्रूनर
(D) कोलबर्ग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है :
(A) ज्ञान – संज्ञानात्मक पक्ष
(B) शारीरिक क्षमताएँ – मनो गत्यात्मक पक्ष
(C) अनुप्रयोग – भावात्मक पक्ष
(D) अभिवृत्ति – भावात्मक पक्ष

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. रूब्रिक्स क्या है?
(A) सीखने की सामग्री का संकलन
(B) विभिन्न विषयों के मूल्यांकन के लिए मानदंड समूह
(C) विभिन्न विषयों से संबंधित शैक्षणिक प्रक्रियाएँ
(D) विद्यार्थियों की प्रगति रिपोर्ट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. विद्यार्थियों की प्रगति रिपोर्ट में :
(A) विद्यार्थियों की विभिन्न विषयों में प्राप्त सम्प्राप्ति का विवरण होना चाहिए।
(B) विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं का विवरण होना चाहिए।
(C) दोनों (A) और (B)
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. सृजनवादी दृष्टिकोण से सीखना क्या है?
(A) सीखना एक सक्रिय ग्रहणशील प्रक्रिया नहीं
(B) विद्यार्थियों को हमेशा पाठ्यपुस्तक से सीखने के लिए मार्गदर्शन एवं सहायता की आवश्यकता होती है।
(C) सीखना एक सक्रिय एवं अर्थपूर्ण प्रक्रिया है।
(D) सीखना आत्मकेन्द्रित प्रक्रिया है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. निम्नलिखित में से कौन सी विशेषता मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चे में सामान्य रूप से नहीं होती
(A) विलंबित प्रतिक्रिया
(B) सामाजिक बुद्धि में कमी
(C) विकासात्मक माइलस्टोन में विलम्ब
(D) याद करने की क्षमता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. स्तम्भ ‘अ’ और ‘ब’ का मिलान करें।
.    स्तम्भ ‘अ’           स्तम्भ ‘ब’
(1) दृष्टि बाधित          (a) फ्लैश कार्ड
(2) श्रवण बाधित       (b) टॉकिंग बुक
(3) अल्प दृष्टि            (c) साइन लैंग्वेज
(4) अधिगम अक्षम   (d) मेगनीफाइंग ग्लास
.     (a) (b) (c) (d)
(A) (1) (2) (3) (4)
(B) (3) (2) (1) (4)
(C) (4 (1) (2) (3)
(D) (2) (3) (4) (1)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. कक्षा-कक्ष स्तर पर श्रवण बाधिता की पहचान की जा सकती है:
(1) भाषायी कौशल के अभाव द्वारा
(2) पढ़ने और बोलने में विशिष्ट समस्या द्वारा
(3) बार – बार दोहराने के लिए बोलना
(4) शिक्षक द्वारा आडियो मेट्री परीक्षण
(A) 1, 2, 3, 4
(B) 1, 2, 3
(C) 2, 3, 4
(D) 1, 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. डिसग्राफिया एक प्रकार की अधिगम अक्षमता है जिसका संबंध है:
(A) पढ़ने की समस्या से
(B) गणना की समस्या से
(C) लिखने की समस्या से
(D) ध्यान केन्द्रित करने की समस्या से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. बहुसंवेदी उपागम का अर्थ है।
(A) दृश्य-श्रव्य माध्यम का प्रयोग
(B) विभिन्न संवेदी माध्यमों का प्रयोग
(C) स्पर्श माध्यम का प्रयोग
(D) गति बोध माध्यम का प्रयोग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. टास्क अनेलिसिस क्या है?
(A) यह निर्णय लेना कि कौन सी विषयवस्त पढ़ानी है और कौन सी नहीं।
(B) जटिल कार्य को छोटे प्राप्त करने योग्य। चरणों में बाँटना
(C) (A) व (B) दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. एक अध्यापक के रूप में लड़कियों की सकारात्मक छवि को उजागर करने के लिए क्या करना चाहिए:
(A) उनकी क्षमताओं को उजागर करना
(B) पुरूषों के कार्य अथवा महिलाओं के कार्य जैसा कोई विभाजन नहीं होना चाहिए
(C) उन्हें स्वावलम्बी बनने के लिए प्रोत्साहित किया जाए
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. मेस्लो के सिद्धान्त के अनुसार आवश्यकताओं का क्रम है:
(1) शारीरिक
(2) सुरक्षा
(3) आत्मसिद्धि
(4) आत्मसम्मान
(5) प्रेम और अपनत्व
(A) 1, 2, 3, 4, 5
(B) 1, 2, 3, 5, 4
(C) 1, 2, 5, 4, 3
(D) 1, 3, 4, 5, 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. दृश्य बिंब एवं प्रतिरूप निर्माण का कौशल कहलाता
(A) देशिक (स्थानिक) बुद्धि
(B) तार्किक बुद्धि
(C) गतिबोध बुद्धि
(D) अंतर्वैयक्तिक बुद्धि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. लोग जिनका आई.क्यू. 90 से 109 रेंज के मध्य होता है उनकी
(A) श्रेष्ठ बुद्धि होती है।
(B) सामान्य से उच्च बुद्धि होती है।
(C) औसत बुद्धि होती है।
(D) अल्प बुद्धि होती है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

UTET Exam 2021 Paper – 1 (Language 2 English) (Official Answer Key)

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE – Uttarakhand Board of School Education) द्वारा 24 मार्च 2021 को UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) की परीक्षा का आयोजन किया गया। UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Exam 2021 Paper 1 – भाषा – II : अंग्रेजी की उत्तरकुंजी (Language II : English) यहाँ पर उपलब्ध है।

UBSE (Uttarakhand Board of School Education) Conduct the UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) 2021 Exam held on 24 March 2021. Here UTET Paper 1 Language II : English Subject Paper with Official Answer Key.

UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Primary Level
(Class 1 to Class 5)

Exam :−  UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test)
Part :− भाषा – II : अंग्रेजी (Language II : English)
Organized
by : UBSE

Number of Question : 30
Exam Date :– 24th March 2021

 

UTET Primary Level Paper  Link
UTET Exam 2021 – Paper – 1 (Child Development and Pedagogy)  Click Here
UTET Exam 2021 – Paper – 1 (Language – I : Hindi)  Click Here
UTET Exam 2021 – Paper – 1 (Language – II : Hindi)  Click Here
UTET Exam 2021 – Paper – 1 (Language – I : English)  Click Here
UTET Exam 2021 – Paper – 1 (Language – II : English)  Click Here
UTET Exam 2021 – Paper – 1 (Environmental Studies)  Click Here

UTET Exam 2021 Paper – 1 (Primary Level)
भाग – III – भाषा – II : अंग्रेजी
(
Part – III – Language – II : English)

61. Fill in the blank with the most suitable gerund:
Waiting for a bus is a ______ experience.
(A) Kill
(B) Killing
(C) Kills
(D) Is killing

Show Answer/Hide

Answer – (B)

62. From the following options, choose the one with the correct word order:
(A) Why she did leave so early?
(B) Why did she leave so early?
(C) Why did so early she leave?
(D) Why so early did she leave?

Show Answer/Hide

Answer – (B)

63. In the following sentence, transform the given affirmative sentence into a negative sentence –
Every human has failings.

(A) Every human has no failings.
(B) There is no human without falling.
(C) There are humans with no failings.
(D) Humans have no failings.

Show Answer/Hide

Answer – (B)

64. Choose the appropriate active voice for the following sentence without changing its meaning-
It is said that there may be another World War

(A) People say that there may be another World War.
(B) People said that there will be another World War.
(C) Another World War may happen.
(D) There may be another World War There as people have said,

Show Answer/Hide

Answer – (A)

65. Choose the option with the most appropriate usage of the article:
(A) I saw the U.S. plane yesterday.
(B) I saw a U.S. plane yesterday.
(C) I saw an U.S. plane yesterday.
(D) I saw plane yesterday.

Show Answer/Hide

Answer – (B)

66. In the following sentence, omit too! without changing its meaning and select the most appropriate option for it –
The fact is too evident to require proof.
(A) The fact is evident to require any proof.
(B) The fact is so true to require any proof.
(C) The fact is so evident that it does not require any proof.
(D) The fact does not require any proof.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

67. Fill in the blank with the most suitable conjunction:
No nation can be perfectly well governed ______ it is competent to govern itself.
(A) before
(B) since
(C) till
(D) after

Show Answer/Hide

Answer – (C)

68. Pick out the most suitable preposition to fill in the blank:
You haven’t complied ______ the regulations.
(A) of
(B) with
(C) to
(D) by

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Direction (Q.No. Q69-Q73) Read the given passage carefully and answer the questions that follow by selecting the most appropriate option –

Alice was a little girl with an imaginative and fertile mind. Once while sitting by her sister on the bank of the river she fell asleep. She dreamt that she was running across the field after a white, beautiful rabbit. She fell down a large rabbit hole and entered a strange land where she came across many odd characters and had many strange adventures. When she woke up she found herself lying on the bank with her head on her sisters lap. She told her sister about her curious and strange dream and her extraordinary adventure in that wonderland. The sister found no sense in her dream. It is futile to expect any sense or logic in the dreams of a little girl,

69. Give the exact synonym for the word fertile:
(A) Futile
(B) Fecund
(C) Flabber
(D) Floppy

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. What type of a girl is Alice:
(A) Visionary
(B) Realistic
(C) Pedestrian
(D) Attentive

Show Answer/Hide

Answer – (A)

71. What did Alice see in her dream:
(A) Fairies are flying in the sky.
(B) She is running with a furry fawn.
(C) She is running with a white rabbit.
(D) She is running with her sister.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

72. What is the most appropriate title to the passage:
(A) Alice’s realism
(B) Alice on the banks
(C) Alice and her sister
(D) Alice in Wonderland

Show Answer/Hide

Answer – (D)

73. What does the phrase ‘rabbit hole’ mean in the given passage:
(A) In a surreal situation
(B) In a realistic situation
(C) In a complex situation
(D) In an agonizing situation

Show Answer/Hide

Answer – (A)

74. Metalinguistic awareness is:
(A) The ability to think and talk about language
(B) The ability to connect the distinctive sounds in words to letters
(C) Understanding of the mapping principles between sounds and meaning
(D) The ability to recognize writing from other visual marks.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

75. Which skills are receptive?
(A) listening and speaking
(B) listening and reading
(C) reading and writing
(D) writing and speaking

Show Answer/Hide

Answer – (B)

UTET Exam 2021 Paper – 1 (Language 1 English) (Official Answer Key)

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE – Uttarakhand Board of School Education) द्वारा 24 मार्च 2021 को UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) की परीक्षा का आयोजन किया गया। UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Exam 2021 Paper 1 – भाषा – I : अंग्रेजी की उत्तरकुंजी (Language I : English) यहाँ पर उपलब्ध है।

UBSE (Uttarakhand Board of School Education) Conduct the UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) 2021 Exam held on 24 March 2021. Here UTET Paper 1 Language I : English Subject Paper with Official Answer Key.

UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Primary Level
(Class 1 to Class 5)

Exam :−  UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test)
Part :− भाषा – I : अंग्रेजी (Language I : English)
Organized
by : UBSE

Number of Question : 30
Exam Date :– 24th March 2021

UTET Primary Level Paper  Link
UTET Exam 2021 – Paper – 1 (Child Development and Pedagogy)  Click Here
UTET Exam 2021 – Paper – 1 (Language – I : Hindi)  Click Here
UTET Exam 2021 – Paper – 1 (Language – II : Hindi)  Click Here
UTET Exam 2021 – Paper – 1 (Language – I : English)  Click Here
UTET Exam 2021 – Paper – 1 (Language – II : English)  Click Here
UTET Exam 2021 – Paper – 1 (Environmental Studies)  Click Here

UTET Exam 2021 Paper – 1 (Primary Level)
भाग – II – भाषा – I : अंग्रेजी
(
Part – II – Language – I : English)

Direction (Q. No. 31). Select the most appropriate word to fill in the blanks in the given sentence the plan

31. It would be unwise to ______ at this stage.
(A) grasp
(B) abandon
(C) craggy
(D) clutch

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Direction (Q. No. 32-33): In the following questions select the most suitable option for indirect narration.

32. I said to him, “Why are you working so hard?”
(A) I asked him why he was working so hard.
(B) I asked him why was he working so hard.
(C) I asked him why had he been working so hard.
(D) I asked him why he had been working so hard.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

33. He said to her, “What a cold day!”.
(A) He told her that it was a cold day.
(B) He announced that it was a cold day
(C) He exclaimed sorrowfully that it was a cold day
(D) He exclaimed that it was a very cold day

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Direction (Q. No. 34 to 38) Read the passage given below and answer the questions that follow by selecting the most appropriate option

Every year, a large number of Siberian cranes come to the bird Sanctuary at Bharatpur. Year after year, in the beginning of winter these birds cover thousands of miles from Siberia in the north of Russia to come to Bharatpur, and then, as winter ends, they once again return to their original habitat, without making any mistake in the direction they have to take in their long flights. It is surprising how these birds find their way over such long distances, especially when vast stretches of land happen to be covered with clouds so that familiar landmarks, which could have guided them, are not even visible. The same phenomenon has been observed in other parts of the world as well. By way of experiment, light metal rings with specific information are put on the legs of some migratory birds, and it is observed that they keep returning to the winter sanctuary year, after year without fail. Pigeons are well known for finding their way back home inspite of all odds. At one time, it was believed that they could find their way with the help of familiar landmarks which they had seen and remembered. In an experiment, some pigeons were carried to a considerable distance in cages covered with black cloth so that they could not see anything on the way. However, when they were released, they still managed to come back to the place from where they had been taken away in covered cages. To check whether the pigeons remembered the direction of movement even when they could not see anything, another experiment was undertaken. To confuse their sense of direction, some pigeons were carried in an aeroplane and then released. Many of them still managed to return home on their own

34. When do the Siberian cranes come to the Bharatpur sanctuary?
(A) In the end of winter

(B) In the beginning of summer
(C) In the beginning of winter
(D) In the beginning of spring

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. What is the original habitat of the cranes?
(A) Bharatpur in India
(B) Siberia in the north of Russia
(C) Mongolia in the north of China
(D) Morocco in the north of Africa

Show Answer/Hide

Answer – (B)

36. How was it known that the same cranes returned to Bharatpur year after year?
(A) By putting light metal rings with special information on the legs of these birds.
(B) By carrying them to a considerable distance in cages covered with black cloth.
(C) By carrying them in an aeroplane and then releasing them.
(D) By blindfolding them and carrying them to a long distance.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

37. Find in the passage words that mean-
(i) astonishing (ii) noticed
(A) believed, remembered
(B) surprising, observed
(C) managed, undertaken
(D) released, taken

Show Answer/Hide

Answer – (B)

38. Which of the following options is correct:
Migratory pigeons can’t

(A) see anything on the way

(B) remember familiar landscape
(C) fly long distances
(D) live at one place all the time

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Direction (Q. No. 39 to 43): Read the poem given below and answer the questions that follow by selecting the most appropriate option

I heard a thousand blended notes,
While in a grove I sat reclined,
In that sweet mood when pleasant thoughts Bring sad thoughts to the mina
To her fair works did Nature link
The human soul that through me ran
And much it grieved my heart to think
What man has made of man
Through primrose tufts, in that green bower,
The periwinkle trailed its wreaths;
And ’tis my faith that every flower
Enjoys the air it breathes.
The birds around me hopped and played
Their thoughts I cannot measure;
But the least motion which they made
It seemed a thrill of pleasure.
The budding twigs spread out their fan,
To catch the breezy air,
And I must think, do all I can,
That there was pleasure there.
If this belief from heaven be sent
If such be Nature’s holy plan,
Have I not reason to lament
What man has made of man?

39. What kind of feelings does the poet have after being in the midst of nature?
(A) Happy feelings
(B) Sad feelings
(C) Mixed feelings
(D) Painful feelings

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. Where did the poet hear the melodious music?
(A) in a bower
(B) in the breezy air
(C) in a grove
(D) under the primrose tufts

Show Answer/Hide

Answer – (C)

41. As per the poem, which of the following statements is correct
(A) Humans have treated other humans in barbaric ways
(B) Pleasure is everywhere
(C) Humans do not enjoy nature
(D) Nature is beautiful and its plan divine its plan is

Show Answer/Hide

Answer – (A)

42. What is the synonym of the words –
(i) lament (ii) hopped
(A) welcome, dived
(B) Satisfaction, romped
(C) regret, jumped
(D) guilt, swam

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. Point out the figure of speech in the line “And ’tis my faith that every flower Enjoys the air it breathes”.
(A) Simile
(B) Oxymoron
(C) Metaphor
(D) Personification

Show Answer/Hide

Answer – (D)

44. Language acquisition occurs only when
(A) The child is taught the rules of grammar
(B) The child is given a reward
(C) The child has exposure to the language
(D) The child absorbs the language without conscious attention.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

45. “Interactive” listening is –
(A) Listening and responding
(B) Listening for mode of tone
(C) Listening for word stress and emphasis
(D) Listening for finding out speaker’s attitude

Show Answer/Hide

Answer – (A)

UTET Exam 2021 Paper – 1 (Language 2 Hindi) (Official Answer Key)

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE – Uttarakhand Board of School Education) द्वारा 24 मार्च 2021 को UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) की परीक्षा का आयोजन किया गया। UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Exam 2021 Paper 1 – भाषा – II : हिंदी की उत्तरकुंजी (Language II : Hindi) यहाँ पर उपलब्ध है।

UBSE (Uttarakhand Board of School Education) Conduct the UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) 2021 Exam held on 24 March 2021. Here UTET Paper 1 Language II : Hindi Subject Paper with Official Answer Key.

UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Primary Level
(Class 1 to Class 5)

Exam :−  UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test)
Part :− भाषा – II : हिंदी (Language II : Hindi)
Organized
by : UBSE

Number of Question : 30
SET – B

Exam Date :– 24th March 2021

 

UTET Primary Level Paper  Link
UTET Exam 2021 – Paper – 1 (Child Development and Pedagogy)  Click Here
UTET Exam 2021 – Paper – 1 (Language – I : Hindi)  Click Here
UTET Exam 2021 – Paper – 1 (Language – II : Hindi)  Click Here
UTET Exam 2021 – Paper – 1 (Language – I : English)  Click Here
UTET Exam 2021 – Paper – 1 (Language – II : English)  Click Here
UTET Exam 2021 – Paper – 1 (Environmental Studies)  Click Here

UTET Exam 2021 Paper – 1 (Primary Level)
भाग – III – भाषा – II : हिंदी
(
Part – III – Language – II : Hindi)

61. बालकों की भाषा संबंधी क्रमिक प्रगतियों का लेखा जोखा रखना कहलाता है –
(A) लिखित परीक्षा
(B) मौखिक परीक्षा
(C) उत्तर पुस्तिका
(D) पोर्टफोलियों

Show Answer/Hide

Answer – (D)

62. भाषा का प्राथमिक रुप क्या है
(A) पढ़ना
(B) बोलना
(C) लिखना
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

63. भावाभिव्यक्तिकरण का सर्वोत्कृष्ट साधन है –
(A) लचीली भाषा
(B) मुहावरेदार भाषा
(C) विदेशी भाषा
(D) मातृभाषा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

64. परूष का अर्थ होगा
(A) कोमल
(B) दयालु
(c) कठोर
(D) विनम्र

Show Answer/Hide

Answer – (C)

65. ‘जन्मान्ध’ में कौन सा समास है?
(A) सम्प्रदान तत्पुरुष
(B) अपादान तत्पुरुष
(C) सम्बंध तत्पुरूष
(D) अधिकरण तत्पुरूष

Show Answer/Hide

Answer – (B)

66. जो किसी भाषा के लिखित एवं मौखिक रूपों व शुद्ध ज्ञान कराता है, उसे क्या कहते हैं?
(A) शास्त्र
(B) कला
(C) व्याकरण
(D) कौशल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

67. लिपि किस भाषा का आधार है?
(A) लिखित भाषा
(B) मौखिक भाषा
(C) सांकेतिक भाषा
(D) मनो भाषा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

68. ‘कामायनी’ के रचनाकार कौन हैं?
(A) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
(B) सुमित्रा नंदन पंत
(C) महादेवी वर्मा
(D) जयशंकर प्रसाद

Show Answer/Hide

Answer – (D)

69. आदिकाल को ‘वीरगाथा काल’ की संज्ञा किसने प्रदान की?
(A) रामचंद्र शुक्ल
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) नामवर सिंह
(D) सुमन राजे

Show Answer/Hide

Answer – (A)

70. हंस पत्रिका के संस्थापक सम्पादक कौन थे?
(A) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(B) मुंशी प्रेमचंद
(C) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(D) भवानी प्रसाद मिश्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

71. हिन्दी कैसी भाषा है?
(A) वियोगात्मक
(B) संयोगात्मक
(C) दोनों
(D) कोई भी नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

72. व्यक्ति वाचक संज्ञा का उदाहरण है
(A) रामायण
(B) शिक्षक
(C) लोहा
(D) गाय

Show Answer/Hide

Answer – (A)

73. पूर्ण वर्तमान काल का उदाहरण है
(A) तुम जाते हो।
(B) वह गया था।
(C) उसने खाया है।
(D) शायद तुमने देखा होगा।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

74. ‘जारज’ का विलोम है
(A) अचिकित्स्य
(B) औरस
(C) अवरूद्ध
(D) चैतन्य

Show Answer/Hide

Answer – (B)

75. ‘जिसे मोक्ष की कामना हो’ – के लिये उचित शब्द
(A) मुमुक्षु
(B) मुमूर्षा
(C) मुमूषु
(D) रिक्थ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

UTET Exam 2021 Paper – 1 (Language 1 Hindi) (Official Answer Key)

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE – Uttarakhand Board of School Education) द्वारा 24 मार्च 2021 को UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) की परीक्षा का आयोजन किया गया। UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Exam 2021 Paper 1 – भाषा – I : हिंदी की उत्तरकुंजी (Language I : Hindi) यहाँ पर उपलब्ध है।

UBSE (Uttarakhand Board of School Education) Conduct the UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) 2021 Exam held on 24 March 2021. Here UTET Paper 1 Language I : Hindi Subject Paper with Official Answer Key.

UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Primary Level
(Class 1 to Class 5)

Exam :−  UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test)
Part :− भाषा – I : हिंदी (Language I : Hindi)
Organized
by : UBSE

Number of Question : 30
SET – B

Exam Date :– 24th March 2021

 

UTET Primary Level Paper  Link
UTET Exam 2021 – Paper – 1 (Child Development and Pedagogy)  Click Here
UTET Exam 2021 – Paper – 1 (Language – I : Hindi)  Click Here
UTET Exam 2021 – Paper – 1 (Language – II : Hindi)  Click Here
UTET Exam 2021 – Paper – 1 (Language – I : English)  Click Here
UTET Exam 2021 – Paper – 1 (Language – II : English)  Click Here
UTET Exam 2021 – Paper – 1 (Environmental Studies)  Click Here

UTET Exam 2021 Paper – 1 (Primary Level)
भाग – II – भाषा – I : हिंदी
(
Part – II – Language – I : Hindi)

31. निम्नांकित में से सही विकल्प का चयन कीजिए –
(A) भाषा के पाठ्यक्रम में प्रारम्भ से ही व्याकरण की शिक्षा का प्रावधान होना चाहिए।
(B) व्याकरण भाषा का नियंत्रक होता है।
(C) आकरण का क्रमबद्ध ज्ञान आवश्यक है।
(D) भाषा के व्याकरण का मूल तत्त्व है – शब्द ज्ञान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

32. भाषा का प्रारम्भिक बोध होता है –
(A) अनुकरण एवं श्रवण से
(B) पठन-पाठन से
(C) चिन्तन एवं मनन से
(D) अध्ययन-अध्यापन से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

33. छात्रों के वर्तनीजन्य दोषों के निराकरण का उपयोगी उपागम है-
(A) बुद्धि परीक्षण
(B) गृहकार्य का निरीक्षण
(C) छात्र -शिक्षक संवाद
(D) उपचारात्मक शिक्षण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

34. भाषा शिक्षण का ज्ञानालाक उद्देश्य बताइए
(A) सत्रों में भाषा के प्रति सम्मान जागृत करना।
(B) छात्रों में एकता का भाव जागृत करना।
(C) देश की मूलभूत संस्कृति से परिचित कराना।
(D) छात्रों को देश के विभिन्न भाषायी लोगों से संपर्क योग्य बनाना।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. कविता शिक्षण का मुख्य उद्देश्य है-
(A) मित्रों को भाषा के शास्त्रीय पक्ष का ज्ञान कराना।
(B) छात्रों को भावानुसार पाचन की दक्षता प्रदान करमा।
(C) आज की उदात्त भावनाओं का संवर्धन व रसानुभूति।
(D) झलकी आणिक चेष्टाओं को परिष्कृत करना।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

36. कक्षा शिक्षण में प्रश्नोत्तर प्रणाली का सबसे बड़ा लाभ है-
(A) छात्रों की प्रतिभागिता रहती है।
(B) समय का सदुपयोग होता है।
(C) छात्र अध्ययन के प्रति सचेत व अभिमुख हते हैं।
(D) शिक्षक का श्रम बचता है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. इ, ई, उ, ऊ किस प्रकार के स्वर है?
(A) संवृत
(B) असकृत
(C) विवृत
(D) अर्डवितृत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. मैथिल कोकिल किसे कहा जाता है?
(A) सेनापति
(B) विद्यापति
(C) पद्माकर
(D) घनानन्द

Show Answer/Hide

Answer – (B)

39. साहित्यिक अपभ्रंश को पुरानी हिन्दी नाम किसने दिया?
(A) रामचन्द्र शुक्ल
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) राहुल सांकृत्यायन
(D) महावीर प्रसाद द्विवेदी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

40. अष्टाछाप के कवियों में प्रथम नियुक्त कीर्तनकार कवि कौन थे?
(A) नन्ददास
(B) कृष्णादास
(C) सूरदास
(D) कुंभनदास

Show Answer/Hide

Answer – (C)

41. चौपाई छन्द पर आधारित ‘रमैनी’ के रचनाकार हैं-
(A) बिहारी
(B) रहीम
(C) भूषण
(D) कबीर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

42. कपोत शल का पर्यायवाची बताइए –
(A) परभृत
(B) पिक
(C) पारावत
(D) चंचरीक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. किस शब्द में नञ् तत्पुरुष समास है?
(A) अनभिज्ञ
(B) अनुकूल
(C) गंगाजल
(D) धर्माधर्म

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. यण सन्धि का उदाहरण है
(A) मतैक्य
(B) अत्युत्तम
(C) शयन
(D) तन्मय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. अंग्रेज शब्द मूलतः किस भाषा का है?
(A) हिन्दी
(B) फारसी
(C) तुर्की
(D) फ्रैंच

Show Answer/Hide

Answer – (D)

UTET Exam 2021 Paper – 1 (Environmental Studies) (Official Answer Key)

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE – Uttarakhand Board of School Education) द्वारा 24 मार्च 2021 को UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) की परीक्षा का आयोजन किया गया। UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Exam 2021 Paper 1 –पर्यावरण अध्ययन की उत्तरकुंजी (Environmental Studies Part Official Answer Key).

UBSE (Uttarakhand Board of School Education) Conduct the UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) 2021 Exam held on 24 March 2021. Here UTET Paper 1 Child Development and Pedagogy Subject Paper with Official Answer Key.

UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Primary Level
(Class 1 to Class 5)

Exam :−  UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test)
Part :− पर्यावरण अध्ययन (Environmental Studies)
Organized
by : UBSE

Number of Question : 30
SET – B
Exam Date :– 24th March 2021

UTET Primary Level Paper  Link
UTET Exam 2021 – Paper – 1 (Child Development and Pedagogy)  Click Here
UTET Exam 2021 – Paper – 1 (Language – I : Hindi)  Click Here
UTET Exam 2021 – Paper – 1 (Language – II : Hindi)  Click Here
UTET Exam 2021 – Paper – 1 (Language – I : English)  Click Here
UTET Exam 2021 – Paper – 1 (Language – II : English)  Click Here
UTET Exam 2021 – Paper – 1 (Environmental Studies)  Click Here

UTET Exam 2021 Paper – 1 (Primary Level)
भाग – V – पर्यावरण अध्ययन
(
Part – V – Environmental Studies)

121. पर्यावरण अध्ययन में एक अच्छे दत्त कार्य का मुख्य लक्ष्य होना चाहिये?
(A) प्रभावी अधिगम के लिये पाठ को दोहराना
(B) समय का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करना
(C) शिक्षार्थियों में अनुशासन बनाये रखना
(D) अधिगम विस्तार के अवसर उपलब्ध कराना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

122. मौसम का महत्वपूर्ण तत्व जो भारत में कृषि को प्रभावित करता है –
(A) तापमान
(B) आर्द्रता
(C) वायु की गुणवत्ता
(D) वर्षा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

123. माउन्ट एवरेस्ट कहाँ स्थित है?
(A) भारत
(B) चीन
(C) तिब्बत
(D) नेपाल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

124. भूकम्प के लिए उत्तरदायी पृथ्वी की प्लेटें पाई जाती
(A) भू-पर्पटी में
(B) पृथ्वी के प्रावार में
(C) पृथ्वी की आन्तरिक क्रोड में
(D) पृथ्वी की बाह्य क्रोड में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

125. पेट्रोल और डीजल जैसे ईंधनों का अपूर्ण दहन देता
(A) नाइट्रोजन ऑक्साइड
(B) सल्फर डाइऑक्साइड
(C) कार्बन मोनोक्साइड
(D) कार्बन डाइऑक्साइड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

126. ‘मीनामाता रोग’ ऐसी मछली खाने से होता है, जिसमें अधिक मात्रा में पाया जाता है।
(A) कैडमियम
(B) आर्सेनिक
(C) पारा
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

127. प्रोजेक्ट ‘रेड पान्डा’ शुरू हुआ
(A) 1984
(B) 1986
(C) 1994
(D) 1996

Show Answer/Hide

Answer – (D)

128. ओजोन परत का अधिकतम हास निम्न में से किस पर हुआ है?
(A) भूमध्यरेखा
(B) उत्तरी ध्रुव
(C) दक्षिणी ध्रुव
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

129. निम्नलिखित में से कौन सा गंभीर जल असंतुलन का कारण नहीं होगा
(A) भूमिगत जल स्तर रिचार्ज करने में विफलता
(B) अनियंत्रित शहरीकरण
(C) दोषरहित जल संरचना
(D) पानी का अत्यधिक दोहन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

130. वाइल्डलाइफ इस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (डल्यू. आइ. आइ.) कहाँ स्थित है?
(A) अहमदाबाद
(B) नई दिल्ली
(C) कोयम्बटूर
(D) देहरादून

Show Answer/Hide

Answer – (D)

131. पंकज अपने छात्रों को यह सुझाव देना चाहता है। कि कैसे एक व्यक्ति पर्यावरण संरक्षण में सर्वोत्तम तरीके से योगदान दे सकता है। उसका सबसे अच्छा सुझाव होगा
(A) यात्रा के लिए सार्वजनिक परिवहन प्रणाली का उपयोग करें।
(B) निजी वाहन जैसे कार, स्कूटर आदि न रखना।
(C) बार-बार घर से बाहर जाने से बचें।
(D) निजी वाहन के इंजन की नियमित रूप से जाँच करें।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

132. मानवीय गतिविधियाँ, जो पृथ्वी पर जलवायु परिवर्तन के लिए जिम्मेदार हैं, वे हैं –
(A) एयरोसोल कैन का उपयोग

(B) कृषि क्रियाकलाप
(C) वनों को जलाना
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

133. केंचुआ किसान का मित्र माना जाता है। निम्न में से उसके लिए सही कारण चुनें –
1. केंचुएट मृत पत्तियों और पौधों को खाते हैं और उनकी पातन मिट्टी को उर्वरा बनाती है।
2. केंचुए खरपतवार खाते हैं और मुख्य फसल को बचाते हैं।
3. केंचुए नीचे की खुदाई कर मिट्टी को नरम करते हैं।
4. केंचुए की खुदाई, हवा और पानी मिट्टी में आसानी से पहुंचाती है।
(A) 1, 2, 3
(B) 1, 3, 4
(C) 1 और 3 केवल
(D) 2, 3, 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

134. निम्नलिखित में से कौन बायोडीजल उत्पन्न करने के लिए जाना जाता है?
(A) कॉपर लीफ
(B) जैट्रोफा
(C) कैडलनट ट्री
(D) सर्पगंधा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

135. यह सवाल पूछने पर “अगर एक महीने तक बिजली नहीं मिली तो हमारा जीवन कैसे प्रभावित होगा?” का उद्देश्य है
(A) विवेकपूर्ण ढंग से बिजली का उपयोग करने हेतु छात्रों को संवेदनशील बनाना
(B) बिजली के स्रोत पर छात्रों का आकलन करना
(C) छात्रों के कल्पनाशीलता और सोच कौशल को बढ़ावा देना
(D) सामान्य जागरूकता पर छात्रों का आकलन करना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

UTET Exam 2021 Paper – 1 (Child Development and Pedagogy) (Official Answer Key)

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE – Uttarakhand Board of School Education) द्वारा 24 मार्च 2021 को UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) की परीक्षा का आयोजन किया गया। UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Exam 2021 Paper 1 – बाल विकास एवं शिक्षण विज्ञान की उत्तरकुंजी (Child Development and Pedagogy Part Official Answer Key).

UBSE (Uttarakhand Board of School Education) Conduct the UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) 2021 Exam held on 24 March 2021. Here UTET Paper 1 Child Development and Pedagogy Subject Paper with Answer Key.

UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Primary Level
(Class 1 to Class 5)

Exam :−  UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test)
Part :−  बाल विकास एवं शिक्षण विज्ञान (Child Development and Pedagogy)
Organized
by : UBSE

Number of Question : 30
SET – B

Exam Date :– 24th March 2021

UTET Primary Level Paper  Link
UTET Exam 2021 – Paper – 1 (Child Development and Pedagogy)  Click Here
UTET Exam 2021 – Paper – 1 (Language – I : Hindi)  Click Here
UTET Exam 2021 – Paper – 1 (Language – II : Hindi)  Click Here
UTET Exam 2021 – Paper – 1 (Language – I : English)  Click Here
UTET Exam 2021 – Paper – 1 (Language – II : English)  Click Here
UTET Exam 2021 – Paper – 1 (Environmental Studies)  Click Here

UTET Exam 2021 Paper – 1 (Primary Level)
भाग – I – बाल विकास और शिक्षा-शास्त्र
(
Part – I – Child Development and Pedagogy)

1. श्रवण बाधितों के लिए कक्षा-कक्ष व्यवस्था का कौन सा आकार सबसे ज्यादा प्रभावशाली है?
(A) वृत्ताकार
(B) अर्ध वृत्ताकार
(C) आयताकार
(D) वर्गाकार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. कौन सी अधिगम विशेषता मानसिक मन्द बालक की नहीं है?
(A) धीमी गति से सीखना
(B) शीघ्र भूलना
(C) अनुकरण से सीखना
(D) सामान्यीकरण की क्षमता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. दृष्टि बाधितों के लिए एकीकृत शिक्षा का उद्देश्य है
(A) सामाजिक एकीकरण
(B) सामाजिक मान्यता
(C) (A) व (B) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. एक बालक किसी कहानी के अनेक शीर्षक बताता है। उसमें योग्यता है –
(A) वैचारिक प्रवाह की
(B) अभिव्यक्ति प्रवाह की
(C) साहचर्य प्रवाह की
(D) शब्द प्रवाह की

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. डिसफेजिया है –
(A) लेखन में समस्या
(B) पठन में समस्या
(C) गणना में समस्या
(D) भाषायी असामान्यता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. ‘संज्ञान’ जानने की प्रक्रिया है जिसमें सम्मिलित नहीं है
(A) सोचना
(B) समझना
(C) शेखी बघारना
(D) समस्या समाधान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. निम्नलिखित में से कौन सा सिद्धान्त संज्ञानात्मक विकास की चार प्रमुख अवस्थाओं का प्रतिपादन करता है?
(A) पियाजे का संज्ञानात्मक विकास का सिद्धान्त।
(B) वायगॉट्स्की का सामाजिक विकास का सिद्धान्त।
(C) कोहलबर्ग का संज्ञानात्मक विकास का सिद्धान्त।
(D) बैन्ड्ररा का सामाजिक सीखने का सिद्धान्त।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. कौन सी निम्नांकित गतिविधि स्थानिक बुद्धि से सम्बन्धित है?
(A) मौखिक अनुनय
(B) एक जटिल उपकरण को इकट्ठा करना।
(C) परिकल्पना का विकास तथा परीक्षण।
(D) भाँप लेना कि कब विनम्र होना है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. मन्द-बुद्धि बालकों हेतु कौन सी अभिप्रेरण प्रविधि अधिक उपयोगी होगी?
(A) पुरस्कार एवं प्रशंसा
(B) दण्ड
(C) निन्दा
(D) चुनौती

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. निम्नलिखित विशेषताओं में से कौन सी विशिष्ट बालकों की विशेषता नहीं है?
(A) वे अपनी आयु के अधिकांश बच्चों से अधिक जल्दी व स्वतंत्र रूप से सीखते हैं?
(B) उनका शब्दकोश अधिक विकसित होता है तथा उनके पढ़ने व लिखने के कौशल अधिक उच्चत होते है।
(C) वे स्वयं को सामान्य उपलब्धि के मानकों से ऊपर नहीं रखते हैं।
(D) वे चुनौतीपूर्ण व कठिन कार्यों में बहुत अभिप्रेरित रहते है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. निम्नलिखित में से कौन शिक्षण कौशलों की विशेषता नहीं है।
(A) शिक्षण कौशल शिक्षक क्रियाओं अथवा व्यवहारों से सम्बन्धित होते हैं।
(B) शिक्षण कौशल छात्रों के सीखने में सहायता एवं सुगमता प्रदान करते हैं।
(C) शिक्षण कौशल कक्षा शिक्षण व्यवहार की सभी इकाइयों से सम्बन्धित होते हैं।
(D) शिक्षण कौशल शैक्षिक विशिष्ट उद्देश्यों को प्राप्त करने में सहायक होते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. निम्नलिखित में से कौन सा कथन शिक्षण की प्रकृति की सटीक व्याख्या नहीं करता है?
(A) शिक्षण एक अंतःक्रिया है।
(B) शिक्षण कला और विज्ञान दोनों ही है।
(C) शिक्षण एक विकासात्मक प्रक्रिया है।
(D) शिक्षण केवल शिक्षक के लिए ही उपयोगी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन अधिगम को स्पष्ट रूप से परिभाषित करता है?
(A) अधिगम प्रक्रिया तथा परिणाम है।
(B) अधिगम एक सतत् प्रक्रिया है।
(C) अधिगम व्यवहार परिवर्तन की प्रक्रिया है।
(D) उपरोक्त सभी।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. निम्नलिखित में से कौन-सी शिक्षण विधि नहीं है?
(A) प्रश्नोत्तर विधि
(B) साक्षात्कार विधि
(C) ब्रेन स्टॉमिंग विधि
(D) अन्वेषण विधि

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. निम्नलिखित में से शिक्षण के सूत्र कौन से है।
1. हात से अज्ञात की ओर।
2. स्थूल से सूक्ष्म की ओर।
3. सरल से जटिल की ओर।
4. पूर्ण से अंश की ओर।
(A) (1) और (3)
(B) (1) और (4)
(C) (2), (3), (4)
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

error: Content is protected !!